Voter ID में घर बैठे बदलें अपना नाम, पता और फोटो साथ ही चेक करे लिस्ट में अपना नाम

Voter ID में घर बैठे बदलें अपना नाम, पता और फोटो 

Voter ID Card को एक फोटो आइडेंटिटी कार्ड यानी (EPIC) या एक वोटर कार्ड के तौर पर
देख सकते हैं। इस कार्ड के जरिये भारत में आप मतदान कर सकते हैं, और यह आपकी
नागरिकता की पहचान पत्र के तौर पर भी देखा जाता है

भारत के वयस्क अधिवासियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक पहचान दस्तावेज है,
जो 18 वर्ष की आयु पूरा किये ब्यक्तियोको दिया जाता है , मुख्य रूप से भारतीय मतदाता पहचान
देश के नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय चुनाव में अपना मत डालते समय भारतीय नागरिकों के लिए
एक पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है । यह अन्य उद्देश्यों जैसे मोबाइल फोन सिम कार्ड खरीदने
या पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य पहचान, पता और आयु प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है ।

अपने आवेदन के बाद जब आपको आपका वोटर आईडी कार्ड मिल जाता है, लेकिन अब यहाँ आपको
लगता है कि किसी कारण से इस कार्ड पर आपकी फोटो, नाम और पता आदि गलत है तो आप इसे
बदल सकते हैं।

How to change photo in voter id card online

1.दोस्तों वोटर कार्ड पर अपनी फोटो change करने के लिए आपको सबसे पहले http://www.nvsp.in
पर जाना होगा, यह भारत में नेशनल वोटर्स सेवा की आधिकारिक वेबसाइट है।

2. इसके बाद यहाँ आपको ‘Correction of entries in the electoral roll’ के ऑप्शन पर जाना होगा।

change photo in voter id card online

3. इसके बाद आप ऐसा देखेंगे कि इस तरह की करेक्शन के लिए तुरंत ही फॉर्म 8 ओपन हो जाने वाला है,
हालाँकि अगर ऐसा नहीं होता है तो आप फॉर्म 8 पर क्लिक करके इसे ओपन कर सकते हैं।

4. इसके बाद आपको यहा पर आपको अपना राज्य, असेम्बली या parliamentary constituency का
सिलेक्शन करना होगा।

5. दोस्तों इसके बाद यहा पर सभी जानकरी को फिल करना है आपको फोटो वोटर आईडी कार्ड
में बदले से संबंधित मांगी गई हैं, उन्हें आपको फिल करना होगा।

6. इसके बाद आपको अपने एलेक्ट्रोल रोल के सेरिएल नंबर और पार्ट नंबर को भरना होगा।

7. हालाँकि आपसे आपके फोटो आइडेंटिटी कार्ड नंबर के बारे में भी पूछा जा सकता है।

8. अब फोटोग्राफ ऑप्शन पर क्लिक करें।

how to online correction in voter id card

9. अब यहाँ आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आपका नाम, पता, और वोटर आईडी कार्ड नंबर
भरना होगा, इसके अलावा आपको अपनी जन्मतिथि भी यहाँ दर्ज करनी होगी, साथ ही आपको अपने
पिता और माता के नाम के अलावा आपके जीवन साथी के बारे में भी पूछा जाने वाला है।

10. अब आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना होगा।

11. अब आपको कुछ ऐसे दस्तावेज दर्ज करने होंगे जो आपसे यहाँ मांगे जाते हैं, उन्हें आप यहाँ
अपलोड कर सकते हैं।

12. इसके अलावा अब आपसे आपके ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर, प्लेस और डेट आदि को भी भरने
के लिए कहा जाने वाला है।

13. अब आपको सबमिट करना होगा।

14. जैसे ही आप इस जानकारी या ऐसा भी कह सकते हैं कि इस फॉर्म को भरते हैं, वैसे ही आपके पास एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलने वाला है।

15. इसके बाद लगभग 30 दिनों के भीतर आपके फोटो को आपके वोटर आईकार्ड में बदल दिया जाने वाला है।

Voter ID में नाम, पता में सुधार के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

यहा पर फिर उपलब्ध कराये गए विकल्पों में से फॉर्म 8A चुनें, इसके बाद नये टैब में एक ऑनलाइन फॉर्म दोस्तों

यहा पर ध्यान देने वाली ये बात है कि new votar card  के ऑनलाइन आवेदन के लिए फॉर्म 8 भरना होता है

परन्तु यहा पर आपको अपने वोटर कार्ड में नाम और पता का बदलवा करना है तो इसके लिए आपको फॉर्म 8A

को भरना पड़ेगा और ये और दोस्तों आज हम आपको बतयेंगे की आप  कैसे घर बैठे ही ऑनलाइन ये कैसे कर

सकते है

दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले http://www.nvsp.in पर जाना होगा, यह भारत में नेशनल वोटर्स
सेवा की आधिकारिक वेबसाइट है।

Voter ID में घर बैठे बदलें अपना पता

दोस्तों  Voter ID Card में ऑनलाइन पता बदलने के लिये सबसे पहले आप http://www.nvsp.in पर क्लिक कर मतदाताओं के लिए उपलब्ध आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें। इसके बाद “एसी से स्थानांतरण के कारण नए मतदाता के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें” आप्शन सेलेक्ट करें।

इसके बाद आपको In case of shifting from one place of residence to another place of residence within the same constituency please fill Form 8A (Link to online form).पर Click करे

इस Option पर click करते ही आपके सामने एक new windo open होगी

दोस्तों अगर पहले से लॉग इन है तो यहा पर आपको अपनी login id और password फिल करना है और

Captcha फिल करना है और आप लॉग इन हो जाओगे

दोस्तों अगर आप पहली बार लॉग इन कर रहे तो आपको Dont’t have account, Register as a new user के option पर click करे

दोस्तों इसके बाद आपको दिए गये पेज पर जो मांगी जाती है वो सभी जानकरी फिल करनी है

फॉर्म में अपना नाम, पता, राज्य, निर्वाचन क्षेत्र और नये पते के साथ ही आवश्यकतानुसार विवरण भरें।

फिर एक ऐसा डॉक्यूमेंट अपलोड करें जो आपके वर्तमान पते का उल्लेख करता है

How to Track Voter id Application status

दोस्तों आज हम बात करने वाले है की  आप कैसे ऑनलाइन अपने एप्लीकेशन का Status कैसे Track करे
तो  दोस्तों कैसे ये चेक करे

इसके लिए आपको सबसे पहले https://www.nvsp.in की ओफ्फ्फिसाल वेबसाइट पर जाना होगा इसके  बाद आपको Track Application status के Option पर Click  करे

दोस्तों इसके बाद आपके सामने एक न्यू विंडो खुलेगी और यहा पर आपको अपन Enter reference id फील करे 

और इसके बाद आपको Track Status पर क्लिक करे और इसके बाद आपके सामने आपके एप्लीकेशन का Status चेक कर सकते है

मतदाता सूची में नाम कैसे चेक करे | How to check Online Search Name in Voter List

दोस्तों ऑनलाइन मतदाता सूची में अपना नम कैसे चेक कर सकते है इसके लिए आज हम आपको बातयेंगे की आप कैसे ऑनलाइन नाम चेक कर सकते है दोस्तों इसके मतदाता list में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले https://hindi.eci.gov.in  पर click पर करे 

इसके बाद आपके सामने एक और new windo आएगी और यहा पर आपको दो Option नजर आयेंगे पहला

1.विवरण द्वारा खोज/Search by Details

दोस्तों इस Option के द्वारा चेक करने के लिए आपको अपनी कुछ जानकारी फील करनी है जैसे –
नाम/Name
पिता / पति का नाम /Father’s/Husband’s Name
उम्र/Age
जन्म तिथि/DoB
लिंग/Gender
राज्य/State
जिला/District
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र/Assembly Constituency
या/OR
नक्शे पर चुने/ Locate on Map
Select location on map

2. पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No

दोस्तों इस Option के द्वारा लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए यहा पर कुछ जानकरी फील करनी  है जैसे –

मतदाता पहचान-पत्र क्र./EPIC No.
राज्य/State
कोड / Code
Captcha Text fill karna hai

इसके बाद आपको नीचे दिए गये Search के ऑप्शन  पर click करे और अब आपके सामने list आ जायेगी

how to download duplicate voter id card online

दोस्तों अगर आपका voter id card गुम या चोरी हो गया है तो आप इसे कैसे ऑनलाइन duplicate voter id
card कैसे download कर सकते है  तो दोस्तों आप बहुत ही आसानी से डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं तो चलिए दोस्तों जानते है आप कैसे करे

डुप्लीकेट वोटर आई कार्ड (Voter ID card) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
1. सबसे पहले आप डुप्लीकेट वोटर आई कार्ड के लिए फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
2. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं: https://www.nvsp.in
3. इसके बाद आपको दिए गए निर्देशों के अनुसार फॉर्म को भरना होगा और उसमें सभी जरूरी दस्तावेज
लगाने होंगे।

download duplicate voter id card

4. इसके साथ ही आपको वोटर आई कार्ड गुम होने पर की गई FIR की कॉपी, पते और पहचान
का प्रमाण भी लगाना होगा।
4. इसके बाद इस फॉर्म को आप अपने स्थानीय निर्वाचन अधिकारी के पास जमा कराना होगा।
5. इसके बाद आपको एक रेफ्रेंस नंबर दिया जाएगा। जिसके जरिए आप स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
6. जैसे ही आपका प्रॉसेस में आएगा और वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होगी आपको मैसेज मिल जाएगा।
7. इसके बाद दोस्तों यहा पर आपके पास तीन Option है दोस्तों आपको इसमे से जिस किसी के पास भी अपना फॉर्म जमा करना है उस Option को select कर सकते है

1. l will collect EPIC from VRC/CSC
2.I wish to receive my EPIC by Post(self addressed and stamped envelope enclosed)
3.l will collect EPIC from BLO

ऐसे कर सकते हैं ऑफलाइन डुप्लीकेट वोटर आई कार्ड (Voter ID card) के लिए आवेदन

1. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने घर के पास मौजूद निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर जाना होगा।
2. यहां से आपको दूसरा वोटर आई कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म लेना होगा।
3. इसमें आपको सभी जरूरी जानकारी भरनी होंगी।
4. आपको इस फॉर्म के साथ समर्थन वाले दस्तावेज की फोटो कॉपी जमा करानी होगी।
5. इसके बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट निर्वाचन कार्यालय में जमा कराने होंगे।
6. जब आपके सभी दस्तावेजों वेरीफाई हो जाएंगे तो आपको दूसरा वोटर आई कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

Voter id Card Helpline App कैसे डाउनलोड करे

मतदाता हेल्पलाइन ऐप के बारे में

देश में एक सक्रिय लोकतांत्रिक नागरिकता के निर्माण के अपने निरंतर प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए
भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर हेल्पलाइन एप (VOTER HELPLINE APP) जारी
किए गए हैं।

कोई भी मतदाता निर्वाचन से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी ले सकते हैं, वहीं संपूर्ण चुनावी
प्रक्रिया को भलीभांति समझ सकते हैं। कोई भी मतदाता एंड्रायड फोन पर प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन
एप को डाउनलोड कर सकता है।

ऐप का उद्देश्य देश भर में मतदाताओं को एक एकल सेवा और सूचना वितरण प्रदान करना है।
ऐप भारतीय मतदाताओं को निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करता है:

Voter Helpline For voters help mobile app launched

वोटर हेल्पलाइन app Download करने के लिए सबसे पहले google play store पर और यहा से आप एप्प
डाउनलोड कर सकते है app डाउनलोड करतने के बाद आपको इसमे अपना मोबाइल नंबर फील
करे और इसके बाद आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है

A. Electoral Search (Go Verify your name in the electoral roll)
B. Submission of online forms for New Voter Registration, shifting to a different
the constituency, for Overseas Voters, Deletion or Objection in the electoral roll, correction of entries & Transposition within Assembly.
C. Register Complaints related to Electoral Services and track its disposal status
D. The FAQ on Voter, Elections, EVM, & Results
E. Service & Resources for Voters & Electoral Officers
F: Find the Election Schedule in your area
G: Find all the candidates, their profile, Income Statement, assets, criminal cases
H: Find the Polling Officials and call them: BLO, ERO, DEO and CEO
I: Click a selfie after Voting and get a chance to be featured in the Official Voter Helpline App Gallery.
J: Download the list of Contesting candidates in PDF format and take the print out.
REVIEWS

voter id card,voter id list,voter id download,Voter id online,voter id card status,
voter id search,voter id track,voter id status,voter id card search apply for coloro voter id card,apply online for voter id card,Color voter id card,duplicate voter id card rajasthan,Harda-Voter ID card,how to apply online voter id card

ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे Youtube vidoes देख सकते है Youtube Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर Click करे 

sarkaridna Youtube
https://www.youtube.com/results?search_query=sarkaridna