बस एक क्लिक में पाए अपने मोबाइल पर फ्री हेल्लो ट्यून जाने कैसे

Airtel ke wynk app के साथ पाए free caller tune

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अरुन और आज की इस पोस्ट में हम आपको बातयेंगे की आप कैसे
फ्री में हेल्लो ट्यून कैसे अपने मोबाइल नंबर पर लगा सकते है जी हाँ दोस्तों आज हम यही
बातयेंगे की आप अपने मनपसन्द की हेल्लो ट्यून लगा सकते है वो भी एकदम फ्री

Airtel ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए पोस्टपेड और प्रीपेड मोबाइल सब्सक्राइबर्स
के लिए अनलिमिटेड ‘Hello Tunes’ का ऑफर दिया है। एयरटेल के ग्राहक अब फ्री

एयरटेल यूजर्स अब फ्री में सेट कर सकते हैं अनलिमिटेड कॉलर ट्यून्स, ये है पूरा तरीका

में अनलिमिटेड हेल्लो ट्यून्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि Wynk म्यूजिक
एप में मौजूद 4 करोड़ गानों का इस्तेमाल ग्राहक हेल्लो ट्यून्स के लिए कर सकेंगे। खास बात
यह है कि इसके लिए आपको किसी तरह के पैसे नहीं देने हैं, हालांकि हर महीने आपको
इसे रिन्यू जरूर कराना होगा।

how to set free caller tune in airtel wynk

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि इसका फायदा सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा
जिन्होंने कम-से-कम 129 रुपये का प्लान लिया है या फिर इससे ऊपर का प्लान लिया है।
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि हर महीने आपको रिन्यू करना होगा और यदि
आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी यह सेवा बंद कर दी जाएगी। एक और खास बात यह है
कि 30 दिन में आप जितनी बार चाहें ट्यून बदल सकते हैं।

फ्री में कैसे सेट करें हेल्लो ट्यून्स

दोस्तों फ्री में Hello tune set करने के लिए आपको सबसे पहले आपने मोबाइल फ़ोन में Google Play Store से  Wynk Music app  app को download करने के बाद app  में जाने पर आपको Hello Tunes का आइकन दिखेगा जिस पर आपको टैप करना है। इसके बाद अपना पसंदीदा गाना चुनें और उसे hello tunes setपर क्लिक करे और उसे अपनी hello tune set करे

how to set free caller tune in airtel wynk

सबसे पहले Wynk Music app को download करें। यह app  IOS और ऐंड्रॉयड दोनों के लिए उपलब्ध है। App को Download करने के बाद इसे ओपन करने हेलो ट्यून्स आइकन पर टैप करें। इसके बाद एयरटेल यूजर्स आसानी से अपने पसंदीदा गाने को सर्च करके इसे सिलेक्ट कर सकेंगे।जो लोग विंक ऐप से अनजान हैं उन्हें बता दें कि इस ऐप के जरिए हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, तमिल, मराठी, गुजराती, भोजपुरी और राजस्थानी समेत 15 भाषाओं में गाने सुनने की सुविधा मिलती है।

how to set free caller tune in airtel wynk

कंपनी ने कहा है कि एयरटेल थैंक्स रिवॉर्ड के तहत कस्टमर्स हैलो ट्यून फ्री में ही ऐक्टिवेट कर सकते हैं
जी हां, इसका मतलब साफ है कि आपको हैलो ट्यून लगाने के लिए कंपनी को कोई चार्ज नहीं देना होगा
कंपनी के कस्टमर ट्यून को Wynk Music app के जरिए सेट कर सकते हैं।

how to set free caller tune in airtel wynk

इसके लिए सबसे पहले आपको Wynk Music app डाउनलोड करना होगा. यह iOS
और Android दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है एप डाउनलोड करने के बाद हैले ट्यून पर क्लिक करें.
हैलो ट्यून उपर दाईं तरफ होगा इसके बाद एयरटेल के ग्राहक अपने पसंदीदा गाने खोज सकते हैं और
हैलो ट्यून का चयन कर सकते हैं

======================================================

दोस्तों आप को हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे जरुर बातये और अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके जरुर बातये और लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे