Driving License Kaise Banaye In Hindi 2022 अब नए रूल्स के अनुसार बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

Driving License New Rule 2022 सरकार ने जारी की नयी गाइडलाइन्स

Driving License New Rule/Driving License Kaise Banaye In Hindi 2022 : सरकार ने जारी की नयी गाइडलाइन्स: अगर आप का भी ड्राइविंग लाइसेंस अभी तक नहीं बना है और आप अपना Driving License बनवाने की सोच रहे है! तो खासकर यह पोस्ट आपके ही लिए है! बता दें कि Central Government ने Driving License बनवाने के नियमों में बदलाव किये हैं!

यहाँ हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों में हुए बदलावों की पूरी जानकारी उपलब्ध करायेंगे! जिससे कि आप भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों में हुए बदलावों को जानकर आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन कर सकें! तो हमारी पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढियेगा! इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी उपलब्ध करायेंगे!

यह भी पढ़ें – UTI Pan Card Apply, How To Apply UTI Pan Card Online यहाँ जानें यूटीआई पैन कार्ड आवेदन/करेक्शन का पूरा प्रोसेस

Driving License नए नियम 2022 :

बता दें की सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आपको काफी सारी सहूलियतें दी जा रही हैं! यानी कि अब आपको Driving लाइसेंस बनवाने के लिए Regional Transport Office (RTO) के बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे! Central Government ने Driving License बनवाने के नियमों में काफी बदलाव कर दिए हैं! जिससे कि अब Driving License और RTO से जुड़ी सभी सर्विसेज का लाभ आसानी से ऑनलाइन माध्यम से लिया जा सकता है!

No needed driving license test :

बता दें कि Central Government के द्वारा Driving License बनाने के नियमों में बदलाव किये गए हैं! अब के नियमों के अनुसार अब आपको डीएल के लिए Regional Transport Office (RTO) के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे! अब आपको RTO Office जा कर के टेस्ट देने की भी आवश्यकता नहीं है! आपको बता दें की केन्द्रीय सडक परिवहन और हाइवे मंत्रालय! ने पहले के नियमों में बदलाव कर के नयें नियमों को लागू कर दिया है!

Online Driving License Kaise Banaye In Hindi :

मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें की अब Driving License बनवाने के लिए RTO Office जा कर के Test नहीं देना होगा! अब आप किसी भी मान्यता प्राप्त Driving Training School में अपना Registration करवा सकते हैं! अब आपको Driving Training School से Training लेनी होगी और स्कूल में ही Test को भी पास करना होगा! School की तरफ से आपको Driving का एक प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा! और इस Certificate के जरिये ही आपका Driving License भी बना दिया जायेगा!

Driving License Rules For Trainer & Applicant :

नए नियमों के मुताबिक़ Driving License Kaise Banaye In Hindi अब आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को बगैर RTO गए ही Driving Traning Schools के माध्यम से बनवा सकेंगे! इसके लिए आपको Driving Training School में ड्राइविंग सीखने के लिए ऐडमीशन लेना होगा! एडमीशन लेने के बाद आपको प्रॉपर ट्रेनिंग लेनी होगी! ध्यान दें इस सम्बन्ध में Driving Training Centers के लिए भी सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा कुछ नियम एवं शर्तें निर्धारित की गयी हैं! जिनका पालन करना सभी Training Centers के लिए आवश्यक होगा! इन शर्तों एवं नियमों में Training Centers के Aria से ले कर के Trainer की Education तक को शामिल किया गया है!

  • हल्के मोटर वाहनों के लिए Training Centers के पास! कम से कम एक एकड़ जमीन होनी चाहिए!
  • माध्यम और भरी यात्री माल वाहनों के लिए Training Centers के पास कम से कम एक एकड़ जमीन होनी चाहिए!
  • Trainer की क्वालिफिकेशन की बात की जाये तो Trainer कम से कम 12th पास होना चाहिए! साथ ही साथ कम से कम 5 साल का Driving का एक्स्पेरिंस होना चाहिए!
  • यातायात के नियमों के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए!
  • मंत्रालय के द्वारा एक शिक्षण पाठ्यक्रम भी निर्धारित किया गया है! जिस के भीतर हलके मोटर वाहन चलाने के लिए पाठ्यक्रम की अवधि कम से कम 4 हफ्ते होगी जो 29 घंटों तक चलेगी!
  • थ्योरी के हिस्से में पूरे Syllabus के 8 घंटे शामिल होंगे! जिस में रोड शिष्टाचारों को समझना, रोड रेज, ट्रैफिक शिक्षा इसके अलावा दुर्घटना के कारणों को समझना!
  • प्राथमिक शिक्षा ड्राइविंग ईंधन शिक्षा को समझना आदि चीजें आती हैं!

Driving License Kaise Banaye In Hindi :

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर परेशान हैं! तो हम आपको इसे ऑनलाइन माध्यम से बनवाने का आसान प्रोसेस बताने जा रहे हैं! जिससे कि आप कुछ ही स्टेप्स में अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे!

How To Apply Driving License Online :

Online Driving License Kaise Banaye In Hindi : यातायात ट्रैफिक नियमों के अनुसार अगर आपको वाहन लेकर सड़क पर निकलना है तो! आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक रूप से होना चाहिए! अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) नहीं है! तो आप गाड़ी चलाने के लिए पात्र नहीं हैं! और आप इसे बनवाने की प्रक्रिया को लेकर परेशान हैं! तो आज हम आपको Driving License Kaise Banaye In Hindi ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया (Driving License Application Process) के बारे में जानकारी देने वाले हैं! लेकिन, इसका प्रोसेस बताने से पहले हम आपको जानकारी दे दें कि ड्राइविंग लाइसेंस दो स्टेज में बनता है! सबसे पहले आपको लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाता है! लर्नर लाइसेंस बन जाने के बाद ही आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं!

How To Apply For Lerner License : 

  • ऑनलाइन माध्यम से लर्नर लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आपको परिवहन सारथी पोर्टल (Parivahan Saarthi portal) पर जाना होगा!
  • परिवहन सारथी पोर्टल पर जाने के बाद आपको अपना स्टेट सेलेक्ट कर लेना है!
  • स्टेट सेलेक्ट करते ही आपके स्टेट में RTO से जुड़ी सभी ऑनलाइन सर्विसेज और सेवायें आपको शो हो जायेंगी!
  • यहाँ आपको ‘न्यू लर्नर लाइसेंस ‘ पर क्लिक करना है, जिसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा!
  • रजिस्ट्रेशन पेज में आपको अपने बारे में निजी जानकारीयों जैसे कि अपना पता, फोन नंबर आदि भरना पड़ेगा!
  • फॉर्म में मौजूद डिटेल्स के फिल हो जाने के बाद आपको फिर फोटो और साइन की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी!
  • दस्तावेजों की कॉपी अपलोड हो जाने के बाद आपको टेस्ट के लिए तारीख का चयन करना होगा!
  • टेस्ट के लिए तय की गयी तारीख के दिन आपको अपना टेस्ट देना होगा!
  • इसके कुछ दिन बाद लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे!

Online Driving License Kaise Banaye In Hindi: 

ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने का पूरा प्रोसेस स्टेप! बाई स्टेप हमारे द्वारा यहाँ पर आपको बताया गया है! जिसकी सहायता से आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन कर सकते हैं!

Note – इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं! और ड्राइविंग लाइसेंस न्यू रूल्स की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है! अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!