Apply Online ccc Form ccc Certificate ccc Result 2018 ccc Result 2019 www.nielit.gov.in ccc result ccc Admit card 2019 ccc Result may 2019 ccc Admit card 2018 ccc Online form 2019ccc Fees Online
Apply Online ccc Form
CCC course नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इंफॉर्मेशन
टेक्नोलॉजी(NIELIT) द्वारा चलाया जाता है
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अरुन और आज हम इस पोस्ट CCC क्या होता और हम इसे कहा से इसे कर सकते है
और इसकी फ़ीस कितनी होती है और इसके लिए क्या ज़रूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए
दोस्तों आज पोस्ट में हम इसी पर बात करने वाले है
कोई भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है। इस परीक्षा का
आयोजन सीसीसी पाठ्यक्रम चलाने के लिए NIELIT
Student Information and Enrollment System द्वारा
विशेष रूप से प्रस्तावित संस्थानों द्वारा ही किया जाता है
विद्यार्थी इस कोर्स के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं और वे एक बार में
एक बार में एक से अधिक परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकते है
इस कोर्स का एग्जाम देने के लिए आपको कंप्यूटर का मूल ज्ञान होना चाहिए।
CCC Certificate से आपको सरकारी
नौकरी मिलने में हेल्प होती है। क्यूंकि किसी भी सरकारी और निजी
नौकरियां में CCC Certificate का होना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़े :-कैसे रिकवर करें अपने कंप्यूटर और Laptop से गायब हुआ डेटा
CCC कोर्स 2019 कोर्स की कुलअवधी 80 घंटे है जिनमें विद्यार्थियों को थ्योरी,
ट्यूटोरियल और प्रैक्टिकल के माध्यम से शिक्षा दी जायेगी।
इसमें थ्योरी के कूल 25 घंटे की अवधि है , ट्यूटोरियल की 5 घंटे की और
प्रैक्टिकल की 50 घंटे की अवधी होती है।
सीसीसी का शिक्षण तथा प्रशिक्षण ऐसे संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाएगा
CCC computer course syllabus
Introduction To GUI Operating System
Microsoft Office Excel Microsoft Office Word
Microsoft Office Powerpoint
Computer Communication And Internet
Basic Finance Terms
जिन्हें सीसीसी पाठ्यक्रम चलाने के लिए नाइलिट द्वारा विशेष रूप से प्राधिकृत किया गया है।
इसके अतिरिक्त, विद्यार्थी सेल्फ-स्टडी मोड में भी पाठ्यक्रम का अध्ययन कर सकते हैं और नाइलिट द्वारा
CCC Course कहा से करे
आप दो तरह से CCC का Course कर सकते है पहले में आप Nielit की आधिकारिक Website https://student.nielit.gov.in/ से इसे Online कर सकते है
इसमे आपको 590 रु Exam Fees के रूप में देना होगा
और दोस्तों दूसरे में Nielit से मान्यता प्राप्त संस्था से इसके लिए आवेदन कर सकते है।
आवेदन करने के 3 महीने के बाद आप Nielit द्वारा जारी किये गये
प्रवेश पत्र के Address पर जाकर इसकी Exam दे सकते है
CCC का पासिंग मार्क्स कितना है
इस Exam में पास होने के लिए आपको 50 नंबर लाना होता है अगर आप इससे भी
ज्यादा Marks ले कर आते है
CCC Certificate Download करने के लिए क्लिक करे http://www.nielit.gov.in/certificate/
तब आपको आपके नंबर के हिसाब से Grade मिलता है जैसे- 85 से ज्यादा Marks आने पर S Grade,
85 से कम और 75 से ज्यादा Marks आने पर A Grade, 65-74 पर B Grade, 55-64 पर C Grade,
50-54 पर D Grade मिलता है अगर आपके 50 से कम
Marks आते है तब आपको कोई भी Grade नही दिया जाता है।
CCC Course की Online Fees क्या है
दोस्तों अगर आप CCC सीधे NIELIT के द्वारा खुद के द्वारा करते है तो
इसमे आपको 590 रु Exam Fees के रूप में देना होगा
और दोस्तों अगर आप Nielit से मान्यता प्राप्त किसी संस्था से आवेदन कर सकते है।
onlne exam की ही पे करनी होती है और अगर आप किसी कोचिंग से करते है तो आपको 3000 रूपये देने होंगे
CCC Course के फायदे
Basic Knowledge Of Computer
CCC Course करने का सबसे महत्वपूर्ण फायदा ये की इसको करने से आपको कंप्यूटर का
Basic Knowledge हो जाता है जैसे- कंप्यूटर Operating कैसे करते है
Microsoft Office पर Office Work कैसे करते है, Internet पर Multimedia का Use कैसे करते है।
Govt And Private Job
अगर आपके पास CCC का डिप्लोमा Course नही है तो आप बहुत सारी Govt Exam
के लिए Apply नही कर सकते है क्योंकि आजकल ज्यादातर Govt या Private Job
होती है उन सभी में कंप्यूटर का Knowledge होना अनिवार्य है।
CCC Course कब कर सकते है
इस Course को करने की सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की इसको करने से आपको
कम खर्च और ज्यादा समय भी नही देना होता है और इसे करने के लिए
आपको ज्यादा Qualification भी नही चाहिए आप इसे 10वी Class के बाद ही कर सकते है।
Computer Diploma Certificate
CCC का Course करने पर आपको मान्यता प्राप्त संस्था (NIELIT) से
इसका Certificate दिया जाता है जो आपके Computer में डिप्लोमा Course करने का प्रमाण होता है।
CCC Result Download करने के लिए क्लिक करे https://student.nielit.gov.in/
दोस्तों ऐसी ही ताज़ा जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ ही अधिक जानकारी के
लिए हमारी पोस्ट हमारे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके जरुर
बातये की आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करे