एक दिसंबर से आपके वाहन पे लगेगा यह Fastag टैग, आधार की तरह करेगा काम

अब सरकार एक देश एक Fastag सुविधा ला रही है जिसके तहत अब बिना Fastag के आप हाईवे पर टोल
गेट क्रॉस नहीं कर पाएंगे क्योंकि कैश लेनदेन को खत्म करने के लिए सरकार टोल प्लाजा से कैश लेने को
खत्म करने जा रही है.

इसके लिए हाल में  मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज ने घोषणा की थी कि 1 दिसंबर, 2019
से देश भर में नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा की सभी लेन FASTags लेन बन जाएंगी. सड़क परिवहन
मंत्रालय के ताजा आदेश के मुताबिक 1 दिसंबर से अगर कोई वाहन Fastag नहीं होने के बावजूद
Fastag लेन में चला गया तो उसे दोगुना टोल टैक्स चुकाना होगा.

इतना ही नहीं टोल प्लाजा पर सिर्फ एक लेन को छोड़कर बाकी सभी Fastag लेन होंगे. यानी अगर आप कैश के
जरिए टोल टैक्स चुकाना चाहते हैं तो आपके लिए सिर्फ एक लेन उपलब्ध होगी.

 

Fastag लगाने के कुछ फायदे

Fastag लगाने के कुछ फायदे भी है आप टोल प्लाजा पे बिना रुके अपना टोल भुगतान कर सकते हो
और Fastag से भुगतान होने पर सरकार आप को कैश बैक भी देती है जिसका फायदा आप उठा सकते
हो वाही इसको पहले बनवाना पहले थोडा आसन नहीं था क्योकि इसे बनवाने के लिए हमें टोल प्लाजा
पर फॉर्म भरना होता था  और महंगा भी पड़ता था वाही सरकार ने वर्मन में बहुत आसन कर दिया है

तो आज के इस विडियो में हम जानेंगे की Fastag क्या है क्या दस्तावेज लगेंगे और कैसे आप घर बैठे बनवा
सकते है तो जानेंगे सब कुछ इस विडियो में लेकिन विडियो को स्टार्ट करने से पहले मई आप से छोटा सा
रिक्वेस्ट करूंगा

सबसे पहले हम जन लेते है फास्टैग क्या है

Fastag एक ऐसा डिवाइस है जिसे गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है. आरएफआईडी तकनीक पर
आधारित फास्टैग युक्त गाड़ी जब टोल नाके से गुजरती है तब रेडियो फ्रीक्वेंसी तकनीक की मदद से
आपका Fastag स्कैन हो जाता है इसके स्कैन होते ही आपके बैंक खाते या फिर लिंक्ड वॉलेट से पैसे
ऑनलाइन ही कट जाते हैं और आपको टोल नाके पर लंबी कतार में खड़े रहना नहीं पड़ता.

आरएफआईडी ये वही टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर  शोपिंग मॉल में इस्तेमाल होता है
जिसकी मदद से स्टोर अगर कोई बिना भुगतान किये सामान बाहर ले जाना चाहता है

इसे भी पढ़े :-ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ?How to make your Driving Licence 2019

तो अलार्म बज जाता है  यह सब हो पपात है आरएफआईडी से आप ने नोटिस किया होगा की किसी भी माल
में अक्सर कपड़ो पे या इलेक्टोर्निक प्रोडक्ट पे एक चिप लगा होता है

जिसे आप अगर भुगतान करते है तो deactiv कर दिया जाता है अगर भुगतान नहीं करते है और ऐसे ही बाहर
निकलने की कोसिस करते है तो गेट पे अलार्म बज जाता है जिससे स्टोर अपने सामान की सुरछा कर पाते है

अब बात कर लेते है फास्टैग बनवाने में क्या दस्तावेज लगेंगे 

इसके लिए गाड़ी के ओनर की पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और ओनर के
पहचान और पते के वेरिफिकेशन के लिए PAN, Aadhaar या ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए होगा

फास्टैग कैसे आवेदन करे 

Fastag बनवाने के लिए ह्मे टोल नाका पे दौड़ना पड़ता था  लेकिन अब वर्तमान में इसे ऑनलाइन आर्डर कर के मंगा
सकते है और वर्तमान में Fastag की कीमत न के बराबर कर दी गई है अब आप इसे १०० रूपये दे कर प्राप्त कर
सकते है और आप को हर tranjucton  पे कैश बैक भी दिया जाता है जिससे आप पैसे की बचत कर सकते है

अभी आप  fasttag दो तरीके से बनवा सकते है पहला आप paytm  से आवेदन कर सकते है या hdfc बैंक से बना सकते है   तो चलिए आप को आवेदन कैसे करना है जा लेते है 

फास्टटैग आवेदन के लिए नीचे दिए गये टैग पर क्लिक करे 

दोस्तों ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के

लिए आप  हमारे Youtube Watch करने के लिए नीचे दिए गये आइकॉन पर क्लिक करे

sarkaridna Youtube