Sukanya Samridhi Yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ! जाने पूरा प्रोसेस

Sukanya Samridhi Yojana,sukanya samriddhi yojana,sukanya samriddhi yojana in hindi,sukanya yojana 2022,sukanya samriddhi account,sukanya samriddhi yojana calculator,sukanya yojana,sukanya samriddhi yojna,sukanya samriddhi form ,sukanya

दोस्तों जैसा की अप लोग जानते है की हमारे देश में लोग बेटियों की शिक्षा को लेकर अपना उदासीन द्रष्टिकोण व्यक्त करते है ! ऐसे में प्रायः यह देखा जाता है की समाज में बेटियां बेटों से पीछे रह जाती है ! सरकार लोगो के इसी भावना को बदलने के लिए और बेटियों के उत्थान के लिए समय समय पर कोई ना कोई सरकारी योजना लाती रहती है ! इन्ही सब योजनाओ में से एक है ! प्रधान मंत्री सुकन्या सम्रिधि योजना इस योजना के तहत सरकार बेटियों को उनकी पढाई और शादी के लिए आप धन जुटा सकते है ! और वो भी एक अच्छे व्याज के साथ इसके साथ साथ यदि आप इस योजना में समय से पैसे नही जमा कर पाते है !Sukanya Samridhi Yojana

तो आपको इसमें किसी भी प्रकार शुल्क नही लगता है !  इसके साथ साथ आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाये की  Pm Sukanya Samridhi Yojana देश में चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का एक पार्ट है ! प्रधान मंत्री सुकन्या सम्रिधि योजना बेटियों के भविष्य के हित के लिए शुरू की जाने वाली एक बचत योजना है ! इसमें माता पिता अपनी बेटियों के हित के लिए उनकी पढाई लिखाई के लिए !और इसके साथ साथ उनकी शादी के लिए धन जमा करते है ! बता दें की इस योजना में जमा किये गए धन की राशि पर सरकार अधिक मात्रा में व्याज देती है ! Sukanya Samridhi Yojana की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को की गयी थी !

Key High Lights Of Sukanya Samridhi Yojana

योजना का नाम सुकन्या सम्रिधि योजना
योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश की बेटियाँ
योजना का उद्देश्य बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन /ऑफलाइन

सुकन्या सम्रिधि योजना के लाभ 

  • प्रधान मंत्री सुकन्या सम्रिधि योजना के तहत ओपन किये जाने वाले खाते में आपको निर्धारित की गयी राशि 21 वर्षो तक जमा करनी होती है !Sukanya Samridhi Yojana
  • इस योजना के तहत लड़की की आयु 18 वर्ष होने पर आप 50 % राशि बेटी की पढाई के लिए निकाल सकते है !
  • केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का पार्ट है !
  • योजना के तहत यदि कोई माता-पिता यदि अपनी बेटी के सुकन्या खाते में प्रत्येक महीने पैसा जमा करता है !तो उसे 7.6% इंटरेस्ट रेट प्रदान किया जाता है !
  • प्रधान मंत्री सुकन्या सम्रिधि योजना में बेटी का अकाउंट ओपन करने के लिए आपको एक गार्जियन के तौर पर सह अकाउंट ओपन करना होता है !
  • इसमें यदि आप समय से पैसा नही जमा कर पाते है तो आपको 50 रूपये पेनाल्टी शुल्क के साथ पैसे जमा करने होते है !
  • इस योजना के तहत यदि आप अपना अकाउंट ट्रान्सफर करवाना चाहते है तो आसानी से कर सकते है !
  • बेटी की आयु 21 वर्ष होने पर आप इस योजना की पूरी राशि निकाल सकते है !
  • Sukanya Samridhi Yojana 2022 में अप्लाई करने पर आपको इस योजना में 7.6% की दर से व्याज दिया जाता है !Sukanya Samridhi Yojana
  • केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना में आपको return की गारंटी दी जाती है !
  • इसके तहत फॉर्म ओपन करवाने के लिए अकाउंट ओपनिंग फॉर्म, बर्थ सर्टिफिकेट, माता-पिता का फोटोग्राफ, केवाईसी डॉक्यूमेंट आदि लगते है !
  • खातेदार की मृत्यु होने पर अकाउंट बंद किया जा सकता है !
  • एक परिवार की 2 बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है !
  • इसके तहत आपको अपनी बेटी का अकाउंट ओपन करवाने के लिए बेटी की आयु कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए !
  • सुकन्या सम्रिधि योजना में योजना में आप एक वर्ष में कम से कम 500 रूपये और अधिक से अधिक 1.5 लाख रूपये जमा कर सकते है !Sukanya Samridhi Yojana

यह भी पढ़े –e-KYC-based caller name अब बिना ट्रू कॉलर के नंबर डायल करने पर ही देख पाएंगे नाम

सुकन्या सम्रिधि योजना के दस्तावेज

  • बेटी का जन्मप्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड ! Sukanya Samridhi Yojana
  • पासपोर्ट साइज फोटो माता-पिता व बच्चे की
  • पहचान पत्र (पैन कार्ड, वोटर id कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि)
  • एड्रेस प्रूफ(address proof)
  • माता पिता और बच्ची की जॉइंट फोटो !

PM-JAY Service

Name of the Title Ayushman Card
Name of the Post Ayushman Card Download New Process ab aise hoga dowmload
Ayushman Card Download Download
Ayushman Card Apply Click here
Hospital List Click here
Official Website Click here

यह भी पढ़े –Ration Card News : कार्ड निरस्तीकरण पर जारी हुए नए निर्देश, जानें किसे करना होगा कार्ड सरेंडर

एक परिवार की कितनी बेटियों को मिल सकता है लाभ 

Pm Sukanya Samridhi Yojana सरकार द्वारा चलाये जा रहे ! बेटी बचाओ और बेटी पढाओ योजना का ही एक अंग है और इसके तहत एक परिवार की दो बेटियों को लाभ दिया जाता है ! यहाँ पर अगर दूसरी बेटी जुड़वाँ है तो इस तरह से एक परिवार की 3 बेटियों को लाभ मिल सकता है ! इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए बेटी की उम्र 10 साल की होनी चाहिए ! और बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर उसकी पढाई के लिए आप आधी राशि निकाल सकते है ! और 21 वर्ष के बाद आप पूरी राशि निकाल सकते है !Sukanya Samridhi Yojana

New wpDataTable

Sukanya Samridhi Yojana 2022 online Apply

अगर आपने हमारे द्वारा बताई गई सभी जानकारी को सही से पढ़ा है ! और आप प्रधान मंत्री सुकन्या सम्रिधि योजना में अपना अकाउंट ओपन करना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जिन स्टेप्स को फॉलो करना है !वो सभी नीचे बताएं जा रहे है आप इन स्टेप्स की मदत से आसानी से अप्लाई कर सकते है !- Sukanya Samridhi Yojana

  • इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होता है !
  • आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आप भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट पर जाकर करना होता है या फिर नजदीकी बैंक में आपको इसका फॉर्म मिल जाता है !
  • यहाँ पर आपको फॉर्म को डाउनलोड कर लेना होता है ! डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही से फिल करना होता है !
  • इसके बाद फॉर्म में लगने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजो को संलग्न करना होता है !
  • फिल किये हुए फॉर्म को नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक जाना होता है ! जहाँ पर आप यह अकाउंट ओपन करना चाहते है !
  • इस तरह से आप अपना अकाउंट Pm Sukanya Samridhi Yojana में ओपन कर पाते है !

