बाइक स्कूटी और कार इंश्योरेंस ऑनलाइन घर पर कैसे करे और Compare कैसे करे

बाइक स्कूटी और कार इंश्योरेंस ऑनलाइन घर पर कैसे करे और Compare कैसे करे

नमस्कार दोस्तों मै आशीष यादव  आज हम आपको बताने जा रहा हूँ  की अगर आपने अपनी गाड़ी का Insurance
नही किया है तो करा ले आप Bike, Scooty  और Car  के लिए Online घर बैठे Insurance
Plan कैसे कर  सकते हैं और ऑनलाइन कार Insurance लेने का तरीका क्या है Bick Scooty Car

insurance price 2019 में क्या है? आपको सबसे पहले ये पता करना होगा कि आपके लिए कौन सा

insurance अच्छा है और उसका पता कैसे लगा सकते है शुरू में हम जब नई गाड़ी निकलवाते  हैं

तब कंपनियां उसी समय Insurance का पैसा साथ में ही ले लेती हैं और हमें 1 साल का Insurance
गाड़ी के साथ ही देती है कई बार कुछ offer होने की वजह से हमारी नई गाड़ी के
साथ Insurance free में भी बन जाता है.

क्या गाड़ी का इंश्योरेंस करवाना जरूरी है तो क्यों जाने 

हमारी  गाड़ी (Bike Scooty Car Insurance) के लिए Insurance बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है.

Bike Scooty Car Insurance हमारी सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया है.

दोस्तो Insurance करने की बहुत सी कंपनियां है लेकिन सभी के अलग अलग Charges है,

अलग–अलग फायदे हैं और अलग–अलग Services है.

अगर आपके गाड़ी का INSURANCE हो गया है बहुत

अच्छी बात है और इसमें आपको डरने की बात भी नही होगे

 अब हम आपको बतायेगे कि गाड़ी का इंश्योरेंस कितने प्रकार का होता है

तो दोस्तों हम आपको बताते है की यह Insurance कितने प्रकार के होते है और यह अलग अलग प्रकार के होते है

जैसे की Third Party Insurance और दूसरा होता है Third Party Insurance के साथ Driver का

Personal Accidental Insurance और Zero Depreciation.

Zero Depreciation का क्या फायदा है

Zero Depreciation का अर्थ यह है कि आपकी Bike/Scooty/Car Insurance में ZeroDepreciation

के नाम केकुछ पैसे और जोड़े जाते हैं Zero Depreciation का फायदा यह होता है

कि जब भी हमारी Bike/Scooty/Car में किसीप्रकार की टूट–फूट होती है और Accident होता है,

तो उसमें आपको कंपनी ही सारा काम करवा कर देती है और आपकोअपनी जेब से पैसे लगाने नहीं पड़ते

आपको सिर्फ कुल खर्चे का कुछ परसेंट (%) ही देना होता है और यह  दर सभीकंपनियों  की अलग अलग होती है

यह हमारी इच्छा होती है कि हम सिर्फ Third Party Insurance लेना चाहते हैं

या ड्राइवर का Personal Accidental Insurance  और Zero Depreciation भी उसके साथ  जोड़ना चाहते हैं

क्या Third Party Insurance  करवाना जरूरी है और इसके क्या फायदे है 

हमारी सरकार द्वारा सिर्फ Third Party Insurance ही अनिवार्य किया गया है

जबकि चालक का (Driver) Personal Accidental Insurance उसकी इच्छा और कुछ  शर्तों

(terms and conditions) पर  निर्भर करता है जैसे कि यदि चालक के पास  Driving Licence नहीं है या

Driving Licence Expire हो गया है या गाड़ी किसी और के नाम पर रजिस्टर है तो चालक को Personal

Accidental Insurance  लेना अनिवार्य नहीं है जानकारी के लिए आपको बता दें कि Third PartyInsurance

हमारे बहुत काम आता है जैसे कि यदि हमारा हमारी गाड़ी चलाते हुए दुर्घटना हो जाती है,

Third Party Insurance कोर्ट में केस करने के लिए और अन्य कार्रवाई करने केलिए बहुत काम आता है

इसके बिना आप कोर्ट में केस दर्ज नहीं कर सकते इसलिए यह होना अनिवार्य है

तो दोस्तों हम आपको बताये है की स्कूटी और कार का Insurance कितने रूपये तक होता है

Personal Accident Insurance कितने रुपए में होता है

तो दोस्तों हम आपको यही बतायेगे आप Third Party Insurance लेते हुए उसके साथ Zero Depreciation और अपनाPersonal Accidental Insurance भी उसके अंदर शामिल करें,

क्योंकि Third Party Insurance की कीमत सबसेज्यादा होती है

जैसे कि लगभग 850  रुपए,  और Zero Depreciation की कीमत लगभग 87 रुपए से शुरू होती है

औरPersonal Accidental Insurance की कीमत उसके साथ लगभग 225  रुपए से शुरू होती है.

दोस्तों यह कीमत ज्यादा नहीं है इसके साथ आपको अपनी गाड़ी के साथ  उसकी टूट–फूट और आपका Insurance शामिल हो जाता है

तो दोस्तों अगर हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो

जरुर पढ़े :- ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ?How to make your Driving Licence 2019

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे और इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमारे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे