UP Labour card 2021 के अंतर्गत जो व्यक्ति या नागरिक जो किसी भी तरह का रोजगार करता है | तो वह व्यक्ति रोजगार कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है | सरकार ने 2021 में एक बार फिर से लेबर कार्ड का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया है | रोजगार कार्ड के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है | दोस्तों हम आपको आज इस लेख में रोजगार कार्ड का आवेदन कैसे करना है | रोजगार कार्ड के लाभ क्या क्या हैं | कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत होगी इन सभी चीजों के बारे में बताएँगे |
What Is Labour Card; लेबर कार्ड क्या है :
Labour Crad को श्रमिक या रोजगार कार्ड भी कहते हैं | यह कार्ड उन लोगो के लिए होता है जो किसी भी तरह का रोजगार करते हैं |इस कार्ड के माध्यम से कर्मचारियों को सरकार की तरफ से भी मदद मिलती है | जि स व्यक्ति का रोजगार कार्ड होता है | काम करने के दौरान यदि उसकी मृत्यु हो जाती है,तो उसके द्वारा नामित व्यक्ति को 3 लाख तक की मुश्त धनराशी सरकार द्वारा प्रदान की जाती है | यदि काम करने वाले व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है, तो उसको 50 हजार तक की धनराशी प्रदान की जाती है |रोजगार कार्ड मजदूरो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है |
श्रमिक कार्ड के लिए पात्रता और दस्तावेज ; Elegbility and Documets of Labour Card:
- रोजगार कार्ड के लिए व्यक्ति की उम्र 16-60 वर्ष की होनी चाहिए |
- आवेदक द्वारा निर्माण श्रमिक के रूप में कमसे कम 90 दी कार्य पूर्ण किया गया हो |
दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- रोजगार सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो
यह भी पढ़े – Adhaar Update 2021: बिना मोबाइल के आधार कार्ड सुधारे
Online Process Of Regestraition of Labour Card :रोजगार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया :
रोजगार कार्ड को हम कई तरह से आवेदन कर सकते हैं |आवेदन की कई तरीके हैं ऑनलाइन तथा ऑफलाइन | यहाँ पर हम आपको सभी तरीको के बारे में जानकारी देंगें| यदि आप श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करना चाहता हैं; तो आप CSC सेण्टर पर जाकर भी करा सकते है| लेकिन इससे पहले आप अपने यहाँ के पंचायत के जो भी प्रधान हैं उनसे बात करलें या फिर अपने ब्लाक पर जाकर इसकी जानकारी लेलें | इसके बाद ही आप CSC सेण्टर पर जाकर रोजगार कार्ड का रजिस्ट्रेशन कराएं | CSC के माध्यम से आप कैसे श्रमिक कार्ड का आवेदन करेंगे इसकी बारे में बात करेंगे |
CSC रजिस्ट्रेशन –
- सबसे पहले आपको CSC पोर्टल को ओपन करना है |
- सर्च बॉक्स में Labour Registraition search करना है |
- इसके बाद आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर अलग अलग राज्यों के कार्ड रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन खुल जाएंगे |
- इसमें से आपको जिस राज्य का लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करना है उसको सेलेक्ट करें |
- किसी एक राज्य पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा |
- इस पेज पर आपसे आवेदक का आधार वेरिफिकेशन करना होगा, जिसमें आपको आधार नंबर और नाम लिखना होगा |
यह भी पढ़ें- Kisano को मुफ्त Kisan Credit Card:PM किसान क्रेडिट कार्ड
- अब वेरीफाई आधार पर क्लीक करें |
- आधार वेरीफाई होते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा |
- इस फॉर्म में मांगी गयी सभी डिटेल्स को जैसे नाम, आवेदन दिनांक,जिला आदि को सही सही भरना है|
- अगले क्रम में आपको यह बताना है की आपने पहले इसके लिए आवेदन किया है या नही |
- लाइसेंस नंबर तथा कार्य का विवरण आदि को भरना है |
- अगले क्रम में आपको आवेदक की बैंक डिटेल भरनी है |
- तत्पश्चात नॉमिनी डिटेल को भरें |
- साड़ी डिटेल भरने के बाद जरूरी दस्तावेज जैसे पासबुक फोटो आधार को अपलोड करें और सबमिट करें |
- इस तरह आपका रोजगार कार्ड का आवेदन हो जाएगा |
Direct Registraition –
- खुद से रोजगार कार्ड के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले लेबर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करके भी साईट पर जा सकते हैं |
- होम पेज ओपन होगा | यहाँ आपको स्क्रीन की दायीं तरफ Building and Other Construction Workers पर क्लीक करना है |
- नया पेज खुलेगा इस पेज आपको श्रम पंजीयन का आवेदन पर क्लिक करना है |
- नया पेज ओपन होगा इसमें आपको डिटेल भरनी है; जैसे आधार नंबर,जिला,मंडल और मोबाइल नंबर आदि और आवेदन संसोधन पर क्लीक करें |
- अब आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड आया होगा जिसको नीचे बॉक्स में लिखना है और प्रमाणित करें पर क्लीक करना है |
- अब आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा इसमें मांगी गयी सारी जानकारी को सही सही भरें|
- जैसे नाम,पता, बैंक डिटेल, नॉमिनी डिटेल, लाइसेंस नंबर आदि |
- जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें तथा सबमिट के आप्शन पर क्लीक करें |
- तीन से चार दिनों में आपका कार्ड का आवेदन अधिकारी द्वारा प्रमाणित कर दिया जाएगा |
आवेदन की स्थित की जांच ऐसे करें :
इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | यहाँ पर आपको होम पेज पर स्क्रीन की दायीं तरफ Building and Other Construction Workers पर क्लीक करना है | और मेनू बार में योजनाएँ के अंतर्गत आवेदन की स्थित पर क्लीक करना है | यहाँ आप आवेदन संख्या लिखकर आवेदन की स्थित की जाँच कर सकते है|
रोजगार कार्ड हेतु निर्माण कार्य लिस्ट 2021:
- राज मिश्त्री
- लोहार
- प्लंबरिंग
- सड़क, पुल तथा बाढ़ निर्माण करने वाले
- सुरंग निर्माण
- टाइल्स बनाना
- पुताई
- इलेक्ट्रिक वर्क
- पत्थर तोडना
- चट्टान तोड़ने का कार्य
- बिल्डिंग का कार्य
- कुवां खोदना
- रोलर चलाने वाले
- बड़े यांत्रिक कार्य
- अग्निशामक यन्त्र निर्माण का कार्य
- सीमेंट या कंकर ढोने का कार्य
- बाढ़ प्रबन्धन
इत्यादि उपर्युक्त कार्यों जैसे और कई सारे कार्यो को करने वाले सभी लोग रोजगार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं |