maadhaar app download for android,maadhaar app download for pc,maadhaar app apk download,maadhaar online,maadhaar login,maadhaar apk,maadhaar app ios,aadhar app,post info calculator,post info tracking,post info app download for pc,speed post info,post info pli,post info app install,india post tracking number,post information online
Top Government Mobile Apps 7 Most useful Govt Apps for All Indian Citizens 2020
पिछले कुछ वर्षों से भारत सरकार ‘डिजिटल इंडिया’ आंदोलन को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं
छोड़ रही है। भारत सरकार आगामी वर्षों में भारत को पूरी तरह से डिजिटल बनाने की दिशा में
काम कर रही है।
उमंग एप्प क्या हैं? (What is UMANG App?)
दोस्तों प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने साइबरस्पेस पर वैश्विक सम्मेलन के 5 वें संस्करण में भारत के
नागरिकों के लिए एक नया एप्लीकेशन लॉन्च किया हैं। इस एप्प का नाम उमंग है यह शब्द नए युग
के शासन के लिए यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन के लिए है और इसे ई-गवर्नेंस बनाने की परिकल्पना
की गई है। जो सभी एंड्रॉइड, आईओएस, विंडोज डिवाइस उपयोगकर्ताओं और फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। यह एक एप्लीकेशन है जो एक एक ही जगह पर 100 से अधिक केंद्र और राज्य सरकार की सेवाएं प्रदान करता है। इस ऑल-इन-वन ऐप का उपयोग करके आप केवल माउस क्लिक द्वारा सभी सरकारी संबंधित सेवाओं का प्रदर्शन कर सकते हैं। यूजर्स 12 अलग-अलग भाषाओं में ऐप को एक्सेस कर कर सकते हैं।
मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करे
उमंग ऐप अकाउंट कैसे बनाएं और इसका उपयोग कैसे करें?
मंग ऐप डाउनलोड करने के लिए, Google Play Store पर जाएं और Umang टाइप करें। इसके बाद
Install पर क्लिक करें और ऐप डाउनलोड होने की प्रतीक्षा करें। Apple उपयोगकर्ताओं के लिए, ऐप
को ऐप्पल ऐप स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है
Google Play Store या Apple ऐप स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करें
ऐप को खोलें और उमंग ऐप के साथ एक अकाउंट बनाने के लिए नाम, उम्र, लिंग, फोन नंबर और आधार विवरण आदि जानकारी दर्ज करें। आप बाद में जानकारी में सुधार भी कर सकते हैं।
आप अपने आधार नंबर को ऐप और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट से भी लिंक कर सकते हैं|
उमंग अकाउंट बनाने के बाद, ऐप का उपयोग करने के लिए Service Section पर जाएं और सेवाओं
और श्रेणियों के माध्यम से ब्राउज़ करने के लिए Filter सॉर्ट एंड फ़िल्टर अनुभाग पर जा सकते हैं|
विशेष सेवाओं की तलाश के लिए सर्च विकल्प पर जाएं|
‘mPassportSeva
‘mPassportSeva’ मोबाइल एप सबसे पहले 11 जुलाई 2013 को लॉन्च की गई थी। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है।
एम-पासपोर्ट ऐप लॉन्च किया। इस ऐप के जरिए पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन भेजने की पूरी प्रक्रिया पेपरलेस हो जाएगी।
मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करे
पासपोर्ट ग्रांटिंग अधिकारी जैसे ही कोई आवेदन पुलिस रिपोर्ट के लिए ओके करेगा, उसकी डिटेल सबंधित थाने, नोडल अधिकारी और एलआईयू मुख्यालय पहुंच जाएगी। इसके बाद थाने से बीट का दरोगा ऐप पर ही आवेदक के बारे में रिपोर्ट देगा।
तुरंत पहुंचेगी सूचना
एम-पासपोर्ट ऐप से अब आवेदकों को पुलिस रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजाम नहीं करना होगा। इस ऐप के जरिए आवेदन के साथ ही पुलिस वेरिफिकशन के लिए संबंधित थाने पर सूचना पहुंच जाएगी।
एम आधार ऐप (mAadhaar)
सबसे पहले google play store से maadhaar app Download करें।
दोस्तों आप नीचे दिए गये आइकॉन पर क्लिक करके डरेक्ट डाउनलोड कर सकते
अपने रजिस्टर्ड mobile number का इस्तेमाल करके लॉगइन करें।
इसके बाद यूजर सर्विस सेक्शन पर क्लिक करें।
मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करे
सर्विस सेक्शन को क्लिक करने पर आपको order aadhaar reprint करने वाला
