Credit Card और Debit card क्या है? इन दोनों में क्या अंतर है

नमस्कार दोस्तों. अगर आपके मन में Credit Card और Debit Card के बारे में भ्रम की स्थिति मतलब

Confusion है तो आज मैं Credit Card और Debit Card के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ.

8 नवम्बर 2016 में हुई नोटबन्दी के बाद में सभी लोगों के पास कैश न होनी की समस्या आई थी. हर

व्यक्ति के पास सामान खरीदने तक के पैसे नहीं थे.

नगदी न होने की समस्या से बचने के लिए भारत सरकार ने डिजिटल पेमेंट को आगे की ओर बढ़ावा दिया

फिर लोग कैशलेस पेमेंट करने का तरीका अपनाने लगे और धीरे-धीरे यह सिलसिला आगे ओर तेजी से

बढ़ने लगा. इससे बहुत लोगों की पॉकेट में पैसे रखने की दूर हुई है.

यह भी पढ़ें:लोन लेना है तो जान लो CIBIL Score क्या है और कितना होना चाहिए

Digital Payment के लिए क्या है आवश्यक 

डिजिटल पेमेंट करने के सबसे आवश्यक चीज यह है. आपका किसी भी बैंक में अकाउंट होना चाहिए.

अगर आपका बैंक अकाउंट नहीं है तो आप डिजिटल पेमेंट नहीं कर सकते है क्योंकि इस पेमेंट में पैसे का

भुगतान सीधे बैंक अकाउंट से होता है.जब आप बैंक को अकाउंट खुलवाने जाते है तो आपको बैंक की

तरफ से एक कार्ड दिया जाता है जिसे हम ATM कहते है इसका प्रयोग आप ATM मशीन में कर सकते

है. ATM Card को Debit Card भी कहते है. डेबिट कार्ड की सहायता से हम ऑनलाइन पेमेंट कर पाते है

क्या है डेबिट कार्ड(What is debit card)

डेबिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिसका प्रयोग अगर कोई व्यक्ति कुछ खरीदने के लिए करता है तो

पैसे सीधे उस कार्ड से जुड़े हुए अकाउंट से कट जाते है और बैंक से आपके दिए गए मोबाइल नंबर

पर तुरंन्त एक SMS भी आ जाता है कि आपके अकाउंट में कितने पैसे बचे हुए है.

यह भी पढ़ें:अगर आपको Aadhaar Card सेंटर की लेनी है फ्रेंचाइजी तो यह है तरीका, इस प्रकार कर सकते है अच्छी कमाई

DEBIT CARD कितने प्रकार का होता है ( What is the type of DEBIT CARD )

  1. Technology के आधार में 

  • Contactless Debit Card
  • Magnetic Stripe Debit Card
  • Chip and Pin Debit Card

2. Usage के आधार में 

  • Prepaid Debit Card
  • International Debit Card
  • Virtual Debit Card
  • Business Debit Card

3. Payment Platform

  1. Visa Debit Card
  2. Visa Electron Card
  3. Maestro Debit Card
  4. Master Debit Card
  5. RuPay Debit Card
यह भी पढ़ें:विधवा पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन, और लिस्ट किस प्रकार देखें

Credit Card क्या है (What is credit card)

सरल भाषा में कहें डेबिट कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड किसी बैंक अकाउंट से जुडा नहीं रहता है. यह कार्ड

आपको किसी वित्तीय संस्था (Financial Institution) या फिर बैंक से मिलता है जो लोगों को लोन देते

है मतलब पैसों को उधार देते है और इसके बदले में वो कुछ प्रतिशत ब्याज भी उनसे भुगतान के वक्त लेते है.

वहीँ क्रेडिट कार्ड लेने के फायदें भी है.

अगर हम Online Payment, Shopping और फंड ट्रांसफर करने के लिए कर सकते है जैसे हम

डेबिट कार्ड का प्रयोग करते है लेकिन हम क्रेडिट कार्ड का प्रयोग ATM Machine से पैसे निकालने के

लिए नहीं कर सकते है.

क्रेडिट कार्ड से कितने पैसे निकालने की सीमा होती है 

क्रेडिट कार्ड से पैसे इस्तेमाल करने की सीमा होती है मतलब जो बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देता है उसने

पहले से ही पैसे की लिमिट को सेट किया होता है. जैसे की 1 महीने के लिए 100000 रूपये तक

की सीमा हो सकती है

आप इस सीमा के अन्दर ही क्रेडिट कार्ड से पैसे खर्च कर सकते है महीने के आखिर में या फिर जब बैंक

आपको तारीख देता है तो हर महीने इस तारीख को आपको वो सारे पैसे बैंक को देने होते है जितना आप

ने क्रेडिट कार्ड का इस्स्तेमाल कर खर्च कर लिया है .

Kusum Yojana के तहत किसानो को मिलेंगे 20 लाख सोलर पम्प

Credit Card कितने प्रकार के होते है

  1. Shopping Credit card
  2. Lifestyle Credit card
  3. Reward Credit card
  4. Traval Credit card
  5. Cashback Credit card
  6. Fuel Credit card

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube