how to chek CSC Registration Status CSC पंजीकरण स्थिति की कैसे चेक करें

    Chek CSC Registration Status

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अरुन आज इस पोस्ट में हम आपके लिए एक नई जानकारी लेकर आए हैं

इस पोस्ट में हम आपको बातयेंगे  कि अगर आपने अपने CSC Center के लिए Apply किया है

और अभी तक आपको उसका CSC Portal का User ID और password नहीं मिला है तो आप

कैसे पता करेंगे कि आपकी CSC Center के लिए जो Apply किया है  उसका Status क्या है

तो चलिए दोस्तों हम पहले आपको बताते कि आप  CSC Registration Status कैसे चेक करे

CSC Registration Status करने के लिए

दोस्तों CSC Registration Status को चेक करने के लिए आपके पास आपका Application नंबर होना चाहिए

जो कि जब आपने किसी का आवेदन किया होगा उस समय आपको एक CSC Application Reference Number

जनरेट हुआ होगा वह आपके पास होना चाहिए तभी आप अपना CSC Registration Status चेक कर सकते है

CSC Registration Status नही है तो ऐसे करे चेक

दोस्तों अगर CSC Application Reference Number नहीं है तो CSC Application Reference Number

आपको आपकी Email ID पर भी मिल जाएगा जो Email ID आपने CSC आवेदन करते समय इस्तेमाल की थी

उस EMAIL ID में आपको आपका वह CSC Application Reference Number नंबर मिल जाएगा

csc registration 2019

तो सिंपल सा आप अपनी EMAIL ID को ओपन कीजिए और DIGITAL SEVA CSC (No Reply) के

नाम से एक EMAIL होगा आपने जिस Date में CSC Center के लिए Apply किया था तो आप

उस CSC Application number को नोट कर लीजिए

CSC Registration Status ऐसे चेक करे

दोस्तों CSC Registration Status ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

इसके बाद यहां पर आपको अपना CSC Center Status चेक करना है

दोस्तों पर दिए गये बॉक्स में आपको अपना CSC Application Reference Number डालना होगा

और नीचे दिये गये  Captcha ठीक से भरना होगा और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा

इसे भी पढ़े :-यूट्यूब चैनल कैसे बनाये How To Make YouTube Channel

क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके CSC Status खुलकर आ जाएगा जो भी स्टेटस है

तो यहां पर आपको CSC Registration Status पता चल जाएगा status पता होने

के बाद आपको जो भी आवश्यक कार्रवाई करनी है वह आपको करनी है

csc registration 2019

यदि आप से कोई कागज अपलोड करने को मांगा गया है तो आपको दोबारा से रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाना होगा और वहां

पर अप्लाई करने के लिए आपको वही प्रोसेस करनी होगी जिसके बाद आपको आपका पुराना Application Form खुल कर आ जाएगा

ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी या अपने किसी सवालके लिए हमारे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके जरुर बातये और हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करने के लिए क्लिक करे