Google देगा Google Shorts से TikTok को टक्कर जल्द यूजर कर सकेंगे यूज़

TikTok की लोकप्रियता को देखते हुए अब YouTube भी ‘Shorts’ एप को लाने की तैयारी कर रही है।
यूट्यूब शॉर्ट्स का अगर कम्पैरिजन टिकटॉक से किया जाए तो यूट्यूब की नई एप में लाइसेंसी वीडियो,
ऑडियो और म्यूजिक से जुड़ा काफी कंटैंट होगा। ऐसे में क्रिएटर्स को अपनी वीडियो तैयार करने के
लिए लाखों अलग-अलग तरह के म्यूजिक का ऑप्शन मिल जाएगा
यूट्यूब की इस नई एप में यूजर्स छोटी वीडियो तैयार कर उसे अपलोड कर पाएंगे।

TikTok को एक घरेलू नाम बना दिया है। कुछ ऐसा करके ही TikTok ने पिछले एक या दो सालों में दुनिया भर
में एक बड़ा नाम कमा लिया है। YouTube 2020 के अंत तक इस फीचर को रोल आउट करना चाहता है।

Shorts YouTube ऐप

Shorts एक अलग ऐप नहीं होगा। इसके बजाय, Shorts YouTube ऐप के भीतर ही एक फीचर
होने वाला है।
Shorts फ़ीचर कथित तौर पर Google के स्वामित्व वाले सभी लाइसेंस प्राप्त संगीत का लाभ
उठाएगा।
इसके साथ उन गीतों को वीडियो के भीतर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो यूट्यूब पर
पहले से ही मौजूद हैं, इस रिपोर्ट में भी कुछ ऐसा ही दावा किया गया है।

TikTok क्या है – What is TikTok?

Tiktok एक social media apps है जो की short mobile video create करके share करने की facility provide करता है| यह एक social media प्लेटफार्म है जहाँ पर आप लोगो से connect हो सकते हैं साथ ही साथ
video चैटिंग के अलावा आप यहाँ पर तरह तरह के video भी create कर सकते हैं|

Use emoji stickers and face filters

दोस्तों इस apps में बहुत से option मौजूद हैं जिनके मदद से आप अपने video और अच्छा बना सकते हैं
मतलब की आप अपने video को बेहतरीन और खुबसूरत बना सकते हैं| Short video में अपना कलाकारी
दिखाना, knowledge share करना, अपने लाइफ के हर पल को खुबसूरत बनाने के लिए अलग अलग प्रकार के animation के साथ video बनाना ही इस apps का mission है जिससे user का हर पल खुबसूरत हो सके|

100+ emoji stickers available for free to take your videos to the next level.Unlock tons of fun face filters and beauty effects in your videos.

TikTok

Tik Tok is one of the most popular social media apps. Among popular
social media apps,Tik Tok has become an excellent choice. In order
to use this program on your PC, you will have to download and install
an Android emulator such as BlueStacks.

Download Tik Tok appes

ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आ  हमारे youtube  videos भी देख सकते है youtube videos देखने के लिए नीचे दिए गये youtube icon पर क्लिक करे 

sarkaridna Youtube
https://www.youtube.com/results?search_query=sarkaridna