राशन कार्ड ration card बनाने के लिए भटकना नही होगा, अब कुछ दस्तावजों के माध्यम से ही हो जाएगा आवेदन :
राशन कार्ड इस समय कई राज्यों में राशन कार्ड ऑनलाइन बनाने का काम चल रहा है | सुबह से ही उन स्थानों पर भीड़ इकट्ठा होने लगती है जहां पर राशन कार्ड के आवेदन किया जाता है | प्रधानमंत्री ने One Nation One Card scheme के तहत प्रत्येक राज्य में फिर से ration card आवेदन तथा संसोधन की प्रक्रिया शुरू करदी है |कई जगहों पर कार्ड धारकों को राशन लेने भी दिक्कत आ रही है | सरकार ने इन सभी समस्याओं को निपटारने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है |
अब आप बिना किसी दस्तावेज के भी अपना ration card का आवेदन कर सकते हैं |राशन कार्ड में सदस्य का नाम कैसे जोड़े इसकी क्या प्रक्रिया है | कौन-कौन से दस्तावेज होने चाहिए | इन सब चीजों के विषय में हम आज इस लेख में बात करेंगे | तो इन सभी चीजों की जानकारी के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें
ration card की उपयोगिता :
सरकार गरीब व्यक्तियों जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं उन लोगो कम दर पर राशन को मुहैया कराना है |यह एक पारिवारिक दस्तावेज है जो की भारत सरकार ने देश के सभी गरीब नागरिको के लिए तैयार किया है | ration card में परिवार के मुखिया तथा परिवार के सभी सदस्यों का लेखा जोखा होता है |इसका आवेदन ऑनलाइन किया जाता है | जिससे सरकार को यह खबर होती है हमारे देश के कितने नागरिको को इसका लाभ मिल रहा है | इस कार्ड के जरिये देश के गरीब नागरिको को प्रति माह सरकार द्वारा कोटेदार के यहाँ कम पैसो में अनाज दिया जाता है | जिससे नागरिको का जीवन थोड़ा आसान हो जाता है |
Kinds of Ration Card : राशन कार्ड के प्रकार :
ration card मुख्यतः दो प्रकार के है-
- पात्र गृहस्थी राशन कार्ड |
- अन्तोदय राशन कार्ड |
यह भी पढ़ें – PM मोदी जी की इस APY योजना से आपको होगा अच्छा Profit :
UP राशन कार्ड हेतु प्रमुख दस्तावेज : Documents for UP Ration Card:
- परिवार के अभी सदस्यों के आधार कार्ड |
- बैंक पासबुक |
- आय प्रमाण पत्र |
- मोबाइल नंबर |
- पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो |
- पत्र व्यवहार का पता |
राशन कार्ड आवेदन के लिए पात्रता :
ration card हेतु पात्रता :
पात्र गृहस्थी ration card उन नागरिको के लिए है जैसे –
- भूमिहीन मजदूर |
- ड्राइवर, कुली |
- घरेलू काम काज करने वाले नागरिक |
- कूड़ा करकट बीनने वाले |
- भीख मांगने वाले |
यह भी पढ़ें- UIDAI ने आधार को लेकर किया ट्विट जाने डिटेल में,होगा फायदा :
How To Apply Online UP Ration Card 2021: राशन कार्ड का आवेदन कैसे करें :
UP ration card के लिए जो भी इच्छुक लाभार्थी आवेदन करना चाहते हैं उनको नीचे दिये गए टिप्स का अनुसरण करना है |
-
- सर्वप्रथम आपके पास ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज मौजूद होने चाहिए |
- राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने सभी दस्तावेजों के साथ आपके क्षेत्रीय जन सेवा केंद्र पर जाना होगा |
- csc एजेंट Official Website से आपके सभी दस्तावेजों के जरिये आपके ration card का ऑनलाइन आवेदन कर देगा |
इस तरह अग्रेषित होगा आपका कार्ड :
-
- इस प्रकार आपका आवेदन फॉर्म UP के खाद्य विभाग में ऑनलाइन पहुंच जाएगा |
- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद csc एजेंट आपको प्रिंट आउट देगा जिसमें आपको आपने सभी दस्तावेजो को लगाकर आपके यहाँ के कोटेदार को दें या फिर तहसील में खाद्य विभाग में जाकर जमा करदें |
- खाद्य विभाग कार्यालय के अधिकारी द्वारा आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा इसके बाद आपका card आवेदन विभाग द्वारा प्रदान क्र दिया जाएगा |
- इसके बाद आपका नाम उत्तर प्रदेश के ration card की सूची में शामिल हो जाएगा |
- इस तरह आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा |
Posted by-Ashish Yadav