आधार में मोबाइल नंबर और ई-मेल का वेरिफिकेशन हुआ ज़रूरी वरना नही मिलेगा इसका लाभ

अब आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ई मेल अपडेट करना हुआ बहुत आसन जाने कैसे होगा
मोबाइल नंबर अपडेट और ई मेल अपडेट दोस्तों आज की पोस्ट में मोबाइल नंबर और ई-मेल
का वेरिफिकेशन करना जरूरी है। अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है तो जल्द से जल्द
कर लें। UIDAI ने आधार में मोबाइल नंबर और ई-मेल के वेरिफिकेशन के प्रोसेस को आसान
बना दिया है। आप m-aadhaar ऐप से आसानी से मोबाइल नंबर और ई-मेल वेरीफाई कर सकेंगे।

maadhaar app से आप अपने aadhaar card मे address में सुधार कर सकेंगे आज की पोस्ट में हम
आपको बातने वाले है दोस्तों कि अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है या कही चोरी हो जाता है तो आप कैसे अपना आधार कार्ड फिर डाउनलोड कर सकते है दोस्तों mAadhaar app reprint से  कर सकेंगे अपना खोया हुआ आधार कार्ड साथ ही address में कर सकेंगे

बदलव आज की डेट में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है आज
कल आधार कार्ड हर जगह पर मान्य दस्तावेज के रूप में उपयोग किया जाता है

UIDAI ने शुरू की एक नई सर्विस

अब आधार कार्ड से संबधित किसी भी सवाल और किसी समस्या से जुड़े सवाल के लिए अब आपको
इस सर्विस के लिए इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके लिए आप को आधार कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहा पर दिए गये (UIDAI) ने ‘Ask Aadhaar Chatbot’ लॉन्च किया है. इसके
जरिए यूजर्स आधार से जुड़ी अपनी शिकायतों और सवालों के जवाब पा सकता है..

maadhaar app

सबसे पहले google play store से maadhaar app Download करें।

दोस्तों आप नीचे दिए गये आइकॉन पर क्लिक करके डरेक्ट डाउनलोड कर सकते है

अपने रजिस्टर्ड mobile number का इस्तेमाल करके लॉगइन करें।

इसके बाद यूजर सर्विस सेक्शन पर क्लिक करें।

सर्विस सेक्शन को क्लिक करने पर आपको order aadhaar reprint करने वाला
ऑप्शन दिखाई देगा।

इसके लिए आपको order aadhaar reprint option पर click करना होगा।

इसके बाद आपको terms and condition वाले बॉक्स को क्लिक करें ओके का डायलॉग
बॉक्स आएगा अब आप इस बॉक्स पर क्लिक कर OK करें।

aadhaar reprint

इसके बाद अब आपको यहा पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अनरजिस्टर्ड
मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।

अगर मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड है तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाले
ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगर आपका आधार कार्ड रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको दूसरा ऑप्शन चुनना होगा।

इस पर क्लिक करने के बाद आधार कार्ड  नंबर या VID डालें फिर Request OTP पर टैप करें।
ओटीपी डालते ही अब आप अपने आधार कार्ड का फ्रेश प्रिंटआउट निकाल स कते हैं।

sarkaridna Youtube