हैल्लो दोस्त मै पिंकी कश्यप हम को आज हम आप को आयुष्मान भारत योजना के बारे बतायेगे की
ayushman bharat me registration kaise करे
आयुष्मान भारत योजना क्या है
इस योजना मै हम आप को पूरी जानकारी देने वाली हूँ कृपया इसे पूरा पढ़ ले आपकी जानकारी के लिए बता दे
की आयुष्मान भारत योजना योजना के लिए किसी प्रकार कर पंजीकरण नहीं किया जाता है।
योजना अनुसार जिन लोगो का नाम नाम सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना सूची 2011 (एसईसीसी 2011)
में पंजीकृत है। उन्ही लोगो को इस योजना का लाभ मिलेगा आयुष्मान भारत मै रजिस्टेशन कैसे ।
यदि कोई व्यक्ति इस योजना के योग्य है और इस योजना का लाभ लेना चाहता है।
उसे सरकार द्वारा चुने गए सरकारी या प्राइवेट हस्पतालो में अपना पंजीकरण करवा सकते है।
कैसे करे राजिटेशन
आप को इस अधिक जानकारी कारी के लिए आप आपना नाम इस वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर
जाकर चेक कर सकते है
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवा सकते है
इस योजना में हम आप को बताये गे की कार्ड को कैसे बनवा सकते है
इसके अलावा आवेदक CSC के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में विभिन्न जानकारी प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य
योजना ऑनलाइन वेबसाइट शुरू की है।
अधिक जानकारी कारी के लिए आप आपना नाम इस वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर
जाकर चेक कर सकते है
आयुष्मान कार्ड के क्या है लाभ
इस योजना में आप का पूरा खर्च करेगे सरकार आयुष्मान भारत योजना में आपको अस्पताल में
भर्ती होने से लेकर परिवहन तक का लाभ मिलेगा।
हालांकि इसमें ओपीडी का खर्च शामिल नहीं होगा और सिर्फ भर्ती होने पर ही लाभ मिलेगा।
इस योजना में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का खर्च शामिल होगा।
5 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा के तौर पर मुहैया कराया जाएगा. साथ ही बीमा कवर में दूसरे और
तीसरे दर्जे की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं.
इस स्कीम के तहत बने पैनल में शामिल किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में लाभार्थी इलाज करा सकते हैं
आयुष्मान भारत इलाज के लिये कौन कौन से कागजात होना चाहिए
एक कार्ड दिखाना होगा-
1. आधार कार्ड
2. राशन कार्ड
3. स्मार्ट कार्ड
4. आयुष्मान कार्ड