Mobile se kaise dekhe Sochalay yojana list 2020 me Apna Name

अभी देखे ऑनलाइन शौचालय योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम

हेल्लो दोस्तों मै हू अरुन और इस पोस्ट में बतयेंगे कि आप भारत सरकार फ्री शौचालय योजना में मोबाइल से अपना नाम चेक कर सकते हो

अधिकतर देखा जाता रहा है की देश के ग्रामीण इलाको में  शौचालय की सुविधा नहीं होती है जिसके कारण उन्हें घर से बहार ही शौच के लिए जाना पड़ता है।

जिसके कारण कही लोग बीमार भी पड़ जाते है। इसी ही असुविधा को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले

सभी नागरिको के लिए शौचालय बनवाने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। हाल ही में सरकार ने शौचालय लिस्ट को जारी कर दिया है

यदि आप भी इस सूची में अपना नाम देखना चाहते है तो आप

http://sbm.gov.in/sbmreport/home.aspx की

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

. शौचालय योजना लिस्ट 2020 शौचालय योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम देखने के लिए

आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाना होगा |

विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के क्लिक करे |

Swachh Bharat Mission के तहत Sauchalay Yojana List 2019 ऑनलाइन कैसे चेक करे ?

. वेबसाइट पर पहुचने के पश्चात् आपको Report सेक्शन में से  [A03] Swachh Bharat Mission Target vs Achievement On the Basis of Detail Eneterd आप्शन पर क्लीक करना होगा |

जैसे ही आप  [A03] Swachh Bharat Mission Target vs Achievement On the Basis of Detail Eneterd आप्शन पर क्लीक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |

अब आप यहां पर आपको उस राज्य को सेलेक्ट करना है |

जिस राज्य की Sauchalay Yojana List 2019 आप देखना चाहते हैं |

राज्य का नाम सेलेक्ट करने के पश्चात् आपको अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना है |

और बाद में अपने ब्लाक का नाम सेलेक्ट करना है | जैसा आपको नीचे इमेज में दिखाया गया है |

Swachh Bharat Mission के तहत Sauchalay Yojana List 2019 ऑनलाइन कैसे चेक करे ?

बाद आपको व्यू रिपोर्ट आप्शन पर क्लीक करना होगा

| जैसे ही आप व्यू रिपोर्ट आप्शन पर क्लीक करेंगे |

आपको उस ब्लाक के सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट दिखाई देगी |

Swachh Bharat Mission के तहत Sauchalay Yojana List 2019 ऑनलाइन कैसे चेक करे ?

Sauchalaya List In Hindi | शौचालय योजना लिस्ट 2019

यहाँ पर आपको अपने ग्राम पंचायत के सामने total detail entered (with & without toilet)  वाली लाइन में दिए गए संख्या पर क्लीक करें |

जैसे ही आप संख्या पर क्लीक करेंगे |

आपके सामने आपके ग्राम पंचायत के सभी लाभार्थियों की Sauchalay Yojana List 2019 दिखाई देगी |

यहाँ पर आप अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य या

जिसका भी नाम आप देखना चाहतें हैं उसका नाम देख सकतें हैं |

धयान दे –  यदि आपने अपने ब्राउज़र में पॉपअप ब्लाक कर रखा है

तो Sauchalay Yojana List 2019 शो नहीं होगी |

आपको पहले पॉपअप को ओन करना होगा |

और फिर से नंबर्स पर क्लीक करेंगे , तो लिस्ट आपको दिखाई देगी |

पॉपअप On करने के लिये आपको अपने ब्राउज़र की सेटिंग में में जाना होगा |

इसके बाद आपको साईट सेटिंग आप्शन में इस साईट के लिए पॉपअप On करें

| जैसा आपको नीचे इमेज में दिखाया गया है |

Swachh Bharat Mission के तहत Sauchalay Yojana List 2019 ऑनलाइन कैसे चेक करे ?

इस तरह से आप अपना नाम Sauchalay Yojana List 2019 में देख सकतें हैं

| यदि आपका नाम शौचालय योजना लिस्ट 2019 में नहीं है

, तो आप भी के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

लेकिन आप शौचालय योजना में अप्लाई करने से पहले अपनी पात्रता जरुर चेक कर लें |

यदि आप पात्र नहीं होंगे तो आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा |

आवेदन करने के बारे में पूरी जानकारी आप यहाँ क्लीक करके प्राप्त कर सकतें हैं |

 Swachh Bharat Mission

दोस्तों इस तरह से आप  Swachh Bharat Mission के तहत

भारत सरकार द्वारा मिलने वाले Sauchalay Yojana List 2019

को अपने मोबाइल PC लैपटॉप में आसानी से देख सकते हैं।

आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करे