दोस्तों आधार कार्ड आज की डेट में एक ऐसा दस्तावेज बन गया है इसकी जरूरत अक्सर पड़ ही जब भी हम किसी योजना का लाभ लेना चाहते है या फिर कोई सरकारी दस्तावेज बनवाना चाहते हो
वही अगर आप ने आधार का आवेदन किया का आधार कार्ड खो गया या फिर घर नहीं पंहुचा और इनरोलमेंट स्लिप भी गायब है,
तो दोस्तों आज इस विडियो में हम आप को बताएँगे कैसे आप अपना खोया हुवा आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है,
हम यहाँ दो तरीको के बारे में बात करेंगे पहला आप के आधार पे मोबाइल नंबर दर्ज है दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है,
अगर आप के आधार पे फ़ोन नंबर दर्ज है तो आप इनरोलमेंट नंबर प्राप्त कर सकते है इसके लिए आप को निचे दिए गए लिंक पर जाना है https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid
क्या होता है आधार इनरोलमेंट नंबर ?
आधार इनरोलमेंट नंबर जब भी हम आधार का आवेदन करते है तब हमें एक स्लिप मिलती है उस पर इनरोलमेंट नंबर लिखा होता है
यह भी पढ़े Pmjay क्या है गरीबो को दे रही है सरकार 5 लाख रुपये जरुर देखे
पहला तरीका आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए
यूआईडीएआई की आफिसियल वेबसाइट पर जाना है www.uidai.gov.in के होम पेज पर आपको कई आप्शन दिखेंगे हला टैब My Aadhaar का है. इसमें क्लिक करते हैं आपको मल्टीपल ऑप्शन डिस्प्ले होंगे.
यहां से अपना ऑप्शन चुनकर उसकी जानकारी ली जा सकती है. यहीं आपको एक Retrieve Lost or Forgotten EID/UID का ऑप्शन दिखेगा. इस पर आप क्लिक करें.
यदि आधार पे फ़ोन नंबर नहीं जुड़ा है तो कैसे प्राप्त करना है
यदि मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है तो आप को अपना इनरोलमेंट नंबर पता होना चाहिए जो की आप की आधार स्लिप पे प्रिंट होता है और आप को आधार के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करना है और वहा पे कंप्यूटर निर्देश को सुनना है.
और अपना इनरोलमेंट नंबर देना है और अपना आधार नंबर जानने के लिए बटन क्लीक करना है और उधर से कंप्यूटर आप का आधार नंबर बता देगा आधार नंबर जानने के बाद आप आधार प्रिंट करने की सुविधा का लाभ ले सकते है
यह भी पढ़े अब 16 साल के बच्चे भी चला सकेंगे गाड़ी अभी अप्लाई करे Online Driving Licence
यदि कोई भी डिटेल नहीं पता फिर क्या करें
यदि कोई भी डिटेल नहीं पता तो आप को अपने नजदीक के आधार सेंटर पर जा कर अपना आधार प्रिंट करवाना है अगर नाम से आधार find नहीं हो रहा तो आप को आधार इनरोलमेंट फिर से करवाना है
और इस बार आप का आधार बनेगा नहीं लेकिन आप को जो इनरोलमेंट नंबर मिलेगा उसकी मदद से आप आधार को आधार की वेबसाइट से पुराना इनरोलमेंट नंबर आप को दिख जायेगा फिर आप प्रिंट करवा सकते है
यह भी पढ़े जनरल डिब्बों की टिकट खरीदने वाले यात्रियों को बायोमेट्रिक मशीन से मिलेगी सीट
कैसे पता आधार का स्टेटस
आपको अपने आधार कार्ड का स्टेटस पता करने के लिए https://eaadhaar.uidai.gov.in/ या https://portal.uidai.gov.in/uidwebportal/enrolmentStatusShow.do लिंक पर जाना होगा.
इन्टरनेट से प्राप्त आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल कैसे ओपन करें
आधार कार्ड की फाइल पीडीएफ प्रारूप में होगी और इसे सुरक्षित बनाने के लिए यूआईडीएआई की ओर से इसे पासवर्ड प्रोटेक्टेड किया जाएगा. इस बात से न घबराए कि आपको पासवर्ड याद रखना होगा. आप के आधार का पासवर्ड आप के नाम के 4 डिजिट और जन्म का साल कैपिटल लेटर में बिना स्पेस देना है