शादी अनुदान योजना के लिए घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार देश के आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी के लिए अनुदान प्रदान कर रही है। प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश शादी अनुदान नामक योजना का संचालन कर रही है। इस योजना को प्रदेश के गरीब बेटियों की शादी में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए संचालित की जा रही है। शादी अनुदान के साथ ही इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को चिकित्सा सहायता भी प्रदान किया जाता है।

शादी अनुदान योजना का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के गरीब परिवार की बेटियों की शादी को प्रोत्साहन करना और आर्थिक मदद करना है। आज के हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से shadi anudan, shadi anudan online, शादी अनुदान, यूपी शादी अनुदान, shadi anudan online form, शादी अनुदान राशि 2020-2021 shadi anudan up, शादी अनुदान योजना up, शादी अनुदान फार्म pdf obc, sadi anudan list 2019, shadi anudan online registration का प्रोसेस बातयेंगे

क्या है शादी अनुदान योजना

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के आर्थिक रुप से कमजोर परिवार की लड़कियों की शादी के लिए शादी अनुदान योजना का संचालन कर रहे हैं। जिसके तहत प्रदेश की आर्थिक रुप से कमजोर परिवार की लड़कियों को शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Shaadi Anudaan Yojana Uttar Pradesh का संचालन प्रदेश सरकार कर रही है। प्रदेश सरकार इस योजना को प्रदेश को सभी नागरिकों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इस योजना को जारी करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि लाभार्थियों को मिलने वाले पैसे डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में जमा किए जाएंगे।

तो चलिए जानते है कि शादी अनुदान योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है और इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते है और साथ ही क्या पात्रता होनी चाहिए

शादी अनुदान के कौन-कौन आवेदन कर सकता है

अब जान लेते है कि शादी अनुदान के कौन-कौन आवेदन कर सकता है और कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले कैसे करना ऑनलाइन आवेदन और कौन कर सकता है

शादी अनुदान योजना का लाभ लेने के सभी लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जो इस योजना के लिए
प्रात्रता रखते है और जो योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक हो ऐसे सभी आवेदक आवेदन कर सकते है

सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन
अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन
अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन

अल्पसंख्यक समुदाय के सभी (समस्त मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई बौध्द पारसी एवं जैन वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अभिभावकों की पुत्रियों के शादी हेतु अनुदान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

शादी अनुदान योजना में आवेदन करने वाले सभी आवेदको के लिए महत्वपूर्ण बिंदु 

1. विवाह हेतु अनुदान-के अन्तर्गत आर्थिक सहायता (अनुदान) स्वीकृत के लिए आवेदन पत्र
सभी प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा में भरी जाएँगी
2. लाभर्थी का फोटो और हस्ताक्षर केवल .JPEG File जिसका साइज़ 40 KB से अधिक न हो

3. फोटो 1 KB से 40 KB तक और पीडीएफ 1 KB से 500KB तक होना

4. आवेदक के आवेदन पत्र को ठीक प्रकार से भरकर आवेदन फाइनल सबमिट करके और सभी प्रमाण पत्र की   फोटोकॉपी लगाकर अनिवार्य रूप से तीस दिन के अन्दर जनपद के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर के रसीद प्राप्त करे

5. इस योजना के अंतर्गत सभी आवेदनकर्ताओ को ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपने आधार कार्ड के नंबर का उल्लेख करना अनिवार्य है साथ ही आवेदन पत्र में आपको वही बैंक खाता भरना है जो बैंकखाता आपके आधार कार्ड से लिंक हो ऐसा करना अनिवार्य हो अन्यथा आपका पैसा आपको नही मिलेगा

6. आवेदक का खाता केवल राष्टीयकृत बैंक में ही होना चाहिए अन्य बैंक का खाता नंबर आवेदन में लगने पर आवेदन को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के द्वारा अस्वीकृत कर दिया जायेगा

शादी अनुदान योजना आवेदन से जुडी कुछ जरुरी बाते

7. शादी अनुदान योजना में आवेदन करने वाले आवेदक की आय गरीबी की सीमा के अनतर्गत हो यानि कि अगर आवेदक शहरी क्षेत्र में 56460/ रू0 – प्रति वर्ष और ग्रामीण क्षेत्र में 46080/रू0 – प्रतिवर्ष से अधिक नही होनी चाहिए

8. विवाह अनुदान योजना में आवेदन करने वाले सभी आवेदको को तहसील द्वारा ऑनलाइन जारी जाति प्रमाण पत्र /आय प्रमाण पत्र का क्रमांक आवेदन फॉर्म में भरना अनिवार्य है

9. शादी अनुदान योजना में वृद्धावस्था,विकलांग, एवं समाजवादी पेंशन के लाभर्थियो को इस योजना का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्कता नही है उसको केवल अपना रजिस्टेशन नंबर भरना होगा
शादी अनुदान योजना में विधवा एवं विकलांग आवेदकों को प्राथमिकता दी जाती है

10. शादी अनुदान योजना के लिए आप केवल शादी के 90 दिन पहले और 90 दिन बाद तक ही कर सकते है

11. शादी अनुदान के लिए किये गये आवेदन में लड़की की आयु शादी के तारीख को 18 और लड़के की 21 वर्ष या उससे अधिक होनी आवाश्यक है

12. शादी अनुदान योजना में एक परिवार से अधिकतम दो लडकियों का आवेदन ही मान्य है इससे अधिक नही