ऑप्शन दिखाई देगा।
इसके लिए आपको order aadhaar reprint option पर click करना होगा।
इसके बाद आपको terms and condition वाले बॉक्स को क्लिक करें ओके का डायलॉग
बॉक्स आएगा अब आप इस बॉक्स पर क्लिक कर OK करें।
एम आधार एप के फीचर
एम आधार एप के फीचर एम आधार से आप कभी भी बायोमैट्रिक डाटा लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। एम आधार एप के द्वारा यूजर अपने आधार की अपडेटेड प्रोफाइल प्राप्त कर सकते हैं। इसमें OTP सुविधा आधार की सुरक्षा को देखते हुए प्रदान की जा रही है। तो जब भी आप अपने आधार की प्रोफाइल को इस्तेमाल करने का प्रयास करेंगे तो आपके रजिस्टर मोबाइल पर आपको एक ओटीपी नंबर आएगा। इस ओटीपी को डालते ही आप अपनी प्रोफाइल का उपयोग कर सकते हैं। यूजर QR कोड भी शेयर कर सकते हैं। जो कि ई-केवायसी डाटा और डेमोग्राफिक जानकारी को सुरक्षित रखता है।
Post info App
Postinfo Postal Department की विभाग पोस्ट Android मोबाइल aap hai
Postinfo, डाक प्रौद्योगिकी में उत्कृष्टता के लिए केंद्र द्वारा विकसित डाक विभाग का नागरिक
केंद्रित एंड्रॉइड मोबाइल एप्लिकेशन। एप्लिकेशन निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करता है;
मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करे
फीचर
1) ट्रैकिंग
2) पोस्ट ऑफिस सर्च
3) डाक कैलकुलेटर
4) बीमा प्रीमियम कैलकुलेटर
5) ब्याज कैलकुलेटर
प्रत्येक सुविधा का संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है;
नज़र रखना:
निम्न प्रकार के मेल आइटमों के लिए ट्रैकिंग सुविधा इस मोबाइल ऐप पर उपलब्ध कराई गई है।
1.स्पीड पोस्ट
2.पंजीकृत पत्र
3.पंजीकृत पत्रबीमित पत्र
4. मूल्य देय पत्र
5.बीमित मूल्य देय पत्र
6. पंजीकृत पैकेट
7.पंजीकृत आवधिक
8. पंजीकृत पार्सल
9.बीमित पार्सल
10. मूल्य देय पार्सल
11. बीमित मूल्य देय पार्सल
12. व्यापार पार्सल
13. व्यापार पार्सल कॉड
14 एक्सप्रेस पार्सल
15. एक्सप्रेस पार्सल कॉड
16. इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर (ई-एमओ)
माय गवर्नमंट (MyGov)
मेरी सरकार (MyGov) जनभागीदारी का अभिनव मंच है जो भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रालयों
और संबंधित संगठनों के लिए नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से अपने विचारों, प्रतिक्रियाओं और
रचनात्मक सुझावों को प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है
मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करे
माय स्पीड( MySpeed) (TRAI)
माई स्पीड’ नाम का ये ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप से
कनेक्टिविटी और स्पीड से जुड़ी परेशानियों को आप आसानी से ट्राई तक पहुंचा सकेंगे।
फीचर
ट्राई के ऐप को दूसरे लोकप्रिय प्रोडक्ट ‘ स्पीड टेस्ट’ , स्पीड व्यू , सेंसरली , ओपन सिग्नल और स्पीड एनालिसिस से टक्कर लेनी होगी।
मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करे
लेकिन उसकी शिकायत करने के लिए अलग से ईमेल भेजना पड़ता, अब आप एक ही ऐप के ज़रिए स्पीड चेक करके उसकी शिकायत कर सकते हैं। ये फीचर किसी भी दूसरे ऐप में नहीं है।
एप्लिकेशन डिवाइस और परीक्षणों के स्थान के साथ कवरेज, डेटा गति और अन्य नेटवर्क जानकारी को
कैप्चर करता है और भेजता है।
(mKavach)एम-कवच
डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने में जुटी मोदी सरकार मोबाइल सुरक्षा की दिशा में भी काम कर रही है। सरकार ने एम-कवच एप जारी किया है जो कि मोबाइल पर हैकर्स के संभावित खतरों से बचाता है। एम-कवच को भारत सरकार के सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड सिस्टम (C-DAC) ने विकसित किया है।
दोस्तों सरकार ने साल 2019 मोबाइल डिवाइस सिक्योरिटी सॉल्यूशन ऐप (mKavach) लॉन्च किया था।
सीडैक के मुताबिक यह ऐप फिलहाल एंड्रॉइड पर चलता है।
मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये डाउनलोड आइकॉन पर करे
फीचर
1.दोस्तों यह ऐप न सिर्फ आपके मोबाइल फोन को सुरक्षित रखता है, बल्कि कई और खास फीचर्स
के साथ मोबाइल को सुरक्षा देता है। यह मोबाइल का डेटा मिसयूज होने से रोकता है।
