What is Digital Rupee Explain in Hindi :
Digital Rupee Kya Hai in Hindi : दोस्तों आज दिनांक 1 दिसंबर को आरबीआई यानी की रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा देश के डिजिटल रूपये को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर आम नागरिकों के लिए पहली खेप को लॉन्च कर दिया गया है! लेकिन आम जनता के मन में इसे लेकर काफी सवाल हैं जैसे की इसका इस्तेमाल क्या होगा! कैसे लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे! और कैसे लोग डिजिटल करेंसी को खर्च कर सकेंगे!
ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में देश की सबसे बड़ी और देश के अन्य बैंकों को रेगुलेट करने वाली बैंक RBI नें अपना खुद का डिजिटल रुपया लॉन्च किया है! हालांकि अभी इसे पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया है! इसलिए वर्तमान में सिर्फ सेलेक्टेड बैंक और शहरों में ही इसे मंजूरी दी गयी है! बाद में इसे अन्य बैंकों और शहरों के लिए भी शुरू किया जाएगा!
1 नवम्बर को इसका होलसेल सेगमेंट लॉन्च किया गया था! और आज दिनांक 1 दिसंबर को आम नागरिकों के लिए इसका पहला सेगमेंट लॉन्च कर दिया गया है! फिरहाल इसे जिन शहरों के लिए शुरू किया जाना है उनके नाम हैं- मुंबई, नई दिल्ली, बैंगलूरू, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, इंदौर, कोच्ची, हैदराबाद, लखनऊ, पटना, शिमला है!
इसके अलावा शुरूआती दौर में इसे जिन बैंकों द्वारा शुरूआत में इसे शुरू किया जाना है! उनके नाम इस प्रकार से हैं –
- Bank Name State Bank Of India
- ICICI Bank
- Yes Bank
- IDFC First Bank
- Bank Of Baroda
- Union Bank Of India
- HDFC Bank
- Kotak Mahindra Bank
यह भी पढ़ें : मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
e₹-R: Retail #DigitalRupee
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) November 30, 2022
1st Pilot by @RBI
🔹Phased implementation strategy
🔹Closed user groups of customers & merchants#AmritMahotsav pic.twitter.com/appODKQeoJ
Digital Rupee Kya Hai in Hindi :
जहाँ तक बात डिजिटल रूपये की है तो यह फिजिकल रूपये का ही एक प्रकार है! सिर्फ डिजिटल फॉर्म में होने के नाते इसे डिजिटल रूपये और डिजिटल करेंसी का नाम दिया गया है! यह बिलकुल उसी मूल्य वर्ग में होगा जिस मूल्य वर्ग में आप फिजिकल नोटों और सिक्कों को देखते हैं! इसे बैंक द्वारा जारी ऐप के माध्यम से जारी किया जाएगा! जिसे आप अपने ई-डिजिटल वॉलेट में स्टोर अथवा ऐड कर सकेंगे!
Uses Of Digital Currency/Rupee :
How To Use Digital Rupee : डिजिटल रूपये का इस्तेमाल कैसे करें : सभी लोगों के मन में यह सवाल है! की डिजिटल रूपये का इस्तेमाल कैसे करें ? तो हम आपको यह बताने जा रहे हैं की कैसे आप डिजिटल रूपये यानी की डिजिटल करेंसी उपयोग कर सकते हैं! ई-रुपया डिजिटल टोकन के रूप में होगा! इसका इस्तेमाल पर्सन टू मर्चेंट और पर्सन टू पर्सन दोनों ही रूपों में किया जा सकेगा!
जनरल परपज यानी की सामान्य उपयोग और बिज़नेस परपज दोनों ही तरह से इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा! बैंकों द्वारा इस जारी किया जाएगा! लोग इसे अपने डिजिटल वॉलेट में स्टोर कर सकेंगे! और इसकी सहायता से लेन-देन भी कर सकेंगे! वर्तमान में देश में जिस मूल्य वर्ग में फिजिकल रुपयों जैसे की सिक्के और नोटों को जारी किया जाता है! इसे भी ठीक उसी मूल्यवर्ग में जारी किया जाएगा!
Benefits Of Digital Rupee/Currency :
देश के अन्दर देश की अपनी खुद की पहली डिजिटल करेंसी के लॉन्च हो जाने से कई फ़ायदे होंगे! डिजिटल करेंसी/रूपये के कई फायदे हैं! जिनके बारे में अब हम आपको बताने जा रहे हैं :
- इसका पहला फायदा यह होगा की इससे देश की डिजिटल इकॉनमी की ग्रोथ होगी! इसके साथ ही साथ देश की अर्थव्यवस्था को ऊँचा उठाने में यह सहायक होगा!
- फिजिकल करेंसी को जारी करने में आने वाले खर्च में कमी आ सकेगी! क्योंकि यह पूरी तरह से डिजिटल होगा! हालांकि इसे लोगों के बीच पूरी तरह से आने में और भुगतान का अल्टरनेट माध्यम बनने में कुछ समय जरुर लग सकता है!
- पर्सन टू पर्सन और पर्सन टू मर्चेन्ट इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा! यानि की इससे यह बात साफ़ है! की न सिर्फ बिज़नेस के उदेश्यों बल्कि व्यक्तिगत उद्देश्यों के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा!
- भविष्य में इसे अन्य करेंसियों से एक्सचेंज भी किया जा सकेगा! इसके अलावा यह फिजिकल करेंसी में परिवर्तनीय भी होगा!
- फिजिकल करेंसी कुछ समय बाद कटने-फटने और गलने लगती है ! लेकिन डिजिटल करेंसी में आपको ये नुकसान देखने को नहीं मिलेंगे!
डिजिटल रुपया कैसे खरीद सकते हैं ?
डिजिटल रुपया कैसे खरीदें ? आपकी जानकारी के लिए बता दें की डिजिटल रुपया कोई क्रिप्टोकरेंसी नहीं है! जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं! यह भुगतान का माध्यम है जैसे आप फिजिकल करेंसी जैसे की नोटों और सिक्कों को खरीदते नहीं है! बल्कि इनकी सहायता से आप व्यक्तिगत और व्यावसायिक भुगतान लेन-देन इत्यादि कार्यों को करते हैं! और भविष्य में अपनी आवश्यकता और जरुरत के लिए स्टोर करके रखते हैं!
ठीक यही सारे काम आप डिजिटल करेंसी की सहायता से भी कर सकेंगे! इस प्रकार आपको यह समझ आ गया होगा की इसे आप खरीद नहीं सकते हैं! क्योकि यह नोटों और सिक्कों की भाँती ही भुगतान का एक माध्यम है! इसकी वैल्यू फिजिकल करेंसी की ही वैल्यू के ही बराबर होगी!
Post Conclusion (Digital Rupee Kya Hai) :
इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की Digital Rupee Kya Hai, और कैसे आप डिजिटल रूपये का इस्तेमाल कर सकते हैं! के बारे में पूरी जानकारी और प्रोसेस को बताया है! इसके साथ ही साथ हमने आपको डिजिटल रूपये के फायदे यानी की बेनेफिट्स के बारे में भी बताया है! जिससे की आप आसानी से डिजिटल रूपये के फायदों को जान सकें! इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है! तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!