जॉन्डिस क्या है
हैल्लो दोस्त में पिंकी कश्यप आज आप को बतायेगे पीलिया क्या होती है और
कैसे पता कर सकते है पीलिया है या नही पूरी जानकारी प्राप्त करे
पीलिया कैसे होता है
पीलिया से पीड़ित मरीज की पेशाब का रंग भी पीला नजर आता है। पीलिया साधारण बीमारी लग सकती है,
मगर इसका सही समय पर इलाज ना हो तो ये बहुत भयंकर परिणाम देती है। ये लीवर से संबंपधित रोग है
और इसमें मरीज की जान तक जा सकती है
और ये रक्त कोशिकाओं में पाया जाता है। जब ये कोशिकाएं मृत हो जाती हैं और लिवर इनको रक्त फिल्टर कर देता है।
लेकिन लिवर में कुछ दिक्कत होने के चलते लिवर ये प्रक्रिया ठीक से नहीं कर पाता है
और बिलीरूबीन बढ़ने लगता है। इसी के चलते हमारी त्वचा पीली नजर आने लगती है।
वयस्कों में पीलिया कम ही होता है
कैसे पीलिया लक्षणों से करें पहचान
पीलिया को खून में बढ़ने से, त्वचा, नाखून और आंख का सफेद हिस्सा तेजी से पीला होने लगता है।
लिवर की बीमारियों की तरह इसमें उल्टी आना शुरू हो जाता है , पेट दर्द, भूख न लगना और खाना न हजम होना जैसे लक्षण भी दिखाई देते
जैसे लक्षण दिखाई देना- इसमें मरीज को ठंड लगती है, बुखार आता है, उल्टियां भी आना शुरु हो जाती है
और इस बीमारी मै वजन कम हो जाता है जिससे शारीर में काफी कमजोरी आ जाती है
और मरीज को थकान हो जाती है गाढ़ा/पीला पेशाब होना
कौन कौन सी कराये जाँच
यदि आप को पता है की पीलिया हो गयी है तो जाँच ले जरुर करा ले ऊपर दिए गए लक्षणों के आधार पर अगर
आपको शक है कि पीलिया हुआ है
तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। डॉक्टर को मरीज की शारीरिक जांच से अंदाजा हो जाता है
कि उसे पीलिया हो सकता है। खासकर आंखों और त्वचा के रंग से इसकी पहचान हो जाती है।
यह भी पढ़ेबुखार के आशान तरीके मिनटों मै पाए राहत
यह भी पढ़े बुखार के आशान तरीके मिनटों मै पाए राहत