Kanya Sumangala Yojana – यूपी कन्या सुमंगला योजना 2020
यूपी कन्या सुमंगला योजना | Apply Online, Application Form |Kanya Sumangala Yojana | UP Kanya Sumangala...
चरित्र प्रमाण पत्र क्या है?What is Character Certificate
चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनाएं पुलिस वेरिफिकेशन एक सरकारी दस्तावेज होता है जो
की यहा प्रमाणित करता...
New list of Ayushman Bharat Scheme 2020 released
नमस्कार दोस्तों. केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लिस्ट को ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया है. देश के जिन...
नमस्कार दोस्तों. चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Xiaomi ने भारत में अपना Mi इलेक्ट्रिक टूथब्रश भारत
में लांच कर दिया है. यह टूथब्रश स्पेशल क्राउडफंडिंग...
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है.लॉकडाउन होने पर आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर दूसरी सभी सेवा पर रोक लगा दी जाती हैआपको बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि मंगलवार रात 12 बजे से संपूर्ण देश को लॉक डाउन कर दिया जाएगा। मात्र लॉक डाउन ही एक ऐसा रास्ता है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है।
दोस्तों लॉकडाउन एक आपदा व्यवस्था है जो किसी आपदा या एपिडेमिक स्थिति के वक्त सरकारी तौर पर लागू की जाती है । लॉक डाउन में उस क्षेत्र के लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती है ।
उन्हे सिर्फ दवा और अनाज जैसी जरूरी चीजों के लिए ही बाहर आने की इजाजत मिलती है । इस दौरान वे बैंक से पैसे निकालने भी जा सकते हैं ।
राजस्थान के इतिहास में पहली बार लॉक डाउन हुआ है । दुनिया में सबसे पहला लॉक डाउन अमेरिका में 9/ 11 हमले के बाद किया गया था । यह एक एमरजेंसी व्यवस्था है ।
सीधे शब्दों में लॉकडाउन’ का अर्थ है तालाबंदी. जिस तरह किसी संस्थान या फैक्ट्री को बंद किया जाता है और वहां तालाबंदी हो जाती है उसी तरह लॉक डाउन का अर्थ है कि आप अनावश्यक कार्य के लिए सड़कों पर ना निकलें।
किसी तरह की परेशानी हो तो लोग संबंधित पुलिस थाने,जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक अथवा अन्य उच्च अधिकारी को फोन कर सकते हैं ।
लॉक डाउन 15 तारीख को खुल सकता है क्या ?
दोस्तों देश में 21 दिन का लॉक डाउन 15 तारीख को ख़त्म होने वाला है जिसके चलते एक बहुत बड़ा ये सवाल कि क्या पूरे देश में एक साथ लॉक डाउन खत्म होगा या कुछ ही राज्यों में खत्म होगा या फिर लॉक डाउन को कुछ और दिन के लिए आगे बढाया जायेगा तो दोस्तों हम जानते है किन-किन राज्यों में लॉक डाउन खुलने के असार है
कोरोना महामारी से निपटन के लिये सरकार ने हर संभव प्रयास किये हैं। इसके तहत देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लॉक डाउन खुलने के बाद की स्थिति की समीक्षा कर रही है। इस सिलसिले में राज्य के मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के सभी सांसदों व विधायकों से बात की
क्या 15 तारीख को खुल सकता है लॉक डाउन
दोस्तों किन-किन राज्यों में लॉक डाउन खुल सकता है ये सवाल आज कल हर एक व्यक्ति दिमाग में चल
रहा है क्या 15 तारीख को सपूर्ण लॉक डाउन को हटाया जा सकता है तो हम जानते है की देश के किन
राज्यों में से लॉक डाउन हटाया जा सकता है दोस्तों सरकार उन इलाकों को खोलने की बात सोच रहे
है जिन इलाकों से कम और 14 के बाद कोई नया केस नही पाए जाते है तो उन इलाकों में लॉक डाउन
से फ्री किया जा सकता है
लॉक डाउन इनमे से कुछ राज्यों में 15 को खुल सकता है
1. Andhra Pradesh: Prakasam, Vijaywada, Vizag ♥
2. Chandigarh: Chandigarh
3. Chhattisgarh: Raipur
4. Delhi: Central, East Delhi, North Delhi, North West Delhi, North East Delhi, South Delhi, West Delhi ♥
किसी तरह के खतरे से इंसान और किसी इलाके को बचाने के लिए लॉकडाउन किया जाता है।
जैसे कोरोना के संक्रमण को लेकर कई देशों में किया गया है। कोरोनावायरस का संक्रमण
एक-दूसरे इंसान में न हो इसके लिए जरूरी है कि लोग घरों से बाहर कम निकले।
बाहर निकलने की स्थिति में संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। इसलिए कुछ देशों में लॉकडाउन
जैसी स्थिति हो गई है।
किन देशों में है लॉक डाउन?
