आय ,जाति ,निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको तहसील कचहरी के सैकड़ो चक्कर काटने पड़ते थे।
और महीनों अपना समय बर्बाद करना पड़ता था। उसके बाद कहीं आप अपना आय , जाति एंव निवास प्रमाण
पत्र बनवा पाते थे।लेकिन अब ऐसा नहीं है।
आय प्रमाण पत्र क्या है
आय प्रमाण पत्र यानी इनकम सर्टिफिकेट। यह भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है और इसका प्रयोग कई
जगहों पर होता है। जानिए कहां-कहां प्रयोग होता है आय प्रमाण पत्र और इसे आप कैसे बनवा सकते हैं।
सबसे पहले बात करते हैं आय प्रमाण पत्र की। आय प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है। जिससे आपके
परिवार की वार्षिक आय के बारे में पता चलता है। आय प्रमाण पत्र आपके द्वारा मासिक और वार्षिक
अर्जित की जाने वाली आय को दर्शाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है। पहले जहां आय प्रमाण पत्र की
वैधता केवल 6 माह माह की होती थी। वही अब आप एक बार आय प्रमाण पत्र बनवाकर अगले 3
सालों तक उपयोग कर सकते हैं।
benefits of income certificate
ऐसे में अगर आप किसी भी बैंक, कार्यालय या सरकारी कार्यालयों में आपको अपना कोई भी कार्य करवाना हो
तो कई प्रूफ यानी कि प्रमाण पत्र देने पड़ते हैं। सरकार के अनुसार यह प्रमाण पत्र इसलिए देना आवश्यक है
ताकि सरकार हर एक चीज़ का रिकॉर्ड रख सके। फिर चाहे बात सिम लेने की हो या किसी होटल में कमरा
लेने की, हर जगह आजकल अपना कोई न कोई प्रमाण पत्र दिखाना बहुत जरूरी है।
आय,जाति,और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ What are the documents required for income certificate?
1. एक फोटो पासपोर्ट साइज़ की
2 . आधार कार्ड की फोटो छाया प्रति
3. स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
4 . राशन कार्ड की छाया प्रति
5 . बिजली का बिल की छाया प्रति
6 . वोटर पहचान पत्र की छाया प्रति
7 . पार्षद या वाड्रेन द्वारा प्रमाणित पत्र
8 .ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित पत्र
आय प्रमाण पत्र बनवाने हेतु फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/Services/res/formats_certificates/format_incomeApp.pdf
जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/Services/res/formats_certificates/format_casteApp.pdf
जाति प्रमाण पत्र क्या होता है?
जाति प्रमाण पत्र किसी जाति विशेष के होने का प्रमाण है, विशेष कर ऐसे मामले में जब कोई पिछड़ी जाति
का हो जैसा कि भारतीय संविधान में विनिर्दिष्ट है। सरकार ने अनुभव किया कि बाकी नागरिकों की तरह
ही समान गति से उन्नति करने के लिए पिछड़ी जाति को विशेष प्रोत्साहन और अवसरों की आवश्यकता है।
इसके परिणाम स्वरूप, रक्षात्मक भेदभाव की भारतीय प्रणाली के एक भाग के रूप में इस श्रेणी के नागरिकों
को कुछ लाभ दिया जाता है,आय,जाति,और निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
आय,जाति,और निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/Services/res/formats_certificates/format
_casteApp.pdf
निवास प्रमाण पत्र बनवाने हेतु फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/Services/res/formats_certificates/format_domicileApp.pdf
आय,जाति,और निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे How to apply income certificate online
सबसे पहले आपको यूपी ऑनलाइन UP Online (citizenservices) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
अधिकारिक पेज पर आने के बाद आपको New Register User पर क्लिक करके अपनी आईडी बनानी होगी।
यदि अपने आईडी पहले से बना रखी है तो अपना यूजर नामा और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
जिसके बाद ही आप आय प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में आगे जा पाएगे।
आईडी से लॉग इन होने के बाद आपको सेवाए में जाकर आय प्रमाण पत्र का चयन करना होगा।
आय प्रमाण पत्र का चयन करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा।
जिसे आपको बड़ी ही सावधानी पूर्वक भरना होगा।
आवेदन पत्र भरने के बाद आपको कुछ जरुरी दस्तावेजो को इन्टरनेट की सहायता से अपलोड करना होगा।
इसके साथ ही 10 रूपये का पेमेंट भी करना होता है जो आवेदन का शुल्क होता है
आय,जाति,और निवास प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
आय,जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको फॉर्म को भर कर आप अपने नजदीकी CSC
CENTER या फिर जनसुविधा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करवाना होता है और 20 कार्य दिवस के
अन्दर आपका प्रमाण पत्र बनाकर तैयार हो जाता है जिसे आपका उसी जन सुविधा केंद्र से प्राप्त कर सकते है
निवास प्रमाण पत्र क्या होता है ?
निवास प्रमाण पत्र किसी राज्य में रहने वाले नागरिकों के निवास का प्रमाण पत्र होता है जिससे यह
प्रमाणित होता है कि व्यक्ति किस राज्य में किस गांव किस जिले या किस शहर में निवास करता है ।
राज्य में पानी या बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ।
साथ ही सरकारी योजना या किसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन देने वक्त भी आपसे निवास
प्रमाण पत्र की मांग की जाती है ।
ऑनलाइन उपलब्ध सेवाएं
1.जाति प्रमाणपत्र
2.आय प्रमाणपत्र
3.निवास प्रमाणपत्र
4.खतौनी की नकल
5.दैनिक राजस्व वाद तालिका
6.राजस्व वाद न्यायालय आदेश देखें
7.राजस्व वाद विवरण
8.जन्म प्रमाण पत्र
9.मृत्यु प्रमाण पत्र
10.कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन
11.नए राशन कार्ड के लिए आवेदन
12.राशन कार्ड संशोधन के लिए आवेदन
13.राशन कार्ड के समर्पण के लिए आवेदन
1.विवाह और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
2.शिकायत पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें
3.विकलांग पेंशन के लिए यहाँ क्लिक करें
4.शिकायत पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक
5.एफ आई आर स्थिति के लिए यहाँ क्लिक करें
6.किरायेदार सत्यापन के लिए यहाँ क्लिक करें
7.घरेलु नौकर कर्मचारी सत्यापन के लिए यहाँ क्लिक करें
8.कर्मचारी सत्यापन के लिए यहाँ क्लिक करें
9.ई-एफ.आई.आर के लिए यहाँ क्लिक करें
10.चरित्र प्रमाण पत्र के लिए यहाँ क्लिक करें
11.जनसुनवाई के लिए यहाँ क्लिक करें
12.मनोरंजन कर के लिए यहाँ क्लिक करें
13.धर्मार्थ के लिए यहाँ क्लिक करें
14.कृषि विभाग के लिए यहाँ क्लिक करें
ताज़ा न्यूज़ अपडेट लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे youtube video देख सकते है Vdeo देखने के लिए नीचे दिए गए youtube आइकॉन पर क्लिक करे