आधार कार्ड का हो रहा गलत इस्तेमाल कहीं आप का भी तो नहीं?

Aadhar Card history check online साथियों आजकल हम लोग देख और सुन रहे है की दिन ब दिन साइबर अपराध बढता ही जा रहा है | इसको रोकने के तमाम प्रयास किये जा रहे है लेकिन बढ़ती तकनीकी के कारण हम असफल हो जाते है | ज्यादातर अपराध का जो जरिया है वह आपका आधार है | जी हाँ आपके आधार से बहुत बड़ा अपराध हो सकता है | इस आधार कार्ड से हो रहे अपराधों को कैसे जाने? यहाँ हम आपको बताने वाले है की कही आपके भी आधार का इस्तेमाल तो नहीं हुआ है | हमने अपने आधार को कहाँ कहाँ यूज़ किया है इसको जानने के लिए हम अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक करने वाले है | Aadhar Card history check online 2023

आधार कार्ड को साइबर अपराध से बचाना है तो हमें अपने आधार ही हिस्ट्री समय समय पर चेक करती रहनी होगी | इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले है की कैसे घर बैठे आधार से होने वाले साइबर अपराध से बच सकते है | आजकल आधार से हो रहे अपराधों को रोकने के लिएय समय समय हमें अपने आधार की हिस्ट्री चेक करना होगा | कहीं आप का भी तो आधार कार्ड गलत जगह नहीं इस्तेमाल हो रहा है | हमारा आधार कार्ड आज के युग में हमारी सबसे बड़ी पहचान का जरिया है | इसलिए इसको अच्छे से सम्भालना भी चाहिए | Aadhar Card history check online 2023

Aadhar Card की History कैसे चेक करें?

यहाँ पर हम आपको आधार कार्ड की हिस्ट्री ऑनलाइन कैसे पता करते है वह फुल प्रोसेस बताने वाले है? आधार कार्ड की इतिहास की बात करें की हमारा कार्ड कहाँ कहाँ पर यूज़ हुआ है किस किस जगह पर हमने अपने आधार को लगाया है, देखने वाले है | हम देख रहे है की आधार कार्ड की जरूरत हर कही पड़ रही है जैसे सरकारी सस्ते गल्ले दुकान से राशन लेने की हो या मोबाइल के लिए सिम सभी जगह आधार कार्ड का यूज़ होता आ रहा है|

  • Aadhar Card की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है https://myaadhaar.uidai.gov.in/
  • सबसे पहले अपने आधार कार्ड की Validity चेक कर लेनी है |
  • उसके बाद लॉग इन पर क्लिक करना है |
  • अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें
  • कैप्चा कोड दर्ज करे तथा Send OTP पर क्लिक करें |
  • आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करें |
  • इसके बाद आपके सामने आधार कार्ड की लॉग इन विंडो खुल जाएगी पेज को नीचे स्क्रॉल करेंगे |
  • Authentication History वाले आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अपने मोड का प्रकार चुने( All, OTP, Biometrics & OTP)
  • कौन सी तारीख से किस तारीख तक देखना है वह डेट चुने |
  • Fetch Authentication History वाले आप्शन पर क्लिक करें |
  • अब इसमें आपने किन किन मोड से अपना आधार यूज़ किया है वह दिख जायेगा |

यह भी पढ़ें:- आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट ऐसे करें अपडेट यहाँ देंगें पूरी जानकारी

Aadhar Card कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों अब आधार कार्ड डाउनलोड करना बेहद ही आसान हो गया है | यहाँ पर आपको बताएँगे की आप अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें | इस पोर्टल के माध्यम से आप अपना नया आधार कार्ड, खोया हुआ आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है | दोस्तों आधार कार्ड करते समय आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना अति आवश्यक है |

  1. आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है https://uidai.gov.in/en/
  2. My Aadhar>>Get Aadhar>>Download Aadhar पर क्लिक करें |
  3. अपना आधार / एनरोलमेंट / वर्चुअल संख्या दर्ज करें |
  4. कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करें |
  5. यदि आप मास्क आधार चाहते है तो Do You Mask Aadhar पर क्लिक करें |
  6. अपना आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करें |
  7. अब आपका आधार कार्ड PDF फाइल में डाउनलोड हो जायेगा |
  8. PDF फाइल को ओपन करने के लिए अपने नाम के अंग्रेजी के चार अक्षर( Capital Letters) तथा अपनी जन्मतिथि के वर्ष दर्ज करें |

यह भी पढ़ें:- बजाज EMI कार्ड से मिल रही है 2 लाख तक की लिमिट अभी करें अप्लाई 

Aadhar Card में Document कैसे Update करें?

दोस्तों सरकार द्वारा हाल ही में आधार कार्ड से सम्बन्धी नई नोटिस जारी की है | जिनका आधार कार्ड 10 वर्ष से ऊपर बने हुए हो गया है उनके लिए अपने डॉक्यूमेंट अपडेट बेहद ही जरूरी हो गया है | या फिर जिन लोगो ने अभी तक अपने आधार कार्ड को काफी लम्बे समय से अपडेट नही किया है | यहाँ पर हम आपको बताएँगे की किस तरह से अपने आधार में अपने डॉक्यूमेंट घर बैठे अपडेट कर सकते है |

यह भी पढ़ें:- आयुष्मान कार्ड लिस्ट में ऐसे जोड़े अपना नाम अभी करें यहाँ से आवेदन

  • दी गयी आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें https://myaadhaar.uidai.gov.in/
  • लॉग इन वाले आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करें तथा Send OTP पर क्लिक करें |
  • अपना आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करें |
  • अब आपकी आधार की डिटेल खुल कर आ जाएगी|
  • अपनी डिटेल को मैच कर लेना है तथा Next वाले आप्शन पर क्लिक करें है |
  • अपलोड किये जाने वाले डॉक्यूमेंट के दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है |
  • Identity प्रूफ तथा Address प्रूफ दोनों में डॉक्यूमेंट अपलोड करना है |
  • यहाँ पर हम आपको बताएँगे की आपको Identity प्रूफ तथा Address प्रूफ कौन कौन से दस्तावेज अपलोड करने होंगे |
    

आधार कार्ड अपलोड डॉक्यूमेंट

नाम अपडेट करने हेतु आवश्यक दस्तावेज पता अपडेट करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
PAN कार्ड पासपोर्ट
पासपोर्ट बैंक खाते का विवरण
राशन कार्ड बैंक की पासबुक
वोटर आई डी कार्ड पोस्ट ऑफिस खाता
ड्राइविंग लाइसेंस राशन कार्ड
भारत सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र वोटर आई डी कार्ड
पीएसयू द्वारा जारी सर्विस आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस
NREGA जॉब कार्ड सरकार द्वारा जारी किए गए फोटो पहचान पत्र
शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी पहचान पत्र पीएसयू द्वारा जारी सर्विस आईडी कार्ड
शस्त्र का लाइसेंस 3 महीने पुराना बिजली का बिल
बैंक की पासबुक 3 महीने पुराना पानी का बिल
क्रेडिट कार्ड तीन महीने पुराना लैंडलाइन टेलीफोन का बिल
पेंशनर कार्ड प्रॉपर्टी टैक्स रसीद
स्वतंत्रता सेनानी कार्ड तीन महीनों का क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
कानूनी रूप से स्वीकृत नाम परिवर्तन प्रमाणपत्र बीमा योजना
CGHS का फोटो कार्ड लेटरहेड पर बैंक द्वारा हस्ताक्षरित फोटो और लेटर
शादी का प्रमाण पत्र रजिस्टर्ड कार्यालय द्वारा जारी कंपनी के लेटरहेड पर हस्ताक्षरित फोटो और लेटर
मूल रूप से मैरिज रजिस्ट्रार के द्वारा जारी किए गए आवेदक के विवाह का दस्तावेज़ उनके लेटरहेड पर एक प्रसिद्ध शैक्षिक उद्यम द्वारा जारी किया गया फोटो लेटर
NREGA जॉब कार्ड
शस्त्र लाइसेंस
पेंशनर कार्ड
स्वतंत्रता सेनानी कार्ड

आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक है या नहीं कैसे पता करें?

क्या आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक है या नहीं कैसे पता करें? अब आपको किसी भी बैंक को जाने की जरूरत नहीं है अब UIDAI ने नया सर्विस पोर्टल लांच किया है जिसकी मदद से हम घर बैठे अपना आधार किस बैंक खाते से लिंक यह देख सकते है | यहाँ पर हम आपको बताएँगे की किस प्रकार से Bank Seeding Status कैसे देखा जाता है|

यह भी पढ़ें:- वोटर आई डी कार्ड ऐसे करें घर बैठे डाउनलोड अभी करें अप्लाई 

  1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें
  2. लॉग इन वाले आप्शन पर क्लिक करें |
  3. अपना 12 अंको का आधार संख्या दर्ज करें |
  4. कैप्चा कोड दर्ज करें तथा Send OTP वाले आप्शन पर क्लिक करें |
  5. Bank Seeding Status पर क्लिक करेंगे |

FAQs:-

  1. आधार कार्ड की History कैसे चेक करें?
  2. आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें?
  3. बैंक खाते में आधार लगा है या नहीं कैसे पता करें?
  4. घर बैठे आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
  5. मोबाइल नंबर से आधार कैसे निकालें?
  6. आधार कार्ड अपडेट हो गया या नहीं कैसे पता करें?