यूआईडीएआई (UIDAI) ने एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को यूआईडीएआई (UIDAI)
के डेटाबेस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गूगल प्ले ऐप स्टोर पर डाउनलोड किया जा सकता है।
इस ऐप में कार्डधारक का Aadhar Card नंबर, नाम, जन्म तिथि, जेंडर, अड्रेस तथा फोटोग्राफ
संबंधित डेटा होते हैं। न्यू अप्प डाउनलोड लिंक mAadhaar – Apps on Google Play
New Aadhar Card ऐप में दो सेक्शंस हैं
UIDAI ने ट्वीट किया, ‘अपने मोबाइल फोन में पहले से डाउनलोड एमआधार के पुराने वर्जंस को अन इंस्टॉल
कीजिए। नए mAadhar Card ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।’एमआधार को आप अपने ऐंड्रॉयड या आईफोन
पर इंस्टॉल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :अब जनवरी 2020 में ही बनेंगे लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए वजह
आधार कार्ड सर्विसेज डैशबोर्ड
किसी भी आधार होल्डर के तमाम आधार ऑनलाइन सर्विसेज के लिए सिंगल विंडो ऐप्लिकेबल है।
यह भी पढ़ें :अब बिना fingerprint के नही कर सकेंगे Whatsaap एक्सेस जाने की है स्मार्ट सिक्योरिटी अपडेट
My Aadhar Card सेक्शन
अपने ऐप पर जिस आधार प्रोफाइल को आप ऐड करने वाले हैं, उसके लिए स्पेस को पर्सनलाइज कीजिए।
mAadhar Card के क्या है फायदे
1.इस mAadhar Card ऐप के जरिये आप अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक या टेंपररली अनलॉक कर सकते हैं।
2.कहीं भी आपको अपना Aadhar Card साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होती। आधार आधारित तमाम
सेवाओंके लिए आप mAadhar Card ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
camscanner apk download for android
यह भी पढ़ें :मोदी सरकार नोटबंदी के बाद एक और बड़े फैसले की तैयारी में , यहां भी आधार होगा अनिवार्य
Aadhar Card के फायदे
3.अगर कुछ मुद्दों के कारण आपके मोबाइल नंबर पर Aadhar Card ओटीपी नहीं पहुंचता है तो आप एमआधार ऐप
के टाइम-बेस्ड ओटीपी (TOTP) का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो केवल 30 सेकेंड के लिए मान्य होता है।
4. mAadhar Card में यूजर्स क्यूआर कोड के जरिये अपने आधार संबंधी डिटेल को शेयर करता है, इसलिए इसमें
किसी भी प्रकार के लीक की कोई गुंजाइश नहीं होती।
5.यूजर्स मेसेज या ईमेल के जरिये ईकेवाईसी को शेयर कर सकता है।
maadhaar app download for android
Aadhar Card कैसे डाउनलोड करे
अब आप ऑनलाइन Aadhar Card डाउनलोड कर सकते और सेव भी कर सकते हो आधार कार्ड डाउनलोड
करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद आपको यहा पर आपको
माय आधार के टैब पर क्लिक करके डाउनलोड आधार कार्ड पर क्लिक करना होगा
Aadhar Card
इसके बाद नीचे दिए स्थान पर अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर और सयम एवं तारीख फील करना होगा और उसके
बाद नीचे दिए गये कप्चा फील करना होगा और फिर नीचे send OTP पर क्लिक करना होगा और इसके बाद SMS में
आये हुए 6 डिजिट फील करना होगा और नीचे दिए ऑप्शन पर टिक करके वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा
ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप
हमारे फेसबुक को फ़ॉलो करे और साथ ही हमारे पेज को शयेर करने के लिए क्लिक करे