ग्राम उजाला योजना के तहत मात्र 10 रुपए में मिलेगा LED बल्ब

ग्राम उजाला योजना के तहत मात्र 10 रुपए में मिलेगा LED बल्ब|LED bulbs will be available for just 10 rupees under the village Ujala scheme

नमस्कार दोस्तों. आज हम आपको ग्राम उजाला योजना के बारे में बताने वाले है ग्राम उजाला योजना एक आने वाली LED बल्ब योजना योजना है जिसके अंन्तर्गत EESL द्वारा ग्रामीण इलाकों में 60 करोड़ LED बल्ब मात्र 10 रूपये की कीमत पर उपलब्ध करवाएं जायेंगे.

मात्र 10 रूपये में मिलेगा LED बल्ब|LED bulb will be available for only 10 rupees

ग्राम उजाला योजना के अंन्तर्गत दिए जाने वाले बल्ब को 10 रूपये में दिया जाएगा वो भी बिना किसी सरकारी मदद या सब्सिडी के. इस नयी LED बल्ब योजना देश में पर्यावरण को सुधारने के साथ-साथ मेक इन इंडिया के मिशन को आगे बढ़ने में अहम् भूमिका निभाएगी.

Energy Efficiency Services Ltd (EESL) जो कि इस समय की विश्व की सबसे बड़ी LED योजना उजाला चला रही है, एक नयी ग्राम उजाला योजना को  United Nations’ Clean DevelopmentMechanism (CDM) के अंन्तर्गत रजिस्टर करवाने की ओर कदम बढ़ा चुकी है.

United Nations के CDM के तहत इस योजना को रजिस्टर करवाने पर EESL को कार्बन क्रेडिट्स मिलेंगे जिससे हुई आय प्रत्येक LED बल्ब के लिए 60 रुपए का योगदान देगी.

यह भी पढ़ें:मनरेगा Job card लिस्ट Online करें डाउनलोड और चेक करें अपना नाम 2020

ग्राम उजाला योजना क्या है|What is Village Ujala Scheme

EESL साल 2014 से उजाला योजना के तहत LED बल्ब 70 रूपये में उपलब्ध करवा रही है, तो 60 रूपये

के योदान के बाद जो 10 रूपये बेचेंगें बस वही लोगों को LED बल्ब खरीदने के लिए देने पड़ेंगे.

EESL के मुताबिक ग्रामीण उपभोक्ता LED बल्ब खरीदने के लिए 70 रूपये देने में असमर्थ है.इसलिए इस

नयी ग्रामीण उजाला योजना को शुरू किया जाएगा. EESL योजना के अंन्तर्गत लोगों से उनके CFL बल्ब

वापस लेगी और केवल 10 रूपये में नए LED बल्ब उपलब्ध करवाएगी.

EESL द्वारा चलायी जा रही UJALA Yojana के तहत वितरित होने वाले 36 करोड़ बल्बों में से केवल 18%

ही ग्रामीण इलाकों के लोगों द्वारा खरीदे गए हैं और इसका एक बड़ा कारण LED बल्ब की कीमत है जो कि 70 रुपए है.

यह भी पढ़ें:भारत सरकार देने जा रही e-Passport की बड़ी सुविधा, जानिये क्या है e-Passport

ग्राम उजाला योजना के फायदे|Benefits of Village Ujala Scheme

  1. ग्रामीण उपभोक्ताओं को केवल 10 रूपये देकर ही LED बल्ब मिल जाएगा.
  2. LED बल्ब के इस्तेमाल कम बिजली की खपत होगी जो  Climate Change में बहुत योगदान देगा.
यह भी पढ़ें:MP Balram Talab Yojana से किसानो को मिलेगी आर्थिक मदद

LED बल्ब कहां और कैसे मिलेगा|Where and how to get LED bulb

ग्राम उजाला योजना के तहत एलईडी बल्ब कब, कैसे और कहाँ से मिलेंगे इस बारे में अभी तक कोई

जानकारी उपलब्ध नहीं है, हालांकि इस योजना को भी पहली ही उजाला योजना की तरह लागू किया जा सकता है.

यह हो सकता की इस योजना के तहत भी LED बल्ब आप अपने नजदीकी बिजली विभाग में जाकर

खरीद सकेंगे या फिर ग्राम पंचायतों के तहत भी LED बल्बों का वितरण किया जा सके.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube