मोबाइल से प्रोफेशनल CV/Resume कैसे बनायें जानें पूरा प्रोसेस

How To Make Resume From Mobile : 

Mobile Se Resume Kaise Banaye : आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाएं के बारे में पूरी जानकारी और प्रोसेस बताएँगे जिससे की आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फोन से अपना सीवी रिज्यूम बना सकेंगे! जिससे की आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फोन से अपना सीवी रिज्यूम बना सकेंगे! 

जैसा की आप सभी जानते ही हैं की किसी भी नौकरी के लिए सीवी रिज्यूम कितना ज्यादा जरुरी होता है! क्योंकि जब भी आप किसी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो आपको सीवी रिज्यूम की जरुरत पड़ती है! जिससे की आपकी क्वालिफिकेशन और स्किल्स का पता चलता है! दरअसल आपका सीवी रिज्यूम आपकी जॉब प्रोफाइल को दर्शाता है!  

पहले जहाँ आपको रिज्यूम बनाने के लिए MS World का सहारा लेना पड़ता था! वहीं अब ऐसे कई प्लेटफ़ॉर्म आ गए हैं! जिनकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से अपना सीवी रिज्यूम बना सकते हैं! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सीवी रिज्यूम बनाने के इन्ही आसान तरीकों के बारे में बताएँगे! जिससे की अगर आपको सीवी रिज्यूम बनाने की ज्यादा जानकारी नहीं है तब भी आप आसानी से अपना सीवी रिज्यूम बना सकेंगे! 

यह भी पढ़ें : मोबाइल से पैसे कैसे कमायें ?

मोबाइल से सीवी/रिज्यूम कैसे बनाएं ?

Mobile Se CV/Resume Kaise Banaye : अगर आप भी किसी प्रोफेशन में हैं या फिर फ्रेशर हैं! और आप अपने लिए एक प्रोफेशनल सीवी रिज्यूम बनाना चाहते हैं! तो अब हम आपको सीवी रिज्यूम बनाने के तरीकों के बारे में बताएँगे! जिससे की आप आसानी से अपने मोबाइल फोन से अपना सीवी रिज्यूम बना सकेंगे! मोबाइल से सीवी रिज्यूम बनाना काफी आसान है! आप आसानी से अपने मोबाइल फोन से अपना सीवी रिज्यूम बना सकते हैं! 

Mobile Se Professional CV/Resume Kaise Banaye : 

अगर आप नहीं जानते की Canva Se Resume Kaise Banaye तो अब हम आपको कैनवा प्लेटफ़ॉर्म की सहायता से! सीवी रिज्यूम बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं! जो की काफी ज्यादा आसान है! और सभी लोग इस प्लेटफ़ॉर्म की सहायता से अपना सीवी रिज्यूम आसानी से तैयार कर सकते हैं! इसके लिए आपको यहाँ बताये जा रहे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! 

  • सबसे पहले आपको canva.com पर जाना होगा! जिसका लिंक हमने आपको यहाँ पर दे दिया है! जिस पर क्लिक करके आप बड़ी ही आसानी से कैनवा पर जा सकते हैं! 
  • कैनवा पर जाने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा! यहाँ पर आपको अपना फर्स्ट टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा! आप चाहें तो अपनी ई-मेल आईडी और फेसबुक आईडी की सहायता से भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं! 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको कैनवा के होम पेज पर आ जाना है! होम पेज पर आने के बाद आपको सर्च बॉक्स में रिज्यूम टाइप करके सर्च करना है! जिसके बाद आपके सामने रिज्यूमे से सम्बंधित टेम्प्लेटस आ जायेंगी! 
  • यहाँ आपको किसी एक टेम्प्लेट को सेलेक्ट कर लेना है! टेम्प्लेट सेलेक्ट करने के बाद आपको टेम्प्लेट में मौजूद जानकारियों को अपनी जॉब प्रोफाइल के अनुसार एडिट करना है! और टेम्प्लेट में आपको अपनी फोटो वगैरह को सही से एम्बेड करना है!  
  • फोटो एम्बेड करने के बाद आपको अपने सीवी रिज्यूम का एक बार प्रीव्यू कर लेना है! प्रीव्यू करने के बाद आप आसानी से अपने सीवी रिज्यूम को डाउनलोड कर सकेंगे! 
  • अब आपका सीवी रिज्यूम तैयार है! जिसे आप विभिन्न जगहों पर अपनी जॉब प्रोफाइल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं! 

सीवी-रिज्यूम कैसे बनायें से सम्बंधित प्रश्न-उत्तर : 

प्रश्न 1.  कैनवा से रिज्यूम कैसे बनाएं ? 

उत्तर. इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको कैनवा से रिज्यूम कैसे बनाएं का पूरा प्रोसेस बताया है! यहाँ बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से कैनवा से अपना रिज्यूम बना सकते हैं! 

प्रश्न 2. मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाएं ? 

उत्तर. अगर आप मोबाइल से सीवी रिज्यूम बनाना चाहते हैं! तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें! क्योकि इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको सीवी रिज्यूम बनाने का पूरा तरीका बताया है! जिससे की आप आसानी से अपना सीवी रिज्यूम बना सकते हैं! 

प्रश्न 3. ऑनलाइन रिज्यूम कैसे बनाएं ? 

उत्तर. canva और makeresume.io इत्यादि प्लेटफ़ॉर्म की सहायता से आप आसानी से घर बैठे अपना ऑनलाइन सीवी रिज्यूम बना सकते हैं! इन प्लेटफ़ॉर्मस पर सिर्फ आपको टेम्पलेट्स को एडिट करना होता है! टेम्पलेट्स को एडिट करके आप आसानी से इंस्टैंटली अपना सीवी रिज्यूम क्रिएट कर सकते हैं! 

Post Conclusion (Mobile Se Resume Kaise Banaye) : 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Mobile Se Resume Kaise Banaye का पूरा प्रोसेस और तरीका बताया है! जिससे की आप आसानी से अपना सीवी रिज्यूम बना सकते हैं! इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!