सरकार लडकियों के लिए समय समय पर अक्सर स्कीम लाती रहती है जिससे लडकियों के एजुकेशन और शादी
का खर्च परिवार पर बोझ न बने इसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना इसी उदेश्य से प्रारंभ की है,सरकार का यह
मानना है यह योजना बालिका के जन्म से लेकर शादी करने तक परिजनों को आर्थिक मजबूती प्रदान करेगी मां-पिता की बेटी की पढ़ाई व शादी के लिए पैसे की टेंशन दूर करने में मदद करेगी
सुकन्या समृद्धि योजना बेटी को दें ये गिफ्ट
तो यदि आप के परिवार में कोई लड़की है इस त्यौहार के मौके पर आप अपनी बेटी को कुछ गिफ्ट
करना चाहते हैं तो आप सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridihi Yojana) में निवेश कर सकते हैं..
तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे Sukanya Samridihi Yojana में कौन लाभ ले सकता है
इसका अकाउंट कैसे ओपन होगा और मिचोरिटी कब होती है और कितना पैसा मिलता है
यह योजना कुछ समय पहले चालू की गयी थी लेकिन अब वर्तमान में काफी बदलाव कर दिये गए है
जिससे यह योजना काफी फायदे का सौदा है आप इस योजना में 1000 रूपये प्रतिवर्ष जमा कर के 6 लाख रूपये
प्राप्त कर सकते है इस योजना में खाता खुलवाने के लिए आपको सिर्फ 250 रुपये जमा कराने होते हैंजो पहले
1000 रुपये थे.अगर आप भी बेटी के पिता हैं तो केंद्र सरकार की यह स्कीम आपके काफी काम की है.
इस स्कीम की खास बात यह है इसमें आप 250 से लेकर 1.5 लाख रूपये पर इयर जमा कर सकते है
आप जितना ज्यादा पैसा जमा करेंगे उतना ज्यादा आप को रिटर्न भी मिलेगा
यह भी पढ़े:- कन्या सुमंगला योजना को लेकर बड़ा खुलसा सिर्फ ऐसे परिवारों को ही मिलेगा योजना का लाभ
इसमें जमा की जाने वाली राशि पर आपको आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कटौती का लाभ मिलता
मिलने वाले ब्याज बल्कि मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्स फ्री होती है.वाही अगर FD या अन्य स्कीम में
10 हजार से ऊपर आप को टैक्स देना ही होता है
इस योजना में दरअसल उन परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है जो छोटी-छोटी बचत के जरिये बच्चे की शादी या उच्च शिक्षा के लिए रकम जमा करना चाहते हैं
अव हम बात कर लेते है कौन अकाउंट खुलवा सकता है
आप यह खाता तभी खुलवा सकते हैं जब आप लड़की के कानूनन अभिभावक हों. .
और लड़की की उम्र 10 वर्ष से कम हो
आप एक लड़की का अधिकतम एक खाता खुलवा सकते हैं. वाही परिवार में टोटल २ लडकियों को लाभ मिलेगा लेकिन अगर दूसरी बेटी के जन्म के समय आपको जुड़वां बेटी होती है तो आप तीसरा खाता भी खुलवा सकते हैं.
कहां खुलेगा सुकन्या समृद्धि योजना खाता:
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या sbi pnb hdfc अथवा किसी भी अधिकृत बैंक
की शाखा में खुलवा सकते हैं आम तौर पर जिन बैंक पीपीएफ खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध होती है
वे सभी बैंक सुकन्या समृद्धि योजना का खाता भी खोलते हैं.
यह भी पढ़े आयुष्मान भारत योजना के मरीजों की बायोमेट्रिक द्वारा होगी पहचान व गिनती
किन दस्तावेजों की होती है जरूरत:
सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाने का फॉर्म.
बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र.
जमाकर्ता (माता-पिता या अभिभावक) का पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि. जमाकर्ता के पते का प्रमाणपत्र जैसे पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोल बिल आदि.
पैसे जमा करने के लिए आप नेट-बैंकिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
खाता खुलने पर जिस पोस्ट ऑफिस या बैंक में आपने खाता खुलवाया है वह आपको एक पासबुक देता है.
इस योजना के अंतर्गत आप को प्रतिवर्ष 250 रूपये जमा करने होते है अगर आप जमा नहीं करते तो आप
का सुकन्या खाता इनएक्टिव कर दिया जाता है फिर से एक्टिव करने के लिए आप ५० रूपये पर्नालित्टी देनी
होती है और फिर से खता एक्टिव कर दिया जाता है
इस खाते हो आप एक शहर से दुसरे शहर में ट्रान्सफर भी कर सकते है
कब निकाल सकते हैं पैसे
बेटी के 18 साल के होने से पहले आप पैसे नहीं निकाल सकते. उसके 21 साल के होने पर अकाउंट
मैच्योर हो जाता है बेटी के 18 साल पूरे करने के बाद आपको आंशिक निकासी की सुविधा मिलती है.
मतलब आप खाते में जमा रकम का 50 फीसदी तक निकाल सकते हैं. यानि अगर 10 लाख रूपये अकाउंट में है
तब 5 लाख निकल सकते है वही २१ साल होने से पहले दुर्भाग्य से अगर बच्ची की मृत्यु हो जाती है तो खाता तुरंत
बंद हो जाएगा. ऐसे मामले में खाते में पड़ी रकम अभिभावक को दे दी जाती है.
दोस्तों ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी फ़ॉलो कर सकते है पेज को फ़ॉलो करने के लिए क्लिक करे