मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

How to apply for a Mudra loan online?

नमस्कार दोस्तों. आज हम बात करने वाले है कि Mudra Loan  कैसे ले सकते है अगर आप कोई कारोबार चालू करना चाहते है तो भारत सरकार आपके लिए सस्ते लोन की सुविधा दे रही है. सरकार युवाओं को अपना कारोबार चालू करने के लिए Pradhanmantri Mudra Loan (PMMY) के अंन्तर्गत 10 लाख रूपये तक का लोन दे रही है.

Types of Mudra Loans

  1. शिशु लोन- इसके तहत आप अपने बिजनेस की शुरुआत के लिए 50,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं.
  2.  किशोर लोन- इसके तहत लाभार्थी 50,000 से 5 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
  3. तरुण लोन- इस कैटेगरी में लोगों को 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है.
यह भी पढ़ें:Pollution Certificate क्या है और इसे कैसे बनवाएं?

Types of business that can avail of MUDRA loan

  • ट्रकों के मालिक
  • मरम्मत की दुकानें
  • माइक्रो उद्योग
  • सर्विस सेक्टर की कंपनियां
  • पार्टनरशिप
  • सेल्फ-प्रोपराइटर
  • माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग फर्म्स
  • विक्रेता (फल और सब्जियां)
  • खाने से संबंधितव्यवसाय
यह भी पढ़ें:आयुष्मान भारत योजना 2020 की नयी लिस्ट जारी

Documents required to apply Mudra Loan

  • बिज़नस पते का प्रमाण
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • बिज़नस प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मशीनरी आदि की जानकारी
यह भी पढ़ें:राशन कार्ड शिकायत ऑनलाइन कैसे करें?

How to apply for Mudra loan online

जो लोग इस योजना के अंन्तर्गत लोन लेना चाहते है तो वह लिस्टेड 29 बैंकों की किसी भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. ये बैंक ग्रामीण, सार्वजनिक और प्राइवेट सेक्टर क्षेत्र के बैंकों में शामिल हैं. लोग आधिकारिक वेबसाइट से भी ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं

आवेदक को एक लोन फार्म भरना है, चाहे वह किसी भी लोन योजना के लिए हो. लोन देने वाले बैंक में से किसी भी वेबसाइट से यह लोन फार्म डाउनलोड कर लें.

Mudra Loan आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बहुत सुविधाजनक है, क्योंकि इससे बैंक जाने, लाइन में इंतजार करने की परेशानी से राहत मिलेगी. Mudra Loan ऑनलाइन अप्लाई करने के यह है तरीके?

  1. लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
  2. लोन एप्लीकेशन फॉर्म में सही जानकारी भरें.
  3. किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक में जाएं.
  4. बैंक की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें.
  5. जिसके बाद लोन पास हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:Voter ID Card ऑनलाइन कैसे करे अप्लाई?

How to apply for MUDRA loan

इस योजना के अंन्तर्गत 29 बैंक लिस्ट में शामिल है, इनमे से किसी भी बैंक में आप आवेदन कर सकते है.

  • आवेदक को अपने निकटतम कमर्शियलय प्राइवेट बैंक में जाएं.
  • बिज़नस प्लान को सामने रखें.
  • सही ढंग से भरा हुआ लोन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें.
  • जमा किए जाने वाले अतिरिक्त दस्तावेज- पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, कंपनी का पता प्रमाण, कंपनी पहचान प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, बैलेंस शीट, टैक्सरिटर्न, पिछले तीन वर्षों के GST रिटर्न, और अन्य मशीनरी जानकारी.
  • बैंक द्वारा आगे की सभी औपचारिकताओं और प्रक्रियाओं को पूरा करें.
  • प्रस्तुत दस्तावेजों को वैरीफाई किया जाएगा.
  • जिसके बाद लोन स्वीकृत हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:How to create Gmail Account in Mobile Phone “Gmail id kaise banaye”hindi me

Helpful points while filling the form

हर लोन  एप्लिकेशन फॉर्म के टॉप पर लोन के प्रकार का नाम होगा, शिशु लोन के लिए फॉर्म अलग है, जबकि तरुण और किशोर लोन के लिए फॉर्म एक ही है.

  1. बैंक और शाखा का नाम जहाँ से लोन लेना चाहते हैं.
  2. आवेदक का नाम सही और स्पष्ट रूप से भरें.
  3. यदि पूछा जाए तो आवेदक के पिता / माता का नाम भरें.
  4. मोबाइल नंबर और पते जैसी संपर्क की जानकारी दर्ज करें.
  5. धर्म और राष्ट्रीयता की भी जानकारी दर्ज करें.
  6. आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करें.
  7. व्यवसाय स्थापित करने के लिए अनुमानित खर्च की जानकारी दर्ज करें.
  8. कंपनी द्वारा किए गए व्यापार की हर जानकारी, उनकी वर्तमान बिक्री और निकट भविष्य में उनकी संभावित बिक्री.
  9. इस फॉर्म में दी गई जानकारी को वैरीफाई करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें, यह मूल रूप से कंपनी को अंतिम निर्णय लेने में सहायता करता है.
  10. OBC, SC / ST श्रेणियों के तहत आने वाले आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा.
  11. यदि किसी ने पहले लोन के लिए आवेदन किया है, तो उसे लोन के प्रकार,राशि क्रेडिट और लोन एकाउंट के विवरण का उल्लेख करना होगा.
  12. दो पासपोर्ट फोटो लगाएं.
यह भी पढ़ें:किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ कैसे पायें, जानिए कैसे ?

Time for repayment of Mudra loan

आवेदकों को 5 साल की समयवधि के लोन राशी प्राप्त होगी और इन वर्षो के दौरान आवेदक को लोन राशि का भुगतान EMI के रूप में बैंक को करना होगा.आवेदक को किस्तों का भुगतान करना मुश्किल नहीं होगा क्योंकि इस की ब्याज़ दरें काफी कम हैं.

इस प्रकार, MUDRA लोन उन्हें अपने दैनिक दिनचर्या और फाइनेंस में अधिक तनाव और परेशानी दिए बिना अपने व्यवसाय को विकसित करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें:ग्राम उजाला योजना के तहत मात्र 10 रुपए में मिलेगा LED बल्ब

Banks Under Mudra Loan Scheme

इलाहाबाद बैंक आंध्रा बैंक एक्सिस बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ इंडिया Bank of महाराष्ट्र केनरा बैंक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
कॉरपोरेशन बैंक देना बैंक फेडरल बैंक HDFC बैंक
ICICI बैंक IDBI बैंक इंडियन बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक
 J&K बैंक  कर्नाटक बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
पंजाब एंड सिंध बैंक पंजाब नेशनल बैंक सारस्वत बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
सिंडिकेट बैंक तमिलनाडु मर्सेंटाइल बैंक UCO बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube