बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2021

बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना

हैल्लो दोस्त मै पिंकी कश्यप आज आप को बताने वाली हूँ की बिहार मुख्यमंत्री परिवहन योजना है

के बारे में जो इस प्रकार है जिससे आपको वाहन पर सब्सिडी भी मिल जायेगी। इसके लिये आवेदन कैसे

करे जानने के लिये पूरी स्टेप पढ़े।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

इस योजना के तहत आप सबसे ऑफिसियल वेबसाइट http://164.100.37.26/MMGPY/Account/L पर जाकर क्लिक करे

उसके बाद में अपनी वेबसाइट को ओपन करो वेबसाइट को खोलने के बाद प ऑनलाइन apply पर क्लिक करे।

और उसके बाद में

आप अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करेंगे। तब एक नया पेज खुलेगा होगा। आप यहां पर आप अपना यूजर

नेम और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट में लॉगइन कर सकते हैं

यदि आप इस वेबसाइट को पहली बार उपयोग कर रहे हैं तो आप तो आप नीचे दिए गए Register if you don’t

have an account पर क्लीक करके नया अकाउंट बना ले

यह भी पढ़े प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का कैसे उठाये लाभ

उसके बाद आप को एक आप को नया चित्र दिखाई देगा जो होगा इस प्रकार है

और उसके बाद आप को आपका नया अकाउंट बन जाता है तो आप यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करे।

लॉग इन करने के पश्चात आप अपने डैशबोर्ड से बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2021 के लिए

आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है जाने और जाने इसकी योगिता

इसके उपरान्त आप को फॉर्म ओपन होगा जिसमे आप को अपनी  पूरी जानकारी फिल करनी होगी

जो की आवश्यक है और कुछ दस्तावेज की फोटो कॉपी भी उपलोड करनी होती है और पूरा फॉर्म सही सही भरा होना

चाहिए उसके बाद सम्मिटबटन पर क्लिक करके आप अपना आवेदन पत्र सम्मिट करे।

सरकार दे रही है ग्रामीणों को सहायता 

इस योजना में ग्रामीण लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही हैं जो की सरकार काफी मदद कर रही है

ताकि वे अपना खुद का रोजगार अच्छे से शुरू कर पायें.

और साथ ही साथ अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करने में उनकी मदद करें.हतर परिवहन सुविधा

प्रदान हो सके एवं जो लोग नौकरी की तलाश में इस परेशानी बहुत से जूझ रहे हैं

यह भी पढ़े जानिए क्या है आयुष्मान भारत योजना, कैसे मिलेगा

किसी प्रकार की वित्तीय सहायता या अवसर न मिल पाने के कारण बेरोजगार हैं, उन्हें भी इस योजना के माध्यम से

सहायता  मिल रही है.यह भी पढ़े सुकन्या योजना से कन्या को कौन कौन से लाभ प्राप्त होगे जरुर देखे

परिवाहन बीमा के कुछ दस्तावेज जो है बहुत ही आवश्यक 

1.सबसे पहले आप को अपना आधार कार्ड आवश्यक है

2.आय प्रमाण पत्र भी होना चाहिए

3.जाति प्रमाण पत्र भी अनिवार्य है

4.और साथ साथ ड्राइविंग लईसेन्स भी आश्यक है

5.और कोई योग्यता भी होना चाहिए अतिआवश्यक है

pradhan mantri parivahan yojana,प्रधानमंत्री परिवहन योजना,प्रधानमंत्री परिवहन योजना

in hindi,pradhan mantri parivahan yojana in hindi 2021,प्रधानमंत्री परिवहन योजना

in hindi 2021,sarkari yojana