PM स्वनिधि योजना क्या है और इस योजना का कैसे मिलेगा लाभ

केन्द्रीय कैबिनेट ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक विशेष योजना की शुरूवात की है सरकार ने इसे PM स्वनिधि योजना (PM SVANidhi) या पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि का नाम दिया है.

इससे रेहड़ी-पटरी वाले बिना किसी देरी के अपना काम-धंधा फिर से चालू कर सकेंगे. इस विशेष क्रेडिट स्कीम के अंन्तर्गत 24 मार्च, 2020 तक या उससे पहले करने वाले 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स 10,000 तक का लोन ले सकते है

कौन से लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ 

इया योजना के अंन्तर्गत हर स्ट्रीट वेंडर 10,000 हजार रूपये तक का लोन ले सकता है इस राशि को रेहड़ी-पटरी वाले 1 साल के भीतर आसानी से लौटा सकते है इस लोन को टाइम पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 7%का सालाना ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके बैंक अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा. इस योजना के तहत जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है.

यह भी पढ़ें:अब आप आसानी से बदलवा सकेंगे Aadhaar Card में घर का पता, जानिए कैसे?

Learn the special features of this scheme

  •  मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल आधारित आवेदन प्रक्रिया.
  • एक साल के लिए 10,000 रुपये तक का शुरुआती कर्ज.
  •  इस लोन के लिए किसी तरह के गारंटी की नहीं होगी जरूरत
  • पात्र लेनदारों को छमाही आधार पर किया जाएगा सब्सिडी का भुगतान.
  • पहले लोन के समय पर और जल्द भुगतान की स्थिति में अधिक लोन की एलिजिबलिटी
  • समय पर या उससे पहले कर्ज के भुगतान पर सात फीसद की ब्याज सब्सिडी.
  • डिजिटल लेनदेन की रसीद या भुगतान पर मासिक कैशबैक की सुविधा 

Pradhanmantri SVANidhi Yojana Highlights

योजना का नाम – स्वनिधि योजना 

इनके द्वारा शुरू की गयी – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 

लांच की तारीख – 1 जून 2020 

लाभार्थी – रेहड़ी पटरी वाले 

उद्देश्य – लोन प्रदान करना 

यह भी पढ़ें:IFFCO BAZAR क्या है और इसमें कैसे करें अप्लाई?

PM SVANidhi Mobile App

इस योजना के तहत देश के स्ट्रीट वेंडर के लिए केंद्र सरकार के आवास और शहरी मामलों के

मंत्रालय द्वारा 17 जुलाई 2020 को PM स्वनिधि App लांच किया गया है.

देश के रेहड़ी और पटरी वाले, छोटे सड़क विक्रेता लोग अब डायरेक्ट लिंक के द्वारा से अपने स्मार्टफोन पर

PM स्वनिधि मोबाइल App को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.

और इस योजना के अंन्तर्गत अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते है.

Features of PM Swanidhi App

  1. सर्वेक्षण के आंकड़ों में विक्रेता की खोज
  2. वास्तविक समय में निगरानी
  3. ऋण आवेदनों का प्रसंस्करण
  4. आवेदकों का ई-केवाईसी
यह भी पढ़ें:10 अगस्त को Pradhan Mantri Awas Yojana 2020-21 की नयी लिस्ट जारी, जल्द ही देखें अपना नाम

PM स्वनिधि योजना में अब तक कितने लोगो को दिया गया लाभ 

इस योजना के अंन्तर्गत 2 जुलाई 2020 को लोन देने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद, राज्यों/केंद्रशाषित प्रदेशों में 1.54 लाख से ज्यादा सड़क विक्रेताओं ने कार्यशील पूँजी लोन के लिए आवेदन किया है.

स्ट्रीट वेंडरों से प्राप्त इन ऋण आवेदनों में से 48,000 से अधिक को पहले से ही पीएम स्ट्रीट वेंडर की आत्मनिर्भर  निधि योजना के तहत ऋण स्वीकृत किया गया है

PM स्वनिधि योजना के पात्र लाभार्थी कौन- कौन है 

  • फल बेचने वाले 
  • नाई की दुकाने 
  • जूता गाठने वाले 
  • पान की दुकाने 
  • कपडे की दुकाने 
  • सब्जियां बेचने वाले 
  • किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
  • फेरीवाले जो वस्त्र बेचते है 
  • अंडे बेचने वाले 
  • ब्रेड, पकौड़े बेचने वाले 
  • चाय बेचने वाले 

यह भी पढ़ें:Ramai Awas Yojana में Online Apply कैसे करें

PM स्वनिधि योजना में आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा.

स्वनिधि योजना

  • इस होम पेज पर आपको Planning to Apply for Loan का विकल्प दिखाई देगा. जिसके बाद Planning to Apply for Loan के सेक्शन के स्टेप्स को ध्यान से पढ़ा कर आगे बढ़ना होगा और View More के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा इस पेज पर आपको View / Download Form के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने स्वनिधि योजना के फॉर्म की पीडीएफ  खुल जायेगा.स्वनिधि योजना
  • उसके बाद फार्म में पूछी गयी जानकारी को भरना होगा सभी जानकारी भरने के बाद आपको  एप्लीकेशन के साथ अपने सभी जरुरी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा.
  • इसके बाद आपके एप्लीकेशन फॉर्म को नीचे बताये  गए संस्थानों में जाकर जमा करना होगा।  नीचे संस्थानों की सूची दिखाई गयी है.

ऋण देने वाले संस्थानों की लिस्ट देखें?

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा. इस होम पेज पर आपको नीचे View More के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा. इस पेज पर आपको Lenders List का विकल्प दिखाई देगा.स्वनिधि योजना
  • आपको इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर आपके सामने बैंक सूची खुल जायेगी.
  • इस लिस्ट को देखने के बाद आप जिसमे चाहें वहां जाकर अपना  एप्लीकेशन फार्म जमा कर सकते है.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube