17 करोड़ लोगों के पैन कार्ड 45 दिन में हो सकते है रद्द, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी चेतावनी

सरकार ने पैन कार्ड के साथ आधार को जोड़ना pan aadhar link अनिवार्य कर दिया है आप को हम बता दे अभी वर्तमान में  देश में 30.75 करोड़ से अधिक पैन धारक हैं..27 जनवरी 2020 तक 17.58 करोड़ पैन धारकों ने पैन के साथ आधार को नहीं जोड़ा था जैसा की आप सभी जानते है

अभी लास्ट बजट में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा था की प्रतेक नागरिक को पैन कार्ड दिया जायेगा लेकिन जिन लोगो को पहले से पैन कार्ड मिला है उन सभी को अपना पैन कार्ड आधार कार्ड pan aadhar link से लिंक करना अनिवार्य है हो सकता है

आप ने अपना पैन कार्ड लिंक  कर रखा हो लेकिन ये 17.58 करोड़ पैन धारक हम आप से में से ही है और PAN Aadhaar Link Deadline को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है.

अब इसके लिए आखिरी तारीख 31 मार्च है, जिसके बाद पैन अन-ऑपरेटिव हो जाएगा, यानी तो आज जो मई तरीका बताने वाला हूँ उस तरीके से आप अपने पैन और आधार के लिंक स्टेटस को चेक कर ले अगर लिंक नहीं है तो pan aadhar link लिंक भी कर ले

https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/LinkAadhaarHome.html

ऐसे अपने पैन कार्ड का पता करें-  (PAN Aadhaar link status check online free)स्टेप-1 सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.

स्टेप-2 ‘Quick links’ ऑप्शन में दिए गए ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक करें.

स्टेप-3 अब आपके कंप्यूटर पर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा. स्क्रीन पर एक हाइपरलिंक दिखेंगा जिस पर क्लिक कर आप पैन-आधार लिंकेज का स्टेटस देख पाएंगे.

स्टेप-4 हाइपर पर क्लिक करने के बाद, आपको अपने पैन व आधार नंबर की डीटेल एंटर करनी होगी.

स्टेप-5 अब डीटेल्स एंटर करें और ‘View Link Aadhaar Status’ पर क्लिक करें.

स्टेप-6 अब वेबसाइट पर आप देख पाएंगे कि आपका पैन कार्ड, आधार से लिंक है या नहीं.

पैन-आधार ​को लिंक करने का तरीका (How to Link PAN Card with Aadhaar)- पैन और आधार को लिंक करने के लिए आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आधिकारिक ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर यह काम पूरा कर सकते हैं

1- पैन आधार लिंक स्टेटस के लिए click करें 

2- पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने के लिए click करें 

PAN has been allotted, you can get a printed physical PAN card by submitting PAN on the links below-
https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html
https://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE/mainform.html