प्रधानमत्री किसान मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

प्रधानमत्री किसान मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

प्रधानमत्री किसान मानधन योजना –नमस्कार दोस्तों – मै मोना शुक्ला आज आपको बतायेगेकी कि प्रधानमंत्री ने किसान मानधन योजना क्या है

का एलान किया है यह मेगा पेंशन स्कीम असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए है

इनमें घर में काम करने वाले, रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार, ड्राइवर, प्लंबर, दर्जी, मिड-डे मील वर्कर, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर,

कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने वाले, हथकरघा, कृषि कामगार, मोची, धोबी, चमड़ा कामगार इत्यादि शामिल हैं

इस स्किम  में हिस्सा बनाने वालो को 60 साल की उम्र से 3,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी

इसमें फैमिली पेंशन का भी प्रावधान है. जीवनसाथी की असमय मौत पर यह प्रावधान लागू होगा

व्यक्ति पेंशन खाते में जितना योगदान करेगा, उतना ही योगदान सरकार की ओर से भी किया जाएगा

श्रम योगी मान-धन योजना के तहत खाता खुलवाने में आप घर में काम करने वालों के

अलावा आसपास रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार, ड्राइवर, प्लंबर इत्यादि की मदद कर सकते हैं

यहां हम सदस्य का खाता खुलवाने से जुड़ी तमाम जानकारी दे रहे हैं!  प्रधानमत्री किसान मानधन योजना 

कौन कौन बन सकता है इस स्किम का हिस्सा

प्रधानमत्री किसान मानधन योजना –इस स्किम में जुड़ने के लिए कुछ जरुरी शर्ते होती है

1 उसकी उम्र 18 साल से 40 साल के बीच में होनी चाहिए

2 व्यकित गांव से जुड़ा होना चाहिए

3. मासिक आमदनी 15,000 रुपये से ज्यादा नहीं हो.

किन किन दस्तावेज़ की जरुरत है 

इस स्किम में एनरोलमेंट के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत होती हैं इसमें आपको सबसे पहले

आपका आधार कार्ड होना जरुरी है और IFSC के साथ सेविंग बैंक अकाउंट/जन-धन अकाउंट हो, वैध मोबाइल नंबर

यह भी पढ़ेप्रधान मंत्री एसी योजना आवेदन ऑनलाइन फोर्म

अब मानधन योजना का ऑनलाइन कैसे करे 

प्रधानमत्री किसान मानधन योजना-इस स्किम की आपको पूरी जानकारी प्राप्त करना है स्कीम के तहत आवेदन के लिए व्यक्ति को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाना होगा. सभी दस्तावेजों को साथ ले जाना नहीं भूलें. सुनिश्चित कर लें कि सेविंग अकाउंट पासबुक पर IFSC कोड प्रिंट हो.

नजदीकी CSC का पता लगाने के लिए LIC, ESIC और EPFO के ब्रांच ऑफिस के अलावा केंद्र और राज्य सरकार के श्रम कार्यालय जा सकते हैं.

आधार कार्ड और पासबुक के ब्योरे के अनुसार इसमें जानकारी देनी होगी. सत्यापन के लिए व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा.

कितना कर सकते है कॉन्ट्रिब्यूशन

प्रधानमत्री किसान मानधन योजना-इस योजना में आप कितने तक कर सकते है उम्र के अनुसार कोई व्यक्ति स्कीम में कॉन्ट्रिब्यूशन कर सकता है. कॉन्ट्रिब्यूशन की रकम पूरी अवधि के दौरान एक रहती है.

यह रकम मासिक आधार पर अपने आप सेविंग बैंक अकाउंट से कट जाएगी. सदस्यता के लिए पहला योगदान कैश में करना पड़ता है.

यह भी पढ़े-www.sarkaridna.com/ab-aadhar-kyc-se-online-driving-licence-aise-banayen/

कैसे पूरी होती है प्रक्रिया-

केंद्र पर एनरोलमेंट की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद स्कीम के तहत ऑनलाइन पेंशन नंबर जेनरेट होगा. CSC पर व्यक्ति को पेंशन स्कीम कार्ड म‍िलेगा. इसमें नाम, पेंशन शुरू होने की तारीख, मासिक पेंशन की रकम, पेंशन अकाउंट नंबर इत्यादि

यह भी पढ़ेप्रधानमंत्री की तीन हजार रु. महीना पेंशन योजना,का लाभ में रजिस्ट्रेशन कैसे करना है

ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे और और अगर कोई सवाल है तो आप हमारे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे 

POSTED BY ASHISH YADAV