Indane Gas online बुक करें पायें ऑफर, बुकिंग प्रोसेस जाने,

Indane गैस भारत में सबसे लोकप्रिय गैस प्रदाताओं में से एक है! इंडेन गैस सिलेंडर की बुकिंग गैस एजेंसी, एसएमएस, फोन नंबर, मोबाइल एप और ऑनलाइन के जरिए उपलब्ध है! Indane सिलेंडर की बुकिंग के लिए आवेदक गैस नंबर पर जा सकता है! या, वे इंडेन सिलेंडर बुक करने के लिए इंटरनेट या फोन नंबर का उपयोग कर सकते हैं! इंडेन गैस फोन नंबर का उपयोग सिलेंडर बुकिंग और स्थिति की जांच के लिए भी किया जा सकता है! आवेदक उन्हें प्रदान की जाने वाली सब्सिडी की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं! यहां इस लेख में, हम चर्चा करेंगे की है कि फोन नंबरों के माध्यम से Indane गैस ऑनलाइन कैसे बुक करें और सब्सिडी की स्थिति की जांच करें!

Indane Gas Online Booking Update

यहाँ पर हम आपको online गैस cylendar Book करने क्या फायदे होते हैं! क्या प्रोसेस होती है! घर पर cylendar की डिलेवरी के लिए आपको कुछ बिन्दुओं को फॉलो करना होगा!

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! इसके लिए आप दी गयी लिंक पर क्लिक कर सकते हैं! Official Website 
  • होम पेज पर आपको online का ऑप्शन चुनना है!

  • अब आपके सामने पॉपप टैब आएगी इसमें आपको अपनी रजिस्टर इ-मेल और मोबाइल नंबर फिल करना है!
  • और पासवर्ड को भरना है!
  • आपके पास कन्फर्म का एक msg आएगा! confermation के बाद आपका गैस रिफिल की बुकिंग कम्पलीट हो जाएगी!
  • इस तरह आपकी गैस की online बुकिंग हो जाएगी!इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक msg आएगा जिसमें एक कोड दिया होगा!
  • यह कोड आपको गैस cylendar की डिलेवरी के वक़्त काम आएगा!
  • गैस डेलिवरी के समय ग्राहक cash और online दोनों तरीकों से पेमेंट कर सकता है!

How to Book A Gas Cylendar Through A SMS

भारत में  Indane गैस कंपनी की तरफ से एक साधारण सा नंबर उपलब्ध कराया जाता है! इस नंबर का प्रयोग करके sms के माध्यम आप Indane गैस को रिफिल करा सकते हैं!

  • इसके लिए आपको मोबाइल की आवश्यकता होगी और मोबाइल msg एप्प में जाना होगा!
  • खाली जगह में indane की तरफ से प्राप्त नंबर को भरना है!
  • 16 अंकों का उपभोक्ता id नंबर,स्थान और UID पैन के अन्तोम 4 अंक को अथवा 16 अंको का नंबर स्पेस SV सदस्यता बावचर के अंतिम 4 अंक प्रदान करें!
  • यह msg आपको रजिस्टर्ड नंबर पर भेजें!
  • इस तरह msg के माध्यम से आके cylendar की बुकिंग हो जाएँगे!
  • डिलेवरी के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक कन्फर्म का msg आएगा!
  • इस msg में आपके cylendar का ammount और डिलेवरी का टाइम दिया होता है!
  • इस msg का प्रयोग गैस cylendar की डिलेवरी के वक़्त काम आता है!

मोबाइल एप्प के माध्यम से कैसे बुक करें Indane cylendar 

  • Indane cylendar की बुकिंग के लिए Google PlayStore ने मोबाइल एप्प की सुविधा दी हुई है!
  • यह एप्प गैस cylendar की online की बुकिंग के लिए तैयार किया गया है!
  • यह एप्प व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से download कर सकते हैं!
  • इसमें आपको यूजर नाम, ईमेल और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा!
  • इस application में cylendar की online बुकिंग, स्टेटस और सब्सिडी आदि का पता किया जा सकता है!
  • application में लॉग इन होने के बाद online बुकिंग पर क्लिक करना होगा!
  • पॉपप आएगा जिसमें उपभोक्ता id और कंफ़र्म के लिए पूंछेगा! आपको यह msg कंफ़र्म करना है!

What is indane Gas Connection Subsidy

सरकार घरेलू कामो के लिए कुछ गैस cylendar बहुत ही रियायती दर पर उपलब्ध कराती है!इसके लिए सिलेंडर की डिलीवरी के बाद सब्सिडी की राशि बैंक खाते में भेजी जाती है! सरकार द्वारा सीधे खाताधारक को पैसा ट्रांसफर किया जाता है! Indane गैस सब्सिडी राशि और स्थिति की जाँच करने की प्रक्रिया नीचे बताएँगे! Inadne गैस के लिए सब्सिडी की जांच कर सकते है!

  • ग्राहक को इसके लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • होम पेज पर एक My LPG का ऑप्शन दिया होगा! इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • इसमें एक पॉपप चेक स्टेटस नाम से एक ने विकल्प आया है!
  • बैंक में आने वाली सब्सिडी की राशि को दो तरीको से चेक किया जा सकता है!
  • आवेदक का आधार कार्ड वितरक LPG Id या Consumer संख्या के नाम का करा सकते हैं!
  • साथ साथ उपभोक्ता का प्रयोग उपभोक्ता संख्या वितरक संख्या के माध्यम से किया जाता है!
  • यह बैंक में सब्सिडी वाली राशि के हस्तानान्तरण कीस्थिति को दिखायेगा!

Indane Gas Cylendar Online Payment 

ग्राहक cylendar की डेलिवरी के समय online पेमेंट भी कर सकते हैं! एप्प में online पेमेंट का ऑप्शन दिया हुवा है! online पेमेंट की सुविधा सुरक्षित और सही होती है! Indane गैस के online पेमेंट करने के तरीके नीचे बताये गए हैं!

  • online पेमेंट के ऑप्शन में जाएँ!
  • Make Payment के ऑप्शन को चुने!
  • अब अपने नेट बैंकिंग की detail अथवा कार्ड नंबर आदि को लिखें!
  • जिस नंबर या बैंक में पेमेंट करना है उसकी detail भरें!
  • कितना पय्मेत करना है वो लिखें
  • अब पे के ऑप्शन पर टैब करें! तत्पश्चात आपके बैंक में रजिस्टर नंबर पर OTP आएगा इसको वेरिफाई करें! verify करने के बाद आपके बैंक से पेमेंट हो जाएगा !
  • पेमेंट पेज को रिफ्रेश या बंद न करें! आपका पेमेंट कम्पलीट हो जाएगा !
  • भविष्य के इसे reciept को download करके रख सकते हैं!

What is the Procedure to Change Registerd Mobile Number Online

  • सबसे पहले Indane Gas की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ!
  • होम पेज पर online Service के ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • इसके लिए आपको यूजरनाम और पासवर्ड से लॉग इन करना है!
  • लॉग इन होने के बाद आपको edit Profile पर क्लिक करना है!
  • यहाँ पर अपनी दी हुई detail ईमेल,मोबाइल नंबर, नाम, पता आदि
  • अब यहाँ change exiting नंबर पर क्लिक करना है और नया नंबर इंटर करना है! आपके पास एक OTP आएगा जिसमें आपको कन्फर्म करना है की आपका मोबाइल नंबर change हो गया है!
  • सारी detail लिखने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें!

नया connection लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Indane का नया Connection लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी है!

  • आधार कार्ड जरूरी है
  • राशन कार्ड या फिर कोई वैद्य id प्रूफ
  • उपभोक्ता प्रूफ या
  • बिजली बिल की कॉपी
  • employe certificate
  • वोटर id कार्ड या पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

How To Apply for New Indane Connection 

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! direct लिंक के लिए Click Here
  • होम पेज पर आपको एक ऑप्शन New Indane Connection का मिल जाएगा! उस पर क्लिक करें!
  • यह ऑप्शन आपको दुसरे कॉलम में मिल जाएगा! उस लिंक पर क्लिक करें!
  • आपको नया पेज मिलेगा! जिसमें नए कनेक्शन से सम्बंधित जानकरी दी होगी!
  • register के बटन पर क्लिक करें! आपको अकाउंट creat करना होगा!
  • इसमें आपको मांगी गयी detail को भरना होगा! और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है!
  • यह मोबाइल नंबर का उपयोग करके उम्मीदवार को पंजीकृत करेगा!
  • ग्राहक लॉगिन पर क्लिक करें सभी विवरण प्रदान करें!
  • दस्तावेज़ अपलोड करें और गैस कनेक्शन बुकिंग सबमिट करें दबाएं!
  • प्रक्रिया पूरी हो, सिलिंडर की राशि सहित सुरक्षा राशि का भुगतान करें!
  • भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम प्रिंट आवेदन पर बुकिंग को अंतिम रूप देने के लिए सिलेंडर दो दिनों में आपको पहुंचा देगा!

पुराने गैस कनेक्शन का ट्रांसफर कैसे कराएं! 

पुराना गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने के लिए आपको अपनी नजदीकी गैस एजेंसी से संपर्क करना होगा! वहां आपको उन्हें बताना होगा कि आपको अपना गैस कनेक्शन ट्रांसफर करना है! फिर आपको अपने निवास का पता और एक पहचान पत्र दिखाना होगा। उसके बाद गैस एजेंसी आपको एनओसी देगी। उस एनओसी के लिए आपको अपनी पुरानी गैस एजेंसी के पास जाना होगा। उस एनओसी के आधार पर वे आपका गैस कनेक्शन नई गैस एजेंसी को ट्रांसफर कर देंगे!

इन्हें भी पढ़ें-परिवार रजिस्टर की नक़ल online कैसे देखें,जाने प्रक्रिया 

Apply किसान सूर्योदय योजना 2021,जाने उद्देश्य और पात्रता

posted by-Ashish yadav