हैल्लो दोस्त मै पिंकी कश्यप आप को बताने वाली हूँ की 60 साला क्या होता है 60 साला क्या है
और इसके लाभ से वृद्धाओ को मिलेगा खर्चे के लिए पैसे और उसके लाभ जरुर बतायेगे
जो है आप के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है
यह भी पढ़े प्रधानमंत्री उज्जवल योजना क्या है और उसकी पूरी जानकारी क्या है जरुर पढ़े
60 साला क्या है
इस योजना हम आपको बताने वाले की 60 क्या है 60 साला पेंसन को वृद्धावस्था पेंशन योजना के
नाम से जाना जाता है राज्य, दोनों सरकारें मिलकर योगदान करती है.
इस हिसाब से देश के हर राज्य में वृद्धावस्था पेंशन योजना की रकम अलग-अलग होती है.
केंद्र सरकार ने देश में वरिष्ठ नागरिकों को जीवन यापन में मदद करने के लिहाज से हर महीने एक तय रकम
देने के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना है
यह भी पढ़े UP की सरकार दे रही है विधवा पेंसन बुजर्खो को काफी राहत जरुर देखे
कैसे प सकते है वृद्धावस्था पेंशन के लाभ
इस वृद्धावस्था पेंशन में आप को काफी लाभ प्राप्त होगा वृद्धावस्था पेंशन योजना के आवेदक को गरीबी रेखा से
नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से संबंधित होना चाहिए.how to apply old age pension online अगर
आप के घर में कोई 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के कोई बुजुर्ग हैं तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
यह भी पढ़े ऑनलाइन वृद्धावस्था पेंशन सूची में अपना नाम कैसे देखे
60 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन भले ही परिवार के नहीं हों, वृद्धावस्था पेंशन की पूरी राशि
राज्य सरकार से पा सकते हैं.वृद्धावस्था पेंशन के रूप में सीनियर सिटीजन को 1000 रुपये महीने से
अधिक की रकम मिलती है
और लेकिन वह भी गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहा हो, तब भी इस योजना का लाभ आवेदक को मिलेगा.
हर महीने 300-1000 रुपये की दर से पेंशन का लाभ दिया जाता है.
वृद्धावस्था पेंशन कैसे करे ऑनलाइन
आप को सबसे जान सुविधा केंद्र जा कर आप ऑनलाइन करा सकते है या तो इस
वेबसाइट http://pensions.samagra.gov.in/ignoapdetails.aspx पर आप ऑनलाइन कर सकते हो
80 साल या इससे अधिक उम्र के वृद्धों को प्रतिमाह 500 रुपये की दर से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के
रूप में राशि प्रदान की जाती है.
इस योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ करीब 35 से 36 लाख ऐसे बुजुर्गों को मिलेगा
जो अब तक किसी योजना के तहत पेंशन नहीं पाते हैं।
आप को सबसे पहले इस वेबसाइट http://sspy-up.gov.in/index.aspx पर क्लिक करना होगा उसके बाद
आप को वृद्धावस्था पेंशन का एक बिकल्प मिलेगा उस विकल्प पर क्लिक करे फिर उसके बाद आप का नया
पेज खुल जायेगा आप को विकल्प मिले आप को एक चुन लेना है जिसपर लिखा होगा New Entry
फॉर्म पर क्लिक करे उसके बाद New Entry Form’ पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलकर आपके सामने आ जाएगा।
उस फॉर्म में जो डिटेल मांगी जाए उसे पूरी तरह भर दें और फिर फार्म के निचे दिये गये Save कर ले
आवेदन करने वाले व्यक्ति को सभी दस्तावेज के साथ आधार नंबर भी देना होगा। जिन लोगों के पास मोबाइल फोन हैं,
उन्हें आवेदन और फॉर्म की स्थिति समेत पेंशन से जुड़ी जानकारियां एसएमएस के माध्यम से दी जाएंगी।
60 साला में कौन कौन से कागजात लगते है
- आधार कार्ड होना जरुरी है
- आय प्रमाण पत्र होना चाहिए
3.बैंक पासबुक होना चाहिए
4.पहचान पत्र भी होना आवश्यक है
5.जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है
6.आवेदक का फोटो होना अति आवश्यक है
यह भी पढ़े जीवन बीमा क्या है और इसके फायदा क्या है जरुर देखे
वृद्धावस्था पेंशन योजना 2019,how to apply old age pension online 2019,how to apply old age pension,how to apply old age pension in delhi,how to apply old age pension in haryana,how to apply old age pension in bihar,how to apply old age pension online,how to apply old age pension scheme in delhi,pradhan mantri awas yojana,vridha pension yojana,वृद्धावस्था पेंशन,pension,old age pension,pension scheme,state pension,vishal online classes