Kisan Samman Nidhi 2020 अभी करे ऑनलाइन अप्लाई

Pm Kisan Samman Nidhi 2020 Online में आवेदन कैसे करे?

pm Kisan Samman Nidhi 2020 के लिए ऑनलाइन Registration  शुरू हो गये है दोस्तों अगर आप  ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नही किया है तो आज ही करे दोस्तों आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए तरीके को फॉलो करे और योजना का लाभ उठाये |

सबसे पहले आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |ऑफिसियल वेबसाइट पर
जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा |

इस होम पेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा |इस ऑप्शन पर क्लिक करे इस
ऑप्शन में आपको तीन और ऑप्शन दिखाई देंगे |

इनमे से आपको New Farmer Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |इस विकल्प पर क्लिक
करने के बाद आपके सामने New Farmers Registration Form खुल जायेगा |

इस फॉर्म में आपको अपना आधार नंबर, इमेज कोड भरना होगा तथा आगे पूछी गयी सभी जानकारी को
आपको पूर्ण करना होगा |


सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा | इसके पश्चात आप
रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले |
इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |

pm kisan online application form registration apply 2020 Offline

दोस्तों Pm kisan samman Nidhi Yojna में ऑफलाइन फॉर्म Apply करने के लिए आप किसान को राज्य
सरकार द्वारा नामित स्थानीय पटवारी / राजस्व अधिकारी / नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) से संपर्क करना होगा।

कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs) को फीस के भुगतान पर इस योजना के लिए किसानों का पंजीकरण करने के लिए
अधिकृत किया गया है।

Pm Kisan Samman Yojana 2020 Apply from pdf

pm kisan samman yojana 2020 kya hai 

भारत के किसानों की कृषि उपकरों,बीज,खाद आदि खरीदने में सहायता करती है इस योजना के तहत
देश भर के सभी किसान परिवारों को हर चार महीने में 2000 / – की तीन समान किस्तों में रु .6,000 /
प्रति वर्ष की आय सहायता प्रदान की जाती है।1 फरवरी 2019 को भारत के 2019 अन्तरिम केंद्रीय बजट
के दौरान पीयूष गोयल द्वारा इस पहल की घोषणा की गई थी।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )

1.आवेदक के पास 2 हेक्टेयर तक किसी जमीन होनी चाहिए|
2.कृषि भूमि के कागज़ात होने चाहिए|
3.आधार कार्ड
4.पहचान पत्र
5.आई डी प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
6.बैंक खाता पासबुक
7.मोबाइल नंबर
8.पते का सबूत
9.खेत की जानकारी (खेत का आकार,कितनी जमीन है )
10.पासपोर्ट साइज फोटो

Pm Kisan Samman Nidhi Yojna List 2020

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना फॉर्म में अब घर बैठे करे ऑनलाइन सुधार मिलेंगी सभी किस्ते प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आपको pm kisan की ओफफ़िसाल वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in पर क्लिक करने के बाद आप होम पेज आ जाते हो यहा पर आपको एक ऊपर
पट्टी में नीचे दिए गये ऑप्शन  मिलते है यह .Farmers Corner  का ऑप्शन मिलता इस पर क्लिक करना है

2. आपको इनमे से Beneficiary Lis  के विकल्प  पर Click करे

3. अब आपके सामने एक न्यू विंडो खुलती है Beneficiaries list under PMKisan यह पर आपको

अपना State *District *Sub-District *Block *Village *का चयन करे और इसके बाद Get Report

पर क्लिक करे आपके क्लिक करने के बाद आपके सामने pm kisan samman nidhi 2020 की list आ जाती है

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे Youtube Videos देख सकते है विडियो देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click करे 

sarkaridna Youtube