Sbi New Debit Card ko aiase kare activate

सभी मैग्‍नेटिक स्ट्रिप वाले क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड नए साल से बंद हो गए हैं। ऐसे में अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक हैं और आपने भी नया कार्ड लिया है तो आपको अपना नया एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप कार्ड को घर बैठे एक्टिवेट कर सकते हैं। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को कार्ड ऑनलाइन एक्टिवेट करने की खास सुविधा दी है। इसके लिए ग्राहक के पास एसबीआई नेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए। आइए जानते हैं इसकी प्रोसेस…

How do you activate a new debit card?

ग्राहक को सबसे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइसट www.onlinesbi.com पर जाना होगा।
वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद ‘e-Services’ सेक्शन के अंदर ‘ATM Card Services’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद यहां एक नया सेक्सशन खुलेगा। यहां आप किस खाते के लिए एटीएम कार्ड जारी किया गया है, उसका चयन करें।
यहां अपना 16 अंकों वाला एटीएम कार्ड नंबर डालकर ‘Activate’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
खाते का प्रकार और ब्रांच का लोकेशन जैसे कुछ डिटेल वेरिफाई करें। फिर कन्फर्म ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर हाई सिक्योरिटी पासवर्ड भेजेगा। इस पासवर्ड को भरने के बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
आपको स्कीन पर एक मैसेज दिखेगा कि आपका एटीएम कार्ड सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो गया है। एक्टिवेट करने के बाद ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी आप हमारे youtubube videos देख सकते है

sarkaridna Youtube
https://www.youtube.com/results?search_query=sarkaridna