चीन, डेनमार्क, अल सलवाडोर, फ्रांस, आयरलैंड, इटली, न्यूजीलैंड, पोलैंड और स्पेन में लॉकडाउन जैसी स्थिति है। चूंकि चीन में ही सबसे पहले कोरोनावायरस संक्रमण का मामला सामने आया था, इसलिए सबसे पहले वहां लॉकडाउन किया गया। इटली में मामला गंभीर होने के बाद वहां के प्रधानमंत्री ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया। उसके बाद स्पेन और फ्रांस ने भी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए यही कदम उठाया।
कब-कब हुआ लॉक डाउन?
अमेरिका में 9/11 के आतंकी हमले के बाद वहां तीन दिन का लॉकडाउन किया गया था। दिसंबर 2005 में न्यू साउथ वेल्स पुलिस फोर्स ने दंगा रोकने के लिए लॉकडाउन किया था। * 19 अप्रैल, 2013 को बोस्टन शहर को आतंकियों की खोज के लिए लॉकडाउन कर दिया गया था। * नवंबर 2015 में पैरिस हमले के बाद संदिग्धों को पकड़ने के लिए साल 2015 में ब्रुसेल्स में पूरे शहर को लॉकडाउन किया गया था।
सरकारी आदेश में यह कहा गया है
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है
कि सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय,सभी तरह के वाहन पूरी तरह से बंद रहेंगे ।
डेढ़ दर्जन कार्यालय खोले जाएंगे । इनमें चिकित्सा,चिकित्सा शिक्षा,गृह, वित्त, कार्मिक,
जिला प्रशासन,बिजली, पानी, परिवहन, स्वायत्तशासन,खाघ,आपदा प्रबंधन,पंचायती
राज,सूचना एवं जनसंपर्क,आईटी,सामान्य प्रशासन,मोटर गैराज और विधि शामिल है ।
इस दौरान सरकारी कार्यालय में आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा ।
ये सभी सेवाएँ रहेंगी बंद
1.सभी नागरिक आपातकालीन स्थिति को छोड़कर अपने घरों में बंद रहेंगे।
2.सार्वजनिक परिवहन आपातकालीन व जरूरी सेवाओं को छोड़कर पूरी तरह बंद रहेगा।
3.सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, दुकानें, शैक्षणिक संस्थान, निजी प्रतिष्ठान, रेस्टोरेंट, होटल आदि बंद रहेंगे।
4.विदेश से आने वाले नागरिकों की निगरानी की जाएगी। उन्हें होम कोरनटाइन में रखना होगा।
5.सोशल डिस्टेंसिंग गाइड लाइन का करें पालन।
6.टैक्सी, आटो-रिक्शा के संचालन समेत किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी।
7.सभी दुकानें, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, कार्यालय व कारखाने, कार्यशालाएं व गोदाम बंद रहेंगे।
8.सार्वजनिक स्थल पर पांच से ज्यादा लोग जुटने पर धारा-144 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
क्या क्या खुला रहेगा लॉकडाउन में
1.दवा की दुकानें, किराने का सामान, होमडिलीवरी का ई-कामर्स।
2.दैनिक वस्तुओं की आपूर्ति।
3.स्वास्थ्य सेवाएं।
4.समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया।
5.अस्पताल, हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टर्मिनलों, खाद्य एवं आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले 6.मालवाहक के सभी प्रकार के परिवहन पर छूट होगी।
7.बिजली पानी से संबंधित कार्यालय एवं बिलिंग सेंटर।
8.अग्नि नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन सेवाएं।
9.ताजे फल एवं सब्जियों की आपूर्ति एवं पेय पदार्थों की आपूर्ति।
10.पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति खुली रहेंगी।
11.खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी इकाइयां खुली रहेंगी।
12.पेट्रोल पंप व सीएनजी पंप खुलें रहेंगे।
13.दूध एवं डेयरी प्लांट, स्वास्थ्य उपकरण से जुड़ी निर्माण इकाइयां।
14.बैंक एवं एटीएम, बीमा कंपनियां, दूरसंचार सेवा प्रदाता एवं अन्य संचार सेवाएं।
15.पोस्ट आफिस, गेहूं व चावल से जुड़ा आवागमन पर।
16.आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं से जुड़ी सेवाएं व संबंधित कार्य।
फैक्ट्री मालिको को मजदूरों को वेतन सहित अवकाश देने के निर्देश दिए गए हैं ।
ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे Youtube Video देख सकते है विडियो देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर क्लिक करे
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना PMEGP क्या है
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (PMEGP) PM EMPLOYMENT GENRATION
PROGRAMME योजना के तहत देश के सभी युवाओं को...