Aadhaar Reprint के स्टेटस को Online कैसे चेक? यह है तरीका

नमस्कार दोस्तों. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) Aadhaar Card से जुडी सेवाओं के लिए ऑनलाइन सुविधा देता है इससे यूजर्स अपने Aadhaar के Reprint के स्टेट्स को Online चेक कर सकते है. आधार रजिस्टर्ड व्यक्ति इस सुविधा को UIDAI की वेबसाइट, https://uidai.gov.in/ , या फिर मोबाइल App mAadhaar के द्वारा आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते है.

यह भी पढ़ें:PM Free Ration Card Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

कैसे कर सकते है चेक 

UIDAI ने ट्विटर के जरिये बताया है कि इस सेवा का उपयोग करते हुए, यूजर आधार संख्या के साथ 28-अंकीय सेवा अनुरोध संख्या दर्ज करके अपने आधार की स्थिति जान सकता है. UIDAI प्रत्येक आधार रीप्रिंट के लिए 50 रुपये का फीस लेता है और स्पीड पोस्ट के माध्यम से इसे यूजर के घर भेजता है.

छवि

यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है हर महीने 12 रूपये जमा करने पर मिलेंगे 2 लाख रूपये

Aadhaar Card Reprint का स्टेट्स कैसे चेक करें?

छवि

  1. सबसे पहले आप uidai पोर्टल पर जाएं और ‘MY Aadhaar’ सेक्शन के तहत ‘check Aadhaar reprint status’ का विकल्प सेलेक्ट करें.
  2. उसके बाद आपको 12 अंको का आधार संख्या और 28 अंक के सेवा अनुरोध संख्या को डालना होगा.
  3. पूरी जानकारी को भरने के बाद “check status” बटन पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद आप अगले पेज पर जायेंगे, जहा आधार रीप्रिंट की स्थिथि दिखती है.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube