ऐसी ई-मेल पर क्लिक करने से पहले ये जाने कुछ खास बाते नही तो एक क्लीक पड़ेगा काफी महंगा

इस तरह के ई-मेल पर भूलकर भी ना करें क्लिक, वरना पड़ेगा काफी महंगा

नमस्कार दोस्तों सरकारी डीएनए आप सभी का एक बार फिर से बहुत-बहुत स्वागत है आज की पोस्ट में हम बात
करने वाले ई मेल से होने वाले बड़े खतरे के बारे में दोस्तों आज की डेट में हम सभी ई-मेल का यूज़ तो करते ही है
क्या आपको पता है इसके द्वारा आपको कैसे नुकसान पहुचया जा सकता जी हा दोस्तों हम बात कर रहे बढ़ रहे खतरे
के बारे में दोस्तों आपके ई-मेल बॉक्स पर रोजाना कई तरह के मेल आते हैं

इनमें से कुछ तो काम के होते हैं जबकि कुछ फालतू के होते हैं. दोस्तों यहाँ सोचने वाली ये बात है कि ज्यादातर
ई-मेल प्रमोशन और आपको धोखा देने वाले होते हैं. जबकि कुछ ई-मेल ऐसे होते हैं जिन पर क्लिक करते ही
आपका सिस्टम हैक हो जाता है. ऐसे में इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कुछ फर्जी ई-मेल के बारे,
ताकि आप इनसे बचे रहें.

खतरे की घंटी साबित हो सकती है लॉटरी वाले मेल

दोस्तों अगर आपके पास भी कुछ ऐसे ई-मेल आते हैं जिनमें लॉटरी के जरिये लाखों रुपये जीतने का मौका
मिल रहा है तो ऐसे मेल से सावधान रहें. क्योंकि ऐसे में मेल आपको चूना लगा सकते हैं और आपका अकाउंट
भी हैक कर सकते हैं इस तरह के ई-मेल पर क्लिक करने से पहले उसके सब्जेक्ट लाइन को ध्यान से

क्रेडिट कार्ड से जुड़े ई-मेल आते हैं 

आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. लेकिन कई बार ऐसे भी ई-मेल आते हैं जिसमें
लिखा होता है कि आपका क्रेडिट कार्ड बैंक के द्वारा आपके घर पर भेजा जा चुका है. डिलीवरी के लिए इस
फॉर्म को भरें, लेकिन हकीकत यही है कि बैंक कभी भी इस तरह का मेल अपने ग्राहकों को नहीं भेजता.
ध्यान रहे इस तरह के मेल ऐसे लोगों के पास भी आते हैं जिन्होंने कभी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई ही
नहीं किया है.

Request mail

आपके इनबॉक्स या स्पैम में आपसे किसी चीज के लिए अनुरोध के लिए इस तरह की मेल्स आते हैं.
ज्यादातर मेल एनजीओ के नाम से आते हैं. जबकि हकीकत यह है कि शायद ही ऐसे ई-मेल एनजीओ
द्वारा भेजे गए होते हैं. ऐसे में यही बेहतर होगा कि आप इस तरह के किसी भी ई-मेल पर झट से
क्लिक ना करें. ऐसे ई-मेल को या तो इन-बॉक्स में पड़े रहने दें या फिर डिलीट कर दें.

अकाउंट समरी

दोस्तों हम देखते है महीने में आखिर में आपके मेल बॉक्स में ऐसे मेल भी आते हैं जिसे खोलने के लिए आपका बैंक
अकाउंट नंबर डालना होता है.कई बार तो ऐसे ई-मेल आपके बैंक की ओर से आते हैं लेकिन कई बार हैकर्स भी ऐसे मेल करते हैं.ऐसे में जब  भी आपको ऐसे मेल दिखाई दें तो खोलने से पहले उसकी जांच अच्छी तरह से कर लें

ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे Sarkaridna.Com के साथ और अधिक जानकरी के लिए

आप हमारे Youtube चैनल को watch करने के लिए क्लिक करे

sarkaridna Youtube