jan dhan yojana benefits| pradhan mantri jan dhan yojana list| pradhan mantri jan dhan yojana form| pm jan dhan yojana sbi account online opening form| jan dhan account online opening| pradhan mantri jan dhan yojana loan online apply| pradhan mantri jan dhan yojana features| jan dhan yojana account limit
प्रधानमंत्री जन-धन योजना क्या है?
प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) वित्तीय समावेशन के लिए एक राष्ट्रीय मिशन है गरीबी दूर करने के लिए भारत सरकार ने वित्तीय समावेशन को बेहद महत्वपूर्ण बताया है। यदि लोग बड़ी संख्या में वित्तीय सेवाओं से वंचित रहेंगे तो यह हमारे देश के विकास में बाधा बनेगा। नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए इस योजना की आवश्यकता थी जिससे सभी इससे होने वाले लाभ और विकास का हिस्सा बन सकें।
विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय Financial inclusion योजना प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) की
घोषणा प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2014 को ऐतिहासिक लाल किले से की थी जिसका शुभारम्भ 28 अगस्त 2014 को
पूरे देश में किया गया। योजना के शुभारम्भ के समय माननीय प्रधानमंत्री जी ने इसे गरीबों की इस vicious circle
से मुक्ति के त्योहार के रूप में मनाने का अवसर बताया।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने एक प्राचीन संस्कृत श्लोक -सुखस्य मूलम धर्मः , धर्मस्य मूलम अर्थः, अर्थस्य मूलम राज्यम का
सन्दर्भ दिया जिसके अनुसार आर्थिक गतिविधियों में लोगों को शामिल करने की ज़िम्मेदारी राज्य की है। माननीय प्रधानमंत्री
जी ने कहा था कि “सरकार ने यह ज़िम्मेदारी उठा ली है”! प्रधानमंत्री जी ने इसके लिए तक़रीबन 7.25 लाख बैंक कर्मचारियों को ईमेल भेजा था जिसमें उन्होंने 7.5 करोड़ बैंक खातों को खोलने के लक्ष्य को प्राप्त करने और वित्तीय अस्पृश्यता को समाप्त करने में मदद करने का आग्रह किया था!
योजना फार्म डाउन लोड लिंक –
Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana (PMJDY)Account Opening Form(English) Link:
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अपना अकाउंट खोलने फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लीक करें –
Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana (PMJDY)Account Opening Form(Hindi) Link:
इसे भी पढ़ें :Paytm first games से पैसे कैसे कमाएं,कैसे करें डाउनलोड:
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अपना अकाउंट खोलने फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लीक करें
प्रधानमंत्री जन-धन योजना से क्या फायदा हैं ?
1.जमा राशि पर ब्याज।
2.एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा।
3.न्यूनतम शेष राशि बनाये रखने की जरुरत नहीं है
4.Rs.30,000 का जीवन बीमा।
5.भारत में कहीं भी पैसे आसानी से भेजने की सुविधा।
6.सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण मिलेगा।
7.छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चात ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
8.पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच।
9.दुर्घटना बीमा, “रुपये” डेबिट कार्ड 45 दिनों में कम-से-कम एक बार इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
10.प्रत्येक परिवार के एक खाते, विशेष कर महिला खाते में Rs.5000/- की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाएगी
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1.आधार कार्ड
2.पहचान पत्र
3.पैन कार्ड,
4.ड्राइविंग लाईसेंस
5.पासपोर्ट
6.नरेगा कार्ड
7.पासपोर्ट साइज फोटो
8.मोबाइल नंबर
9.स्वप्रमाणित निवास प्रमाण पत्र
प्रधानमंत्री जनधन योजना खाता खोलने की पात्रता:
1.भारतीय राष्ट्रीयता का कोई भी व्यक्ति इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए पात्र है।
2.10 वर्ष से ऊपर के नाबालिग भी इस योजना के तहत किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए पात्र है।
3.खाते के प्रबंधन के लिए एक अभिभावक की जरूरत होगी।
4.वह एक RuPay कार्ड के पात्र होंगे, जिससे वह किसी भी एटीएम से 4 बार धन की निकासी कर सकते हैं |
5.वह भारतीय नागरिक जिसके पास नागरिकता सिद्ध करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं है लेकिन बैंक ने जांच के बाद उसे “कम जोखिम” श्रेणी में रखा है, भी इस योजना के अंतर्गत खाता खोल सकता है |
6.किसी भी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्राधिकृत पहचान प्रमाणित व्यक्ति इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए पात्र है।
7.कोई भी व्यक्ति अपने मौजूदा बचत खाते को प्रधानमंत्री जन धन योजना खाते में स्थानांतरित कर के लाभ प्राप्त कर सकता है
प्रधानमंत्री जनधन खाता कैसे खोलें?
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आप किसी भी बैंक शाखा में जा कर आप बैंक के
व्यवसाय प्रतिनिधि Business Correspondent (BC) के यहां अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।
व्यवसाय प्रतिनिधि प्रतेक बैंक में मिल जायेंगे आप इन्हें बैंक मित्र के नाम से जान सकते है ज्यादातर बैंक
अपने बैंक में जनधन योजना का खता बैंक मित्र के जरिए ही खुलवाते हैं।
जन धन अकाउंट खाली होने पर भी निकाल सकते हैं 10,000 तक
जन धन खाते के साथ रूपे कार्ड और खाताधारक को 10,000 रुपये तक की अतिरिक्त सुविधा दी जाती है।
इसका मतलब यह है कि खाते में रकम नहीं होने पर भी खाताधारक 10,000 रुपये तक निकाल सकता है।
खाता खुलने के छह माह बाद यह सुविधा भी उसी को मिलती है, जिसके खाते में परिचालन होता रहता है।
जन धन खाते का बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ?
1.अपने jan dhan account का balance ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आपको PFMS
2.की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
3.ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
4.होम पेज पर आपको Know Your Payment का ऑप्शन दिखाई देगा।
5.आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
6.इसके बाद ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
7.यहा पर आपको अपने बैंक का नाम ,अपना अकाउंट नंबर भरना होगा।
8.यहां आपको दो बार अकाउंट नंबर डालना होगा।
9.अकाउंट नंबर भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा।
10.और फिर आपको सेंड ओटीपी ऑन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर क्लिक करना होगा।
11.इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा फिर आप ओटीपी डालकर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : RBI ने ग्राहक को दी बड़ी छूट, बढ़ा दी kyc की समय सीमा
एक नाबालिग का जनधन योजना खाता कैसे खोलें
हर परिवार के पास एक बैंक बचत खाता हो, इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुभारम्भ 15th
अगस्त 2014 को किया गया था | 10 वर्ष से ऊपर के बच्चे भी इस योजना में खाता खोलने के लिए योग्य हैं |
हालांकि ऐसे खाते के लिए जब तक बच्चा 18 वर्ष का न हो जाए, खाते के संचालन के लिए एक अभिभावक आवश्यक है| यह जनधन खाता संयुक्त खाते के रूप में खोला जाता है |
खाते के संयुक्त धारक नाबालिग एवं उसका एक अभिभावक होता है |कोई लेन-देन दोनों खाताधारकों की सहमति के बिना नहीं किया जाएगा। जब तक बच्चा 18 वर्ष का न हो जाए तब तक के लिएअभिभावक को अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने पड़ते हैं 18 वर्ष की उम्र का होने एवं अपना पहचान प्रमाण देने पर खाता बच्चे के नाम पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा |
जन धन अकाउंट में सरकारी सब्सिडी का भी होगा फायदा
अगर कोई भी खाताधारक पुराने बैलेंस को सही समय पर क्लियर करता है तो इसके लिए उन्हें आगे भी लोन
लेने की सुविधा मिलती रहेगी. बता दें कि अगर आपके जन धन खाते से आपका आधार कार्ड लिंक हैं तो खाताधारक
को सरकारी सब्सिडी स्कीम के तहत डायरेक्ट लाभ मिल सकता है. इसके तहत किसी भी सरकारी सब्सिडी का पैसे उनके खाते में सीधे आएगा.
posted by– Ashish yadav