2.मोबाइल में यह ऐप होगा, तो कोई अवैध तरीके से आपका इंटरनेट डाटा नहीं चुरा पाएगा।
3.यह ऐप इन रिसोर्सेज तक अनाधिकारिक एक्सेस को रोकने का काम करता है।
4.इसकी मदद से दोस्तों आप मोबाइल की स्पीड बरकरार रख सकते हैं।
5.एम-कवच आपके मोबाइल को जावा स्क्रिप्ट मालवेयर से भी बचाता है।
6.इससे आपके फोन की स्पीड बनी रहती है और हैंग होने जैसी परेशानियां कम होती हैं।
7.इस एप की मदद से आप अनचाहे कॉल्स को भी ब्लॉक कर सकते हैं।
8.यह ऐप आपको अनचाहे कॉल और एसएमएस को ब्लॉक करने में भी मदद करता है।
9.इसके अलावा पेटीएम जैसे मोबाइल वॉलेट्स, बैंक ऐप्स और सोशल मीडिया तक दूसरों
की पहुंच सीमित कर सकते हैं।
10.यदि आपका मोबाइल खो गया है तो यह उसे ट्रैक करने में भी मदद करता है।
11.साथ ही यदि चोर आपका सिम निकाल रहा है, तो ये ऐप इसकी भी आपको जानकारी देगा।
12.इससे आपको अपना फोन खोजने में आसानी हो सकती है।
13.यही नहीं, इस ऐप से आप एक एसएमएस की मदद से दूर बैठकर अपने स्मार्टफोन से कॉन्टैक्ट और कॉल-लॉग्स को हटा सकते हैं।
आयकर सेतु एप्प
दोस्तों आयकर विभाग के द्वारा टैक्स भरने वालों के लिए आयकर सेतु नाम से एक मोबाइल एप
को लॉन्च किया गया है। जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से टैक्स भर सकते हैं।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार 10 जुलाई को इस एप को लॉन्च किया था
फीचर
यह एप करदाताओं और आयकरदाताओं के बीच एक सेतु का कार्य करेगा।
और साथ ही सेतु एप से आप पैन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं
और यहीं पर आप आधार को पैन से जोड़ भी सकते हैं।
इसके अलावा यह इनकम टैक्स रिटर्न भरने के भी काम आएगा।
फीचर प्रदान किए जाएंगे। साथ ही टैक्स, पैन, टीडीएस और रिटर्न फाइलिंग
जैसे सभी टॉपिक पर सवालों के जबाब सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक दिए जाएंगे।
ऐसे करें डाउनलोड
दोस्तों इस app को डाउनलोड करने के लिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.taxmann.aayakarsetu&hl=hi google paly store से इस app को डाउनलोड करना
होगा और आप इसे डारेक्ट भी डाउनलोड कर सकते है डारेक्ट डाउनलोड करने के लिए आपको
नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करना है
BHIM App भीम पेमेंट ऐप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया पेमेंट ऐप भीम (BHIM या Bharat Interface for Money) लॉन्च किया है।
यह ऐप सरकार के पुराने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी
(अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का ही नया रूप है।
ऐसे करें डाउनलोड
ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं या फिर यहां क्लिक करें।
ऐसे करें इस्तेमाल
ऐप को ओपन करें, यहां आपको पासवर्ड सेट करने के लिए कहा जाएगा। पासवर्ड सेट करें
इसके बाद आपको SEND, RECEIVE, SCAN & PAY के विकल्प दिखाई देंगे।
पैसे भेजने के लिए पहले अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करेंं और UPI PIN सेट करें।
ऐसे भेजें पैसे
किसी को पैसे भेजने के लिए- send पर क्लिक करें
पैसे भेजने है उसका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें व Verify करें।
अगली स्लाइड में अमाउंट और रिमार्क डालें व PAY पर क्लिक करें।
इसके बाद UPI पिन डालते ही पैसा ट्रांसफर हो जाएगा
भीम एप के जरिए पैसे भेजे और मंगवाए जा सकते हैं। इसके अलावा भीम एप के जरिए आप
अपना अकाउंट बैलेंस भी चेक कर सकते हैं। यह पेमेंट और लेनदेन के लिए आसान और
सुरक्षित माध्यम है।
. यह एक फ्री ऐप है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
2. इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट
की बाध्यता अनिवार्य नहीं है। साधारण फोन से भी इसे ऑपरेट किया जा सकता है
. ऐप में स्कैन और क्यू आर कोड के जरिए भी भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है।
8. मोबाइल फोन में इसे डाउनलोड करने के बाद *99# टाइप करने के बाद इसका मेन्यू खुल जाता है
,जिससे आपको सभी प्रकार की जानकारियां मिल जाती हैं।