शादी अनुदान  के लिए आवश्यक दस्तावेज़

 शादी अनुदान के लिए आवश्यक दस्तावेज़
1 .आवेदनकर्ता की एक पासपोर्ट साइज़ की फोटो
2 . आवेदनकर्ता के लड़की की एक फोटो
3. पहचान पत्र की फोटोकॉपी
4. बैंकपासबुक की फोटोकॉपी
5. विवाह प्रमाण पत्र की प्रमाणित फोटोकॉपी
6. लड़की (पुत्री) की आयु की प्रमाण पत्र प्रमाणित पत्र की फोटोकॉपी
7. परिवार /कुटुम्ब रजिस्टर की प्रमाणित फोटोकॉपी
8. शिक्षण प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
9. जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी

10.हस्ताक्षर / अंगूठे का निशान jpg में हो और 10kb से अधिक ना हो
11.ये सभी दस्तावेज pdf file में हों और 40kb से अधिक ना हो

शादी अनुदान योजना  के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

शादी अनुदान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस  http://www.shadianudan.upsdc.gov.in वेबसाइट पर क्लिक करें

वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद इस तरह का पेज दिखाई देगा|

आप को विवाह हेतु अनुदान आर्थिक सहायता का लिंक दिखाई देगा|
उस लिंक पर क्लिक करिए|
अब आपके सामने तीन श्रेणियों होंगी अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग|
इनमें से आप जिस श्रेणी में आते हैं उस पर क्लिक करिए|

उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा|

यूपी शादी अनुदान योजना में आवेदन पत्र की स्थिति कैसे देखे ?

आवेदन पत्र की स्थिति देखने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
इस होम पेज पर आपको आवेदन पत्र की स्थिति (आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहा क्लिक करें)
का विकल्प दिखाई देगा।
आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
इस पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म को भरना होगा और फिर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
फिर आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

यहा पर एप्लीकेशन फॉर्म मैं पूछी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरे
सभी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए|
सबमिट के आप्शन पर क्लिक करने बाद आपका फॉर्म भरा हुआ माना जाएगा|
और इसके बाद आपके सामने प्रिंट का आप्शन आ जायेगा जिससे आप फॉर्म का
प्रिंटआउट निकल के अपने पास रख ले

आवेदन पत्र कैसे रिप्रिंट करे ?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपने द्वारा किये गए आवेदन पत्र का पुनः प्रिंट करना चाहते है तो वह नीचे दिए

गए तरीके को फॉलो करे।

सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको आवेदन पत्र प्रिंट (आवेदन पत्र पुनः प्रिंट करने हेतु यहा क्लिक करें) का ऑप्शन दिखाई देगा।

Uttar pradesh Vivah Anudan Yojana

आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।

इस पेज पर आपको लॉगिन का फॉर्म दिखाई देगा।

आपको इस फॉर्म में एप्लीकेशन नंबर , बैंक अकाउंट नंबर और पासवर्ड आदि भरना होगा।

इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।

बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आ जायेगा और आप इसी प्रिंट कर सकते है।+

विवाह अनुदान योजना में कितना पैसा मिलता है ?

शादी अनुदान के अंतर्गत दी जाने वाली अनुदान राशि आपकी जाति के आधार पर निर्भर करता है ।
साथ ही अनुदान की राशि आपके राज्य सरकार के ऊपर भी निर्भर करता है ये राशि अभी उत्तर प्रदेश
में विवाह अनुदान ऑनलाइन आवेदन के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए सरकार
₹51000 देगी ।

Shadi Anudan me Password Kaise Generate Kare

Shadi Anudan फॉर्म के Password को लेने के लिये आपको यहा निम्न जानकारी भरनी है.

आवेदक कि श्रेणी (category)
application नंबर
बैंक खाता नंबर
नाम
शादी की तिथि
captcha कोड नंबर
और Generate पर click करते ही आपके सामने सम्बंधित फॉर्म का password आ जाएगा जिसकी
सहयता से आप login कर सकते है.

login करने पर जो फॉर्म आपने भरा था वो फिर से आपके सामने खुल जाएगा.

यदि आपसे कोई फॉर्म में कोई गलती हुई है तो आप उसे ठीक कर ले नही तो फाइनल submit पर click कर दें.

शादी अनुदान आवेदन हेतु अधिक जानकारी के लिए Help Line Number

संपर्क सूत्र
सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग संपर्क सूत्र   Toll Free Nmuber- 18004190001
अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क                             Deputy Director -0522-228886
    Toll- Free Number -18001805131
अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र                        Deputy Director -0522-2286199

शादी अनुदान योजना क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों बेटियों की शादी में सहयता करने के लिये चलाई गयी है.

 Shadi Anudan योजना के अंतर्गत कितने रूपये की अनुदान राशी
प्रदान की जाती है?

शादी अनुदान योजना में अधिकतम 2 पुत्रियों की शादी के के लिये प्रत्येक को 20000 रूपये प्रदान
किये जाते है. 2 शादी = 40000 रूपये.

 शादी अनुदान योजना के लिए कौन apply कर सकता है?

इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार- SC/ST, OBC, BPL और माइनॉरिटी ले सकते हैं.

विवाह अनुदान योजना में apply करने के लिये लड़का तथा लड़की की आयु कितनी
होनी चाहए?

योजना का लाभ लेने के लिये लड़की की आयु कम से कम 18 वर्ष और लड़के की
आयु कम से कम 21 वर्ष होनी आवश्यक है.

शादी अनुदान योजना में किस किस को आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही है?

जो लोग वृधावस्था पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, समजवादी पेंशन के लाभार्थी है उनको
आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही है.

विवाह हेतु अनुदान के लिये आवेदक की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?

 ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालो की 46080 और शहरी क्षेत्र में रहने वाले आवेदक की वार्षिक आय 5646
रूपये से अधिक नही होनी चाहिए.

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जनाकारी के लिए आप हमारे youtube videos भी देख सकते ही video देखने के लिए नीचे दिए गये youtube आइकॉन पर क्लिक करे 

sarkaridna Youtube