घर बैठे चेक करे LPG सब्सिडी का स्टेटस?/How to Check lpg subsidy

नमस्कार दोस्तों सरकारी डीएनए में आप सभी का बहुत-बहुत  स्वागत है दोस्तों आप में से अधिकतर लोगों के घर में एलपीजी गैस कनेक्शन होगा। ऐसे में कई लोग सब्सिडी का भी फायदा ले रहे होंगे। वैसे तो सब्सिडी का पैसा अपने आप ही आपके संबंधित बैंक खाते में चला जाता है लेकिन कई बार बैंक की गलती से पैसा अकाउंट में नहीं पहुंचता है।

कैसे चेक करे अपनी LPG सब्सिडी का स्टेटस?

चलिए दोस्तों हम आपको बताते है कि अगर आपके अकाउंट में सब्सिडी की राशि ना आए तो इसकी
जानकारी लेने के लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं। सबसे आसान और बेहतर तरीका है कि आप
ऑनलाइन सब्सिडी स्टेट्स चेक करें। http://mylpg.in/index.aspx

1.ऑनलाइन सब्सिडी स्टेट्स रिपोर्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले माय एलपीजी www.mylpg.in साइट
पर जाना होगा। जहां 3 गैस कंपनियों के नाम मिलेंगे। आपने जिस गैस कंपनी से कनेक्शन लिया है, उसके
नाम पर क्लिक करें।
2. क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा, जिसमें कई आप्शन दिखेंगे। आप ऑनलाइन फीडबैक वाले आप्शन पर
3. क्लिक करें। जिसके बाद कस्टमर केयर सिस्टम का एक पेज खुलेगा।
4.जिसमें आपको डिटेल भरना होगा। यानि अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG आईडी।
4.आईडी डालते ही LPG से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगी। जैसे सब्सिडी की राशि कब डाली गई
और कितनी राशि डाली गई ये सारी जानकारी आपको मिल जाएंगी।
5.यदि सब्सिडी की राशि आपके अकाउंट के बजाए किसी और के अकाउंट में जा रही है तो आप ऑनलाइन
ही इसकी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।
6.ऑनलाइन स्टेट्स चेक और शिकायत करने के अलावा आप ऑफलाइन भी इसका पता लगा सकते हैं।

सब्सिडी चेक करने के लिए click करें http://mylpg.in/index.aspx

बिना आधार कार्ड के ऐसे पाएं LPG सब्सिडी

1. इसके लिए आपको सबसे पहले mylpg.in पर लॉग इन करना होगा।
2.  दोस्तों  इसके बाद आपको अपने LPG सर्विस प्रोवाइडर को चुनना होगा।
3. अब आपको ज्वाइन डीबीटी पर क्लिक करना होगा।
4. अब यहाँ नजर आ रहे कई ऑप्शन में आपको दूसरे यानी ‘If you do not have Aadhaar Number
Click here to join DBTL’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

New LPG Connection / KYC Form कैसे डाउनलोड करे

दोस्तों अगर आप नया LPG Connection लेना चाहते है इसके आपको New Connection form भरना होता है दोस्तों new lpg connecation download करना होता है New LPG Connection डाउनलोड करने के लिए आपको mylpg.in पर click करे और इसके बाद Forms के Option पर Click करे इस ऑप्शन पर क्लिक करते आपके सामने दो मिलेंगे

  1. New Connection / KYC Form

2. PAHAL Joining Form

Documentation Required for Getting a New LPG Connection

1.Passport
2.PAN Card
3.Aadhar card
4.Driving Licence
5.Government Issued Photo ID

Proof of Address Documents:

Any one of the following documents can be submitted as proof of address for obtaining a new gas connection:

1.Passport
2.Driver’s Licence
3.Ration card
4.Aadhar card
5.House Registration Document
6.Recent Utility Bills (Electricity/Telephone/Water Bill)
7.Bank passbook
8.Credit or debit card statement)
9.Passport sized photographs

अपना LPG ID का कैसे पता करे/ how to Find Your LPG ID

दोस्तों अगर आपको आपकी अपनी LPG ID को कैसे find करे Find Your LPG ID lpg id को पता करने आपको
सबसे पहले https://indane.co.in/findlpgid.php पर Click करे इसके बाद आपके सामने दो Option मिलेंगे
1.Quick Search
2.Normal Search

1. Quick Search के Option पर क्लिक करे और यहा पर आपको बस अपना मोबाइल नंबर फिल करे और
दिएगये कप्चा फिल करे और इसके बाद Proceed के बटन पर क्लिक करे और इसके बाद आपके सामने
आपको LPG ID आ जाएगी ‘

2.Normal Search दोस्तों इस Option से आप अपना LPG ID पता कर सकते हो इस ऑप्शन पर Click करे इसके
बाद सबसे पहले अपना State select करे और इसके बाद district को select करे और इसके बाद distributor
सेलेक्ट करे और इसके बाद consumer number और इसके बाद दिया गया कप्चा फिल करे और इसके बाद
Proceed के बटन पर Click करते ही आपके सामने आपकी LPG ID आ जाती है

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे Youtube Videos भी देख सकते है Youtube Video देखने के लिए नीचे दिए गये youtube icon पर क्लिक करे 

sarkaridna Youtube
https://www.youtube.com/results?search_query=sarkaridna