LPG gas Subsidy New Update
LPG Subsidy यानी रसोई गैस सब्सिडी (LPG Gas Subsidy) अब ग्राहकों के खाते में एक बार फिर से आने लगी है ! ऐसे में यदि आप भी घर पर बैठकर अपना अकाउंट चेक करना चाहते है !की आपकी गैस सब्सिडी रही है की नही तो यहाँ पर बताये आसान तरीके से चेक कर लीजिए कि आपके अकाउंट में रसोई गैस सब्सिडी आई है ! या नहीं.
ऐसे में यदि आप भी एल पी जी गैस उपयोग करने वाले ग्राहक है तो आपके लिए एक जरुरी खबर है केंद्र सरकार बढती महगाई को लेकर एक बार फिर से बंद सब्सिडी की व्यवस्था शुरू कर दी है !और सभी के खाते में आपसे आने लगे फिलहाल यह सब्सिडी पहले भी आ रही थी !LPG Subsidy
लेकिन प्रायः यह देखा जा रहा था ! की लोगो द्वारा सब्सिडी ना मिलने की ढ़ेरों सारी शिकायते आ रही थी !लेकिन सब्सिडी शुरू होने के बाद से यह शिकायते आना बंद हो गयी है !अगर आप भी अपने गैस सब्सिडी को चेक करना चाहते है !की आपकी सब्सिडी आ रही है !या नहीLPG Subsidy
तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे कुछ स्टेप में बताया जा रहा है !आप उन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपनी LPG Subsidy चेक कर सकते है!
यह भी पढ़े –Bank Mitra BC Kaise Bane| योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन आवेदन
ऐसे चेक करे LPG Subsidy
- इसके लिए आपको सबसे पहले ओफिसिअल वेबसाइट पर mylpg.in जाना होगा !
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होगा !
- इसके बाद यहाँ पर आपको बायीं ओर विभिन्न गैस कंपनी के लिंक सिलेंडर नके images शो होंगी !
- इसमें से आपको अपनी गैस सिलेंडर के इमेज पर क्लिक करना होगा !
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज शो होगा जो की आपके गैस service प्रोवाइडर का होम पेज होगा !
- यहाँ पर आपको दाहिने ओर ऊपर Sign In के आप्शन पर क्लिक करना होगा !
- यदि अपने पहले से अपनी id बना रखी है तो Sign In पर क्लिक करें यदि नही बनाई तो Register के आप्शन पर क्लिक करें !
- Sign होने के बाद अब आपके सामने विंडो ओपन होगा उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर टैप कर दें!
- यहाँ पर आपको जानकारी मिलेगी की आपको कितनी सिलेंडर पर कितना LPG Subsidy कब मिला है !
- इसके साथ ही, यदि आपने गैस बुक की है !और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है ! तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक कर सकते है !
- इसके अतिरिक्त आप सब्सिडी का पैसा ना मिलने पर शिकायत भी कर सकते है !
- टोल फ्री नंबर 18002333555 पर फ्री में कॉल करआप अपनी शिकायत कर सकते है !
यह भी पढ़े –Ration Card New Rule: राशन डिजिटलीकरण न्यू नियम , ऐसे बांटेगा अब सामान
ग्राहकों में LPG Subsidy के लिए असमंजस
सभी एलपीजी गैस उपभोगता को 79 .26 रूपये प्रत्येक सिलेंडर पर सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है !लेकिन लोगो द्वारा यह बताया जा रहा है! की सबको यह सब्सिडी अलग अलग राशि के रूप में मिल रही है !इस तरह से लोग असमंजस में है ! की उन्हें किस बार की सब्सिडी मिल रही है !इसमें कई लोगो को 79.26 रुपये की सब्सिडी मिल रही है! तो कई लोगों को 158.52 रुपये या 237.78 रुपये की LPG Subsidy मिल रही है!
महत्वपूर्ण लिंक
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our You tube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |