नमस्कार दोस्तों. पीयम किसान सम्मान निधि योजना के अंन्तर्गत साल 2020 की दूसरी क़िस्त और अबतक
की पांचवी क़िस्त अपने समय पर आने लगी है. अबतक 9 करोड़ 83 लाख किसानो को 6000 रूपये मदद
वाली योजना का लाभ मिल चुका है जैसा की आप लोग जानते होंगे की अभी तक लाखो किसान ऐसे है, जिन्हें
इस योजना की एक भी क़िस्त नहीं मिली है. पीयम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन के बाद अगर
किसी किसान के बैंक खाते में क़िस्त नहीं आ रही है तो वो घर बैठे ही आपने आवेदन का स्टेटस को चेक
कर सकते है और पीयम किसान सम्मान निधि की नयी लिस्ट में अपना नाम भी चेक कर सकते है.
यह भी पढ़ें:इस App के जरिये घर बैठे अपडेट करें Pan Card डिटेल्स
स्टेटस जानने के लिए क्या करें
- सबसे पहले आप पीयम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाए. और होम पेज पर
मेन्यु बार देखे और यहा ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएँ और वहां पर Beneficiary Status पर क्लिक करें.
2. फिर आप अकाउंट नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर में से कोई भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है
अब आप ने जिस विकल्प को चुना है, उसमें वही नंबर डालकर Get Data पर क्लिक करें. तो इस
प्रकार आपको आपका स्टेटस दिखेगा.
यह भी पढ़ें:फसलो और पशुओं की सुरक्षा के लिए 19 जून से चालू की जायेगी रोका-छेका योजना
लिस्ट में नाम देखने के लिए क्या करें
- तो आप पहले ‘फार्मर कॉर्नर’ पर जाए तो वहां पर आपको Beneficiary list के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- फिर उसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लाक और गांव दर्ज करें
- इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें.
- फिर आपको आपके गांव की लिस्ट मिल जाएगी.
ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे
Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click करे