सुकन्या सम्रिधि योजना का बैलेंस कैसे चेक करें 

Pm Sukanya Samridhi Yojana में अप्लाई करने के बाद monthly आपके द्वारा निर्धारित किये गए पैसे इन्वेस्ट करने होते है!इस तरह से यदि आपको कई साल हो जाते है !और आप जानना चाहते है की कितना बैलेंस जमा किया जा चुका है!और कितना अभी जमा करना है ! तो इसके लिए आप कभी भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है ! प्रधान मंत्री सुकन्या सम्रिधि योजना के तहत अगर आप अपना अकाउंट बैलेंस देखना चाहते है !तो इसके लिए आपको जिन स्टेप्स को फॉलो करना होता है !वो सभी नीचे बताये जा रहें है !- Sukanya Samridhi Yojana

  • इस योजना के तहत अपना अकाउंट बैलेंस देखने के लिए आपको सबसे पहले बैंक से Login credentials के लिए अनुरोध करना होता है !
  • Login credentials देश के सभी बैंक में आसानी से मिल जाता है !
  • Login credentials मिलने के बाद आपको बैंक की वेबसाइट पर Login credentials में जाकर लॉग इन करना होता है !
  • इसके बाद वेबसाइट पर आपका डैशबोर्ड शो हो जाता है !
  • इस्म्में आपको कंफर्म बैलेंस के विकल्प पर क्लिक करना होता है !
  • तो इस प्रकार से आप अपना sukanya samridhi account ओपन कर पाते है !

यह भी पढ़े –5G Phone Under 15000 भारत में ये है दमदार फीचर के साथ लॉच हुए 5G फ़ोन

सुकन्या सम्रिधि योजना व्याज दर 

इस योजना के अंतर्गत अप्लाई करने पर सरकार द्वारा 7.6 % की दर से व्याज दिया जाता है !इसके साथ साथ योजना के अंतर्गत 5वें दिन की क्लोजिंग ! और महीने के बीच खाते में सबसे कम बैलेंस पर ब्याज कैलकुलेट करके दिया जाता है !इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना में व्याज कभी कम कभी ज्यादा भी दिया जा सकता है !सुकन्या योजना की शुरुआत में व्याज दर 8 % थी ! लेकिन बीच में कोरोना के कारण व्याज दर को कम करके 7.6 % कर दिया गया ! Sukanya Samridhi Yojana

सुकन्या योजना पासबुक डिटेल्स 

  • इस योजना के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी का अकाउंट ओपन करवाता है तो बैंक की तरफ से एक पासबुक दी जाती है !
  • पासबुक में बच्ची के जन्म की तारीख, खाता संख्या, खाता धारक का नाम, पता और जमा की गई रकम दर्ज होती है !
  • बैंक द्वारा दी जाने वाली इस पासबुक का उपयोग खाते में पैसा जमा करने, ब्याज भुगतान प्राप्त करने के समय बैंक या डाकघर में जमा करना होता है !
  • इसके अलावा खाता बंद करने में भी इसका उपयोग किया जाता है !

महत्वपूर्ण लिंक 

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

FAQs

सुकन्या योजना खाता कैसे ओपन किया जाता है ?

अकाउंट ओपन करने के लिए आपको नजदीकी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जाना होता है और वहां पर आपको अकाउंट ओपन का फॉर्म फिल करके जमा करना होता है !

योजना में अप्लाई करने के लिए बेटी की उम्र कितनी होनी चाहिए  ?

इसके तहत अप्लाई करने के लिए बेटी की आयु 10 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए !

पैसे कब निकाल सकते है ?

बेटी की आयु 18 वर्ष होने पर उच्च शिक्षा के लिए आप 50 % राशि निकाल सकते है !और 21 वर्ष होने पर पूरी राशि निकाल सकते है !

क्या सुकन्या सम्रिधि योजना का अकाउंट कभी डिफाल्ट हो सकता है ?

जी नही यह अकाउंट कभी भी डिफाल्ट नही हो सकता है !

सुकन्या खाता में कितनी राशि जमा की जा सकती है ?

इसके अंतर्गत आप एक साल में कम से कम 250 रूपये और अधिक से अधिक 1.5 लाख रूपये जमा कर सकते है !