Ayushman Operator ID Kaise Banayen: दोस्तों वर्तमान समय में आयुष्मान कार्ड बनाना बेहद आसान व सरल हो गया है क्योंकि आज के समय में आप खुद से नया आयुष्मान कार्ड बना सकते है | लेकिन क्या आपको पता है की आप बेनेफिसिअरी पोर्टल से केवल नया आयुष्मान कार्ड बना सकते है न की उसमे किसी भी प्रकार का संसोधन व नए सदस्यों को जोड़ सकते है |
यहाँ हम आज इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे की आप घर बैठे आसानी से अपने आयुष्मान कार्ड में अपना नाम, पता व फोटो कैसे संसोधन करें, नया आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें और नया आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये, इन सभी प्रश्नों के उत्तर आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको देंने वाले है | Ayushman Operator ID Kaise Banayen
For Ayushman Operator ID Apply Click Below Link_
Ayushman Operator ID
Name of the Title | Ayushman Bharat Yojana |
Name of the Post | Ayushman Operator ID Kaise Banayen: न्यू प्रोसेस 2024 |
Ayushman Card Apply | Click here |
Download Ayushman Card | Click here |
Apply Ayushman Operator ID | Click here |
आज हम आपको बताने वाले है की आयुष्मान कार्ड बनाने व संसोधन के लिए ऑपरेटर आईडी के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है | दोस्तों आयुष्मान कार्ड की ऑपरेटर आईडी के लिए अप्लाई करना बेहद आसान व सरल है लेकिन उसको अप्रूव करना उतना ही मुश्किल होता है | Ayushman Operator ID Kaise Banayen
जैसा की हम सभी को पता है की आयुष्मान ऑपरेटर आईडी सभी लोगो की नहीं बन सकती है, आयुष्मान ऑपरेटर आईडी के लिए स्वास्थ्य विभाग(आशा, ANM व आयुष्मान मित्र) तथा ग्रामीण विकास विभाग(आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आंगनबाड़ी सहायिका, पंचायत सहायक व रोजगार सेवक) के कर्मचारियों तथा सरकार द्वारा चयनित कंपनियों(CSC User) के एजेंटों को ही ऑपरेटर आईडी मिल सकती है | Ayushman Operator ID Kaise Banayen
How to Apply for Ayushman Operator ID
आयुष्मान ऑपरेटर आईडी बनाने के लिए आपको USER MANAGEMENT PORTAL पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद सीनियर अथॉरिटी से अप्रूवल मिलने तक इंतजार करना पड़ता है | Ayushman Operator ID Kaise Banayen
e-KYC Process
- https://beneficiary.nha.gov.in/
- Operator के आप्शन पर टिक करें |
- यदि आपके पास भी ऑपरेटर आईडी नहीं है तो नीचे SIGN UP के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना बारह अंको का आधार संख्या दर्ज करके Validate करें |
- E-KYC Mode के आप्शन में Aadhar OTP के आप्शन पर सेलेक्ट करें |
- Aadhar OTP दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- e-KYC करने के बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा |
Registration Process
Personal Detail
- व्यक्तिगत जानकारी e-KYC के माध्यम से ऑटोमेटिक आ जाएगी जैसे_ आपका पूरा नाम, जन्मतिथि, पिता/ पति का नाम, पूरा पता और फोटो |
- यदि आपका वर्तमान पता स्थायी पते से अलग है तो नया पता दर्ज करें |
- E-Mail के सेक्शन में अपनी ई-मेल आईडी दर्ज करके वेरीफाई करें |
- मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP के माध्यम से वेरीफाई करें |
- अपना नया फोटो अपलोड करें |
Add Role Detail
- Parent Entity में State Health Authority(SHA) के आप्शन को चुने |
- Entity Type में Card Creation Agency के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- Entity Name में अपने पद का सिलेक्शन करें जैसे_ ASHA, AWW, AWH, ANM, Colorplast, CSC, EDCS, Gram Sewak, PRIs, UTIITSL |
- User Role में Operator BIS के आप्शन को चुने |
- Application में BIS को सेलेक्ट करें |
- Admin Code आपके सीनियर अथॉरिटी द्वारा दिया जाता है |
- एडमिन कोड दर्ज करने के बाद Add के आप्शन पर क्लिक करें |
User Credential
- User Credential में अपना user name और password को क्रिएट करना है |
- User Name में कोई एक यूनिक User ID दर्ज करें |
- Password के सेक्शन में 8 अंको का स्ट्रांग पासवर्ड बना लें, जिसमे अंग्रेजी के कैपिटल और स्माल लेटर्स, स्पेशल कैरेक्टर और नंबर शामिल हो |
- यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
Login Process
- https://ump.pmjay.gov.in/login
- ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आयुष्मान ऑपरेटर आईडी के रजिस्ट्रेशन का स्टेटस देख सकते है |
- अपना मोबाइल नंबर या यूजर आईडी दर्ज करके वेरीफाई करें |
- Authentication Mode में आधार OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
Benefits of Ayushman Operator ID
- नया आयुष्मान कार्ड बना सकते है |
- पुराने आयुष्मान कार्ड में आधार कार्ड लिंक कर सकते है |
- पुराने आयुष्मान कार्ड में Redo KYC से नाम, पता व फोटो तथा जन्मतिथि संसोधन कर सकते है |
- आयुष्मान लिस्ट में नया सदस्य जोड़ सकते है |
- नया व पुराना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
- PVC आयुष्मान कार्ड का ऑनलाइन आर्डर व Delivery कर सकते है |
Who Can Apply for Ayushman Operator ID
- आशा वर्कर
- आंगनबाड़ी वर्कर
- आंगनबाड़ी सहायिका
- रोजगार सेवक
- पंचायत सहायत
- आयुष्मान मित्र
- CSC संचालक
- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी
- ग्रामीण विकास के अधिकारी/कर्मचारी
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड with रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- मोबाइल नंबर
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- आयुष्मान कार्ड की ऑपरेटर आईडी कैसे अप्लाई करें?
- क्या बिना किसी CSC के कोई व्यक्ति ऑपरेटर आईडी ले सकता है?
- अप्लाई के कितने दिन बाद रजिस्ट्रेशन अप्रूव हो जाता है?
- आयुष्मान ऑपरेटर आईडी के लिए कितना शुल्क देना पड़ता है?
- क्या आधार कार्ड में बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड के ऑपरेटर आईडी के लिए अप्लाई कर सकते है?
Muje Gujarat Me Aayushman ki Opratare Id chahiye
अभी आप राज्य सरकार के किस पद पर कार्य कर रहे है?