भारत सरकार देने जा रही e-Passport की बड़ी सुविधा, जानिये क्या है e-Passport

नमस्कार दोस्तों. भारत सरकार साल 2021 से जारी करेगी e-Passport. जिसमें इलेक्ट्रानिक माइक्रोप्रोसेसर लगा हुवा होगा. सरकार ने इसका ट्रायल पूरा कर लिया है भारत सरकार ने 1 घंटे के अन्दर 20,000 e-passport जारी करने का ट्रायल पूरा कर लिया है.

सरकार ई-पासपोर्ट जारी करने के लिए एजेंसी की लेगी मदद 

इसके लिए IT Infrastructure विकसित करेगी. E-पासपोर्ट के लिए दिल्ली और चेन्नई में डेडिकेटेट यूनिट जगाई जायेगी. जहां से हर घंटे 10 हजार से 20 हजार e-Passport बनांए जायेंगे.

इस प्रोजेक्ट के लिए National Information Center (NIT) ने विदेश मंत्रालय को प्रपोजल रिकवेस्ट भेजा है जिसमें IT इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए एक एजेंसी को चुनने के लिए कहा गया है. इस समय में भारत सरकार बुकलेट की आधार पर पासपोर्ट जारी करता है.

जिसमें यात्रा विवरण की जानकारी होती है इन पासपोर्ट में भी  सुरक्षा के काफी इंतजाम होते है, इसके बाद भी हमारे सामने नकली पासपोर्ट की सूचनाये आती रहती है.

यह भी पढ़ें:MP Balram Talab Yojana से किसानो को मिलेगी आर्थिक मदद

दो तरीकों से बनता है Passport

अगर आपको पासपोर्ट बनवाना है तो आपके पास सबसे आसान तरीका ऑनलाइन का ही होता है अगर आपको ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाना है तो आपको इन दस्तावेजो की होगी जरूरत? जानिए कौन से है ये दस्तावेज़.

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. वोटर कार्ड
  4. जन्म प्रमाण पत्र 
  5. 10 की मार्कशीट 
यह भी पढ़ें:PM स्वनिधि योजना क्या है और इस योजना का कैसे मिलेगा लाभ

Online Apply

  • अगर आप ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करना चाहते है तो आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपको register now के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको अपना नजदीकी पासपोर्ट केद्र ऑफिस सेलेक्ट करना होगा.
  • फिर आपको पूछी गयी जाकारी को सही -सही भरना होगा जैसे- DOB, Login id, Password आदि फिर उसे सबमिट कर दें.
  • जैसे ही आप submit करेंगे तो आपके ईमेल पर एक conformation Email आ जायेगा.
  • इस ईमेल में लिंक पर क्लिक करने ये activate हो जाएगा.
  • इसमें आपसे ईमेल id पूछेगा और एक सन्देश दोबारा आएगा की क्या आपका activation सफल हो गया है.
  • फी आप पासपोर्ट कार्यालय में निर्धारित समय और तारीख पर पहुँच जाएँ आपको क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यलय(RPO)समय से 15 मिनट पहले पहुँच जाना चाहिए और निरधारित काउंटर पर शुल्क जमा कर देनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:अब आप आसानी से बदलवा सकेंगे Aadhaar Card में घर का पता, जानिए कैसे?

Offline Apply

  • अगर आप ऑफलाइन बनवाना चाहते है तो आपको नजदीकी पासपोर्ट कार्यालय में जाना होगा और वहां पर जाकर पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना होगा.
यह भी पढ़ें:IFFCO BAZAR क्या है और इसमें कैसे करें अप्लाई?

ऑफलाइन पासपोर्ट बनवाने के लिए फीस क्या लगेगी.

  1. 10 साल की वैधता वाली नए पासपोर्ट (36 पृष्ठों वाली) 15 से 18 साल के नाबालिगो सहित जो 10 साल की पूर्ण वैधता वाली पासपोर्ट लेना चाहते हो तो आपको 1500 रूपये फीस लगेगी.
  2. 10 साल की वैधता वाली पासपोर्ट (60 पृष्ठों वाली) की फीस 2000 रूपये .
  3. नाबालिग (18 वर्ष से कम) के लिये 5 वर्ष की वैधता या नाबालिग के 18 वर्ष होने तक, जो भी पहले हो, के लिए नया पासपोर्ट की फीस 1000 रूपये .
  4. पासपोर्ट खो जाने, क्षतिग्रस्त होने या चोरी हो जानेपर डुप्लीकेट पासपोर्ट (36 पृष्ठ) जारी कराने हेतु, फीस 3000 रूपये.
  5. पासपोर्ट खो जाने, क्षतिग्रस्त होने या चोरी हो जाने पर डुप्लीकेट पासपोर्ट (60 पृष्ठ) जारी कराने हेतु, 3500 रूपये.
  6. पुलिस का मंजूरी प्रमाण पत्र/ ईसीएनआर/ अतिरिक्त अनुमोदन हेतु, 500 रूपये.
  7. नाम, पता, जन्मतिथि, जन्म स्थान, चेहरे, पति या पत्नी के नाम, माता-पिता/ कानूनी अभिभावक के नाम में परिवर्तन की स्तिथि हेतु, 1500 रूपये.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube