Goldan card kya hai गोल्डन कार्ड निशुल्क कार्ड कैसे बनवाये  है आसान तरीका

हैल्लो दोस्त मै पिंकी कश्यप आज आप को बताने वाली हूँ की गोल्डन कार्ड कैसे बनवा सकते है

Ayushman card and goldan card kaese  या सकता है

आयुष्मान भारत मै अपना नाम कैसे चेक करे 

सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in/search/login  

पर जाकर अपना फोन नंबर डाले और उसके बाद केप्चर कोड डाले फिर उसे सम्मिट करे उसके बाद

आप को पता चल जायेगा की आप नाम सूची में है या नही अधिक जांनकारी के लिए

यंहा पर क्लिक करे आयुष्मान भारत में रोगों के लिए वरदान जान लो क्या है

गोल्डन कार्ड कैसे बनाये 

गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आप को किसी नजदीकी csc सेंटर जाकर आप को बनवाना होगा

और साथ साथ आप आपने गाँव में पता कर सकते की आशा बहु कोई PM लेटर मिला है

तो वही लेटर CSC सेंटर को ले जाये उसी से आप गोल्डन बनवा सकते है Goldan card kya haiनाम होने पर

उसका कार्ड बन जाएगा।

और अगर एक परिवार में पांच व्यक्ति हैं तो सभी के अलग-अलग कार्ड बनेंगे। ऐसा नहीं है

कि एक ही कार्ड से पूरे परिवार का काम चल जाएगा। एक कार्ड पर एक व्यक्ति इलाज हो सकता है

यह भी पढ़े आयुष्मान योजना के रोगों की सूची

आयुष्मान भारत निशुल्क कार्ड कैसे बनवाये 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना को लांच कर दिया गया। इस योजना

में नरेंद्र मोदी ने गरीबो की सहायता की है

निशुल्क कार्ड बनवाने के आप किसी सरकारी अस्पतालों में जाकर बनवाना होगा ayushmaanbharat,ayushmaan

bharat yojnaसीएसई के अलावा कार्ड अस्पतालों में भी बनेंगे। अस्पताल में कार्ड मुफ्त में बनेगा

लोग बीमार होने पर ही अस्पताल जाते हैं, इसलिए बीमार होने से पहले कार्ड बनवाना है तो उन्हें सीएससी जाना पड़ेगा

आयुष्मान भारत कार्ड से क्या क्या है लाभ जरुर देखे 

इस योजना में आयुष्मान भारत योजना (ABY) का लाभ लेने के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के

आंकड़ों का इस्तेमाल हुआ है.

PM-JAY का लाभ लेने के लिए परिवार के उम्र की सीमा कोई निश्चित नही है बच्चे से लेकर बड़ो तक इलाज

हो सकता है और भी काफी लोगो की सहायता प्रदान की गयी है

च लाख रुपये तक की हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम से देश की बड़ी आबादी की स्वास्थ्य समस्या दूर करने में मदद

मिल सकती है.

कौन कौन सी बीमारी का इलाज हो सकता है 

आयुष्मान भारत में बहुत सी बीमारी का इलाज होता है किसी बीमारी की स्थिति में सभी मेडिकल जांच/ऑपरेशन/इलाज

आदि PM-JAYके तहत कवर होते हैं डिलीवरी ,फेक्चेर ,एक्सीडेंट ,बुखार कान ,नाक ,पथरी ,साँस ,अपरेशन ,आदि

यह भी पढ़े आयुष्मान भारत में सबसे बड़ा बदलाव देखे जरुर

ayushmaan bharat beneficiary registration start online,https://bis.pmjay.gov.in/generateotp,ayushmaanbharat,ayushmaan bharat yojna,देश की सबसे बड़ी भर्ती आ गयी।सैलरी 15000 प्रति माह,आयुष्मान मित्र भर्ती 2019 ,ayushman bharat yojana digital seva,how to check ayushman bharat yojna eligibility chek official website pmjay