Pradhanmantri fasal bima yojana में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Pradhanmantri fasal bima yojana: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020 के अंन्तर्गत आपको अपनी फसल का बीमा करवाना होता है. जिससे आपकी फसल में होने वाले नुकसान की भरपाई pradhanmantri fasal bima yojana के अंन्तर्गत हो सके. फसल बीमा योजना फसल में होने वाले निकसान की भरपाई करता है.

Pradhanmantri fasal bima yojana क्या है?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भारतीय कृषि बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के द्वारा चलायी जाती है. और यह किसानो की प्राकृतिक आपदाओं के कारण बर्बाद हुईं फसल का बीमा करती हैअगर किसानो की फसल बर्बाद होती है तो उनके बैंक अकाउंट में सीधे पैसा भेज दिया जाता है.

इस योजना के अंन्तर्गत सरकार 8800 करोड़ रूपये करेगी खर्च 

फसल बीमा योजना के तहत सरकार 8800 करोड़ रूपये खर्च करने की योजना बनायीं है.  PMFBY के अंतर्गत किसानों को खरीफ फसल 2% वा रवि की फसल के लिए 1.5% का भुगतान करते हैं.इस योजना से प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा,बाढ़,ओलावृष्टि अधिकारों से फसल में नुकसान की भरपाई की जाती है.

PMFBY 2020 में फसलें और प्रीमियम

  1. फसल – किसान द्वारा देय बीमा राशि का प्रतिशत
  2. रबी – 1.5%
  3. खरीफ – 2.0%
  4. वार्षिक –  वाणिज्यिक एवं बागवानी फसले 5%

नई या संशोधित Pradhanmantri fasal bima yojana 2020

फसल बीमा योजना के लिए केंद्र सरकार ने नयी गाइडलाइन जारी की है किसानों के खरीफ फसलों की बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 कर दी है.किसान पीएम फसल बीमा योजना का 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जो ऋणी किसान बीमा सुविधा नहीं चाहते हैं ,वह अंतिम तिथि के 7 दिन पूर्व लिखित रूप से अपनी बैंक शाखा को अवश्य सूचित करें. गैर ऋणी किसान सीएससी ,बैंक एजेंट अथवा बीमा पोर्टल पर फसल बीमा स्वयं कर सकते हैं फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों 10 दिन के अंदर PMFBY Application भरना होगा.

Pradhanmantri fasal bima yojana  2020 हाईलाइट्स

  1. योजना का नाम – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  2. ऑनलाइन आवेदन के आरंभ तिथि – ऑनलाइन आवेदन के आरंभ तिथि
  3. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 31 जुलाई 2020 (खरीफ फसल के लिए)
  4. सहायता राशि – 200000 तक का बीमा 
  5. लाभार्थी – किसान
  6. आधिकारिक वेबसाइ – https://pmfby.gov.in

 आवश्यक दस्तावेज(Required documents)

  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. बैंक खाता
  4. किसान का फोटो
  5. यदि किसान ने लीज पर खेती ली है ,तो मालिक के इकरार की फोटो इत्यादि !
  6. किसान द्वारा फसल की बुवाई की तारीख
  7. खसरा और खतौनी नंबर 

pradhanmantri fasal bima yojana के लाभ 

  1. फसल बीमा के अंतर्गत किसानों को खरीफ फसल 2% वा रवि की फसल के लिए 1.5% का भुगतान किया जाएगा.
  2. किसान की फसल मानव के द्वारा नष्ट हुई है तो इसका लाभ नहीं दिया जाएगा.
  3. यदि आप अपने फसल का बीमा कराते हैं , और प्राकृतिक आपदा से आप की फसल का नुकसान होता है तो इसमें लाभ दिया जाता है.
  4. पीएम फसल बीमा योजना में प्राकृतिक आपदाएं ही शामिल है.
  5. किसान की फसल सूखा ,बाढ़ ओलावृष्टि से नष्ट हुई है . तो सरकार इसके लिए मदद करती है

pradhanmantri fasal bima yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://pmfby.gov.in/ पर जाएं
  • फिर आप Farmer Corner Apply for Crop Insurance by yourself पर Guest Former पर क्लिक करें.
  • रजिस्टर होने के बाद आप LOGin करें.
  • अब आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म खुलेगा.
  • फसल बीमा योजना का फॉर्म खुलने के बाद मांगी गई पूरी जानकारी भरकर सबमिट करें.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube