नमस्कार दोस्तों आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों आज Instant Messaging app WhatsApp ने फॉरवर्ड
किए गए मैसेज को लेकर नए लिमिट का ऐलान किया है. कंपनी ने कोरोना वायरस को लेकर तेजी से फैल
रहीं गलत जानकारियों को ध्यान में रख कर ये फैसला लिया है.
व्हाट्स एप अगर अपने इस नए फीचर को लागू कर देता है आप एक अकाउंट से किसी मैसेज को
सिर्फ 5 बार फॉरवर्ड कर सकेंगे. अगर आपने किसी एक मैसेज को पांच लोगों को फॉरवर्ड कर
दिया तो उसके बाद उस मैसेज को फॉरवर्ड करने का बटन काम करना बंद कर देगा.
कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में इस बात पर भी जोर दिया है कि वॉट्सऐप पर्सनल यूज के लिए है और
इसे पर्सनल प्लेस के तौर पर ही रखना चाहिए
Whatsaap क्या है
whatsapp एक instant messaging application है यह Android,iOS,और Windows और web वर्शन में उपलब्ध है जिसकी मदद से आप मेसेज, Video Call Voic Call और अपने Files भेज सकते है
Whatsapp एक ऐसा free messaging app है जिसके मदद से कोई भी user अपने दोस्तों या परिवार के लोगो
को मेसेज भेज सकता है Internet के मदद से जिससे आपको किसी को messaging करने के पैसे नही देने
पड़ते अब तो आप message के साथ साथ photos, document,voice messages और video call जैसे बहुत कुछ भी कर सकते है
WhatsApp reportedly stops forwarding message to 5 users
जैसा कि सभी जानते हैं COVID-19 यानी कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया इस वक्त लॉकडाउन से गुज़र रही है, भारत में भी इन दिनों 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है
WhatsApp ने मैसेज फॉरवर्ड करने की लिमिट को तय कर दिया है। यानि अब यूजर्स एक से ज्यादा लोगों को मैसेज फॉरवर्ड नहीं कर पाएंगे। जबकि पहले 5 लोगों को मैसेज फॉरवर्ड करने की सुविधा थी।
वॉट्सऐप ने इस फीचर को ऐसे समय में जारी किया गया है जबकि दुनियाभर में लोग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर फैल रही अफवाहें और फर्जी खबरों को रोकने में लगे हैं।
पहले एक बार में 5 लोगों को ही फॉरवर्ड कर सकते थे मैसेज
WhatsApp ने पहले भी फेक न्यूज के रोकथाम को लेकर उठाए हैं कई कदम
कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से फॉरवर्ड मैसेज में 40 फीसदी बढ़ोतरी का दावा