Ayushman card में अपना नाम ऑनलाइन जोड़े इस तरीके से 100 % जुड़ेगा

Ayushman bharat yojana Overview

आयुष्मान भारत (PMJAY)दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है! जिसके तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब  और  वंचित परिवारों (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को) मुहैया कराना जो भारतीय आबादी का 40% हिस्सा हैं! आयुष्मान भारत” स्वास्थ्य सेवा वितरण के क्षेत्रीय और खंडित द्रष्टिकोण से हट कर  एक व्यापक और अपेक्षित स्वास्थ्य सेवा की ओर बढ़ने का प्रयास है! Ayushman card

योजना के अंतर्गत आने वाले लोग सरकार द्वारा चयनित सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल्स में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कर सकते है! देश के 10 करोड़ लोगो को हर साल इस इस योजना का लाभ दिया जायेगा! इलाज हेतु गरीब लोगो का पूरा खर्चा केंद्र सरकार द्वारा किया जायेगा! योजना के अंतर्गत आने वाले लोग सर्जरी, मेडिकल केयर ट्रीटमेंट, डायग्रोस्टिक (Diagnostic) के साथ साथ 1350 ट्रीटमेंट किये जाते है! योजना में 19 तरीके के आयुर्वेदिक, होमेओपेथिक,यूनानी (यूनान देश की चिकित्सा प्रणाली), योग माध्यम द्वारा उपचार किया जायेगा! Ayushman card

ऐसे में देश के लगभग सभी पात्र लोगो ने अपना अपना आयुष्मान कार्ड बना लिया है ! फिर भी अभी ऐसे बहुत से लोग है जिनका नाम इस योजना की लिस्ट में नही आता है !इस वजह से वो सभी अपना आयुष्मान कार्ड नही पा रहें है! आज के इस पोस्ट में  हम आपको बताने वाले है की आप इस योजना में अपना नाम कैसे जोड़ सकते है ! 

यह भी पढ़े –Pm Kisan Yojana अब किसानो को पैसे के लिए करना होगा ekyc जाने पूरा प्रोसेस 

PMJAY योजना विवरण (Highlights) :

योजना का नाम  आयुष्मान भारत योजना / PMJAY  
योजना की घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा (बजट सत्र 2018 के अंतर्गत)
मन्त्रालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय !
योजना की शुरुआत   23 सितम्बर 2018 को रांची (झारखंड) से !
बजट की राशि 2000 करोड़ !
वर्तमान स्थिति पूरी तरह से कार्यरत !
आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in/
लाभार्थी परिवारों की संख्या 10 करोड़ परिवार (लगभग 50 करोड़ लोग)

आयुष्मान कार्ड योजना (pmjay) में नाम कैसे जोड़े

Ayushman card  योजना के अंतर्गत अगर आप अपना नाम इस लिस्ट में जोड़ना चाहते है तो इसके लिए पहले आपको चेक यह चेक करना होगा की योजना की लिस्ट के अंतर्गत आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम पहले से मौजूद है!  की नही या आपके घर के किसी सदस्य का आयुष्मान  कार्ड  बना है !  की  अगर आपके  परिवार  में  पहले  से  किसी  का आयुष्मान कार्ड बना है ! या लिस्ट में चेक करने पर आपके परिवार का नाम शो हो रहा है तभी आपका नाम इस योजना में जुड़ पायेगा ! 

यह भी पढ़े –आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन हेल्थ ID Card कैसे बनायें

आयुष्मान योजना नये पोर्टल से सभी का बनेगा कार्ड :

प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत चलाये जा रहे ! Ayushman card  योजना में सरकार  ने एक बड़ा अपडेट जारी  कर दिया गया है ! आपको बता दिया जाय की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के लिए एक नये पोर्टल की शुरुआत की है ! इस नये पोर्टल में सरकार ने बहुत सारी अन्य सुविधाएँ भी दी ! जिसके तहत अब तक  ऐसे लोग जो इस योजना का लाभ अभी तक नही ले  पा रहें है ! वे लोग भी इस योजना का लाभ ले पाएंगे !   

आयुष्मान

आयुष्मान भारत योजना में नये सदस्य का नाम कैसे जोड़े 

https://youtu.be/sWg3z7O_kIg

step by step process

  • आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा

Ayushman 

  • होम पेज पर  आने के बाद आपको click here का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • यहां पर आपको अपना आधार कार्ड व मोबाइन नंबर को दर्ज करके OTP Verfication करना होगा!
  • आपके सामने रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा !
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा और लॉगिन आई.डी व पासवर्ड को प्राप्त कर लेना होगा आदि!Ayushman card

step 2:

  • इसके बाद आपको homepage पर वापस आ जाना है! और यहाँ पर mobile नंबर सबमिट करके लॉग इन करना है !

ayushman

  • यहां पर अपना मोबाइल नंबर फिल करके singup करना होगा !
  • अब आपको OTP Verfication करना होगा इसके बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुलेगा !
  • सबसे पहले लाभार्थी की खोज करनी होगी और इसके लिए आपको ग्रामीण व शहरी का चयन करना होगा !
  • अब आपको अपने राज्य, जिले, ब्लॉक व गांव का चयन करना होगा और सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा !
  • क्लिक करने के बाद अब आपको आपका नाम लिस्ट में दिखा दिया जायेगा! जिसके आगे ही आपको View का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा !
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको Download Card and Add Member का विकल्प मिलेगा !जिसमें से आपको Add Member के विकल्प पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने इसका नये सदस्य का नाम जोड़ने का फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा!
  • यहाँ पर अगर आप घर के जिस सदस्य का नाम जोड़ रहे है! उसका नाम यदि राशन कार्ड मे है तो उसे स्कैन करके अपलोड करना होगा!
  • अपलोड करने के बाद आपको OTP Verfication करना होगा !और
  • OTP Verfication के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा! जिसके बाद आपके द्धारा जोड़े गये!
  • नये सदस्य के नाम का सत्यापन किया जायेगा! और इस प्रकार आप आसानी से घर के किसी भी सदस्य का नाम! आयुष्मान कार्ड मे जोड़ सकते है! Ayushman card

महत्वपूर्ण लिंक

Official Website Click Here
Search Beneficiary  Click Here
How To Fill Form Live Video Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

FAQs

इस आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल कितनी बीमारियों को सम्मलित किया गया है ?

योजना के अंतर्गत कुल 1350 बीमारियों को सम्मलित किया गया है! जिसके अंतर्गत कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी और लीवर की बीमारी,चिकित्सा,सर्जरी,चिकित्सा और डेकेयर उपचार,डायबटीज समेत अन्य बीमारियों का इलाज भी मुहैया कराया जायेगा! Ayushman card

क्या नवजात बच्चे के लिए इस योजना के अंतर्गत लाभ उपलब्ध है ?

जी हां इस योजना के तहत नवजात बच्चे का इलाज किया जा सकता है! उन्हें आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद लाभार्थी परिवार में भी जोड़ा जा सकता है! Ayushman card

जिले या राज्य के बाहर यात्रा करने पर यदि हम बीमार होते!क्या इस योजना का लाभ मिल पायेगा ?

इस योजना के अंतर्गत आप अपना इलाज देश के किसी भी राज्य या जिले में करा पाते है! योजना के बारे में जानकारी के लिए योजना का हेल्पलाइन 14555 है !

किसी शिकायत या सेवा से इनकार के मामले में शिकायत निवारण तंत्र क्या है?

शिकायत और शिकायत निवारण के लिए एक अखिल भारतीय हेल्पलाइन नंबर 14555 इंटरनेट के साथ-साथ सोशल मीडिया भी शामिल है। प्रदाताओं और उपयोगकर्ताओं द्वारा दुरुपयोग/धोखाधड़ी/दुरुपयोग को रोकने के लिए मजबूत सुरक्षा उपाय भी लागू है !

आयुष्मान भारत योजना कब से प्रारम्भ की गयी?

आयुष्मान भारत योजना को 1 अप्रैल, 2018 से प्रारम्भ की गयी !

 योजना के अंतर्गत किस प्रकार का लाभ दिया जाता है ?

pmjay योजना के अंतर्गत सभी पात्र लोगो को 5 लाख रूपये का हेल्थ बिमा दिया जाता है !

pmjay योजना के अंतर्गत पात्र लोगो का चयन किस प्रकार किया जाता है ?

इसके अंतर्गत पात्र लोगो का चयन वर्ष 2011 में हुई सामाजिक आर्थिक एवं जातीय  जनगणना  secc के तहत किया जाता है !

हेल्थ id क्या है?

हेल्थ id कार्ड एक आधार कार्ड जैसा दिखने में लगता है! इसमें आधार कार्ड की तरह ही अंक पड़े होते है ! इन अंको की संख्यआ चौदह होती है ! इसमें एक तरफ आपका बारकोड होता है !और एक PHR id होती है!

क्या हेल्थ id बनाने के लिए आधार कार्ड जरुरी है?

जी हाँ हेल्थ id कार्ड बनाने के लियें आधार कार्ड जरुरी होता है!

 Ayushman Bharat Yojana के तहत आयुष्मान मित्र की क्या भूमिका है ?

आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान मित्र की परिकल्पना के पीछे सरकार का उद्देश्य योजना का विस्तार करना है! जिससे की अधिक से अधिक लोग आयुष्मान योजना से जुड़कर लाभान्वित हो सकें !

Ayushman Bharat Yojana के तहत नामांकित होने से पहले रोगी की पहले की बीमारियों को सम्मिलित किया जाएगा अथवा नहीं ?

आयुष्मान भारत योजना के तहत नामांकित होने से पहले ! अगर रोगी की पहले की बीमारियों को भी सम्मिलित किया जाता है !

क्या pmjay इस योजना के  लिए  कोई application बनी हुई है !

जी हाँ सरकार द्वारा योजना के बारे में विस्तार से बताने के लिए एक application बनाया गया है ! जो की google play store पर मौजूद है!  https://play.google.com/store/apps/details?id=org.nha.pmjay&hl=en_IN