Ujjwala Yojana BPL New 2022- PMUY सूची, लाभार्थी सूची ?

ujjwala yojana,pradhan mantri ujjwala yojana,ujjwala yojana list,ujjwala yojana list kaise dekhe,pradhan mantri ujjwala yojana list,pm ujjwala yojana list 2021,pm ujjwala yojana,pradhan mantri ujjwala yojana list kaise dekhe,pradhanmantri ujjwala yojana 2021,ujjwala yojana 2.0,ujjwala yojana online apply,ujjwala

pm ujjwala yojana 2022 new list : प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश की ग्रामीण क्षेत्रो में निवास करने वाले परिवारों ! को मुफ्त में Free Gas Salender Yojana के अंतर्गत गैस सिलेंडर दिया जाता है ! केंद्र सरकार ने इस योजना का नाम प्रधान मंत्री उज्ज्वल योजना रखा है ! और इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने की थी ! बता दिया जाये की सरकार की ओर से चलाई जा रही ! इस योजना में देश की महिलाये ही पात्र है ! उज्ज्वल योजना के अंतर्गत देश की गरीब महिलाओं को लाभ मिलता है ! जिसमें की अब तक लगभग सभी गरीब परिवार शामिल हो चुके है और उन्हें योजना का लाभ दिया जा चुका है !Ujjwala Yojana BPL New

लेकिन अभी भी कुछ ऐसे परिवार है जिनकों इस योजना का लाभ नही मिल पा रहा है ! तो ऐसे में सरकार ने उन लोगो के लिए भी योजना का लाभ देने के लिए पूरा मन बना लिया है ! और Pm Ujjwala Yojana की नई लिस्ट वेबसाइट पर आ गयी है ! सरकार के द्वारा लौंच की गयी पुरानी लिस्ट में बहुत से लोगो का नाम नही था ! तो सरकार ने नई लिस्ट में बाकी बचे लोगो का नाम जोड़ दिया है ! ऐसे में यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है ! और अपना नाम लिस्ट के अंतर्गत देखना चाहते है ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है बस आप अंत तक बने रहें !-

उज्जवला योजना के अंतर्गत दी जाएगी सब्सिडी  

आप सभी लोग जानते है की उज्जवला योजना की शुरुआत देश के अन्दर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे ! लोगो के लिए शुरू की गई थी ! लेकिन बाद में  सरकार ने इस योजना की योग्यता की सीमाओं को बढ़ा दिया ! और  इसके अंतर्गत 7 और श्रेणी के लोगो को रखा गया !और इस तरह से 8 करोड़ लोगो को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया गया ! बता दिया जाये की उज्वाला योजना के अंतर्गत आने वाले गैस सिलेंडर धारको सब्सिडी भी दी जाती थी ! लेकिन सरकार ने इसे बीच में ही बंद कर दिया था पर अब नए वित्तीय वर्ष 2022 की शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण जी ने इसे फिर से शुरू कर दिया है  ! उन्होंने बताया है की  उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर पाने वाले सभी महिलाओं को अब प्रत्येक गैस सिलेंडर की भराई पर 200 रूपये की सब्सिडी उनके अकाउंट में दी जाएगी !Ujjwala Yojana BPL New

Forest Based Industry

Activity Name Activity Type
Ayurvedic Medicine Mfg. by forest produce/medicinal plant Forest Based
Bamboo and Cane work Forest Based
Ban Making Unit Forest Based
Basket Making/Bag Making Forest Based
Bee-keeping Forest Based
Collection of forest plants and fruits for medicinal purpose Forest Based
Kath Manufacturing Forest Based
Khus tattis and broom making Forest Based
Manufacture of Gums and Resins Forest Based
Manufacture of Katha Forest Based
Manufacture of Shellac Forest Based
Manufacturing Pharmacetical products Forest Based
Others Forest Based
Photo framing Forest Based

PMUY से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं-

  • प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ देश की गरीब महिलाओं को दिया जाता है !
  • जिन परिवारों के पास 5 किलो के गैस सिलिंडर है उन सभी को 3 महीने में 8 सिलिंडर देने की बात कही गयी है !
  • इस योजना में लोगो को एक गैस सिलेंडर बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा !
  • आवेदन करने वाली महिला के पास आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट होना चाहिए !
  • जो लोग किसी दुसरे जगह पर चले गए है और उनके पास वहाँ का निवास प्रमाण पत्र नही है ! तो वे लोग भी इस योजना के तहत गैस सिलेंडर पाने के पात्र है और लाभ ले सकते है !
  • आवेदक अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये पोर्टल के माध्यम से अपना नाम उज्ज्वला योजना बीपीएल न्यू लिस्ट 2022 में देख सकेंगे !
  • उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिलने  वाली सब्सिडी सीधा ग्राहक के अकाउंट में आती है और यह अकाउंट में 15 दिन के बाद आ जाती है !

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता 

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए महिलाओं ! को जो भी पात्रता होनी चाहिए वो सभी नीचे बतायें जा रहें है !आप यहाँ से पढ़कर आप इसके बारे में जान सकता है !-Ujjwala Yojana BPL New

  • 18 वर्ष से अधिक की आयु की महिलाये ही इस योजना के लिए अप्लाई कर सकती है !
  • आवेदन करने वाली महिला के पास BPL कार्ड होना चाहिए !
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके घर में पहले से कोई गैस सिलेंडर नहीं होना चाहिए !
  • आवेदक के पास अप्लाई करने से पहले सभी लगने वाले दस्तावेज होने चाहिए !

Documents For Ujjwala Yojana :-

  • आधार कार्ड
  • वोटर ID कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोट
  • मोबाइल नंबर
  • BPL राशन कार्ड

यह भी पढ़े –UP BC Sakhi Yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें जाने पूरा प्रोसेस

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी 

  • आवास योजना के अंतर्गत आने वाले SC/ST लाभार्थी !
  • SECC 11 के तहत लिस्टड नागरिक
  • जिन लोगो के पास BPL कार्ड धारक है
  • अंत्योदय योजना के तहत आने वाले !
  • ऐसे महिलाएं जो गरीब परिवार से सम्बंधित हो !

यह भी पढ़े –ATM Cash Withdrawal From UPI : अब यूपीआई से कर सकेंगे कैश निकासी जानें पूरा प्रोसेस

Pm Kisan Ujjwala Yojana List 2022

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा गरीब महिलाओं को बिना किसी प्रकार के भुगतान करें गैस सिलेंडर दिया जाता है !और इसके लिए आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है ! उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ऐसे कौन से लोग है जो इसका लाभ ले सकते है आएये जानते है !-Ujjwala Yojana BPL New

  • वर्ष 2011 के अंतर्गत की गई जनगणना में जो लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है !
  •  पिछड़े वर्ग के लोग लाभ ले सकते  है !
  • अन्त्योदय कार्ड धारक भी अपना रजिस्ट्रेशन इसके अंतर्गत करवा सकते है !
  • ऐसे लोग जो अनुसूचित जाती या फिर जन-जाति के अंतर्गत प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ ले चुके है !

यह भी पढ़े –LPG Subsidy News : सरकार नें सब्सिडी देने का किया ऐलान जानें कितना होगा फायदा

Pm Ujjwala Yojana List 2022  

उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देश के नए लाभार्थियों की नई लिस्ट (new beneficiary list) जारी कर दी गयी है ! ऐसे में जो लोग लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है ! वो सभी हमारे द्वारा बताये जा रहें प्रोसेस को फॉलो करके Ujjwala Yojana List 2022 में अपना नाम आसानी से देख सकते है !Ujjwala Yojana BPL New

  •  इस योजना के तहत अपना नाम देखने के लिए आपको प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें – CLICK HERE
  • यहाँ पर होम पेज पर आपको राज्य,जिले,तहसील ,ब्लाक आदि का चयन करके  search करना होता है !
  •  इसमें आपके गाँव की लाभार्थी की लिस्ट ओपन हो जाती है !
  • तो इस तरह से आप अपना प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत नये लाभार्थी की लिस्ट देख पाते है !

   How To Apply For Pm Ujjwala Yojana 

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत अगर आप भी अपना आवेदन करना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जिन स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वो सभी नीचे बताये जा रहें है !आप मिसे फॉलो करके अपना फॉर्म फिल कर सकते है !-

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Ujjwala Yojana की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
  • वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !

  • यहाँ पर आपको Apply For New Ujjwala Yojana 2.0  के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद न्यू पेज ओपन होता है !जिसमें आपको सभी दस्तावेजो के बारे में बताया जाता है ! इन सबको पढने के बाद आपको  Online Portal के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • आगे ३ आप्शन आपको दिखाई देते है ! इसमें से किसी एक गैस के आप्शन पर क्लिक करके आगे को बढ़ना होता है !
  • अब आपको यहाँ पर अपना अकाउंट बनाना होता है ! अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है !
  • यहाँ पर फॉर्म में पूंची गई सभी प्रकार की जानकारी आपको सभी से फिल करनी होती है !
  • लगने वाले सभी दस्तावेजो को अपलोड करना होता है !
  • अंत में submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस तरह से आप ujjwala Yojana में अपना रजिस्ट्रेशन कर पाते है !

Helpline Number

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत अगर आपको किसी भी प्रकार की असुविधा होती है ! तो इसके लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है ! आप 24 घंटे इस नंबर पर फ़ोन करके अपनी समस्या के बारे में जानकारी ले सकते है !

18002333555 or 1906

महत्वपूर्ण लिंक 

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here