PM मोदी दे रहे है हर घर पर नल से जल गरीबो को होगा खर्चा माफ़ जरुर देखे
हैल्लो दोस्त मै पंखुड़ी कश्यप आज आप को जल और नल के बारे में बताने वाली हूँ की
कैसे PM Modi De rhi hai Nal Se Jal Sarkari yojana का लाभ जान लो
प्रधानमंत्री नल परियोजना
जल शक्ति मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि ‘जल जीवन मिशन’ केंद्र योजना होगी। इसे अगस्त 2019 से
2024 तक चलाने का प्रस्ताव है।
इस योजना पर जो भी खर्च आएगा उसे केंद्र और राज्य 50:50 के अनुपात में वहन करेंगे
पार्टी ने नया जल शक्ति मंत्रालय बनाने का वादा भी किया था। इसके बाद सरकार ने तत्कालीन पेयजल
आपूर्ति और स्वच्छता विभाग और जल संसाधन मंत्रालय को मिलाकर जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया।
साथ ही एक जुलाई से जल शक्ति मिशन की शुरुआत की गयी है ।यह मिशन जल की कमी का सामना कर रहे
काफी जिलों में चलाया जा रहा है।लोगों को पीने के पानी के लिए राज्य सरकार ने सात निश्चय योजना के
तहत हर घर नल का जल पहुंचाने की दिशा
यह भी पढ़े प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का कैसे उठाये लाभ
में क्रांतिकारी कदम तो अवश्य उठाया है, लेकिन मुंगेर जिले में नल-जल योजना की प्रगति अच्छी नहीं है।
यही कारण है कि अबतक जिले की आधी आबादी को तीन साल बाद भी नल का जल उपलब्ध नहीं हो पाया है।
प्रधानमंत्री नल परियोजना का सभी पंचायतों में चल रहा काम :
इस योजना मै सरकार दे रही है हर घर नल जल योजना के तहत सभी को शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए जिले की
लगभग सभी पंचायतों में धीमी गति से ही सही लेकिन काम चल रहा है।
लगभग काम पूरा होने का इंतजार किया जा रही है हर घर में पानी का नल लग जाने से जिले में पेयजल की समस्या
बहुत हद तक दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़े प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कैसे उठा सकते है लाभ
मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के उद्देश्य
1.राज्य के ग्रामीण परिवारों के लिए पेयजल का एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराना,
2.ग्रामीण परिवारों के लिए पाईप से शुद्ध पेयजल की सतत् उपलब्धता पूरे वर्ष सुनिश्चित करना,
3. पीने के लिए एवं अन्य घरेलू उपयोग (जैसे-खाना बनाना, नहाना एवं पशुओं के पीने के लिए) के लिए पर्याप्त
मात्रा में जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना,
4. जलजनित बीमारियों को कम कर ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारना।
यह भी पढ़े अब किसानो को मिलंगे 50 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर PKVYV की योजना के तहत
दोस्तों ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे और है आपका कोई सवाल तो आप हमारे कमेन्ट बॉक्स कमेन्